Prashant paras

Prashant paras

Advocate by profession writer by passion. inst id-prashantparas2

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

सूरज के सब किरदारों से मिलकर के मैं जुगनू से हाथ मिलाना भूल गया । ©Prashant paras

#findyourself  सूरज के सब किरदारों से मिलकर के
मैं जुगनू से हाथ मिलाना भूल गया ।

©Prashant paras

दरिया से मैं ख़ुश्क जवानी मांग रहा हूँ यानी कि मैं रेत से पानी मांग रहा हूँ । ला, मेरे कांधे पर अपना सर रख दे नए सिरे से चीज पुरानी मांग रहा हूँ । ©Prashant paras

#findyourself  दरिया से मैं ख़ुश्क जवानी मांग रहा हूँ
यानी कि  मैं रेत से पानी मांग रहा हूँ ।

ला, मेरे कांधे पर  अपना  सर रख दे
नए सिरे से चीज पुरानी मांग रहा हूँ ।

©Prashant paras

57 View

कुछ ऐसे दर्द मेरे हिस्से में आये हैं जो साथ आ सकते थे किस्से में आये हैं मेरी उदासी देखकर हैरत न यूं जता ये जख्म तेरे ही दिए विरसे में आये हैं तुमको इक दिन सामने से देख क्या लिया ऐसे हुए मदहोश अब फुर्सत में आये हैं एक अरसे बाद माँ का आँचल हुआ नसीब ऐसा लगा मानो कि हम जन्नत में आये हैं मिलकर खुदा से एक दिन पूछूंगा ये सवाल क्या बस मजीद लोग तेरे पास आये हैं ।। ©Prashant paras

#sheroshayari #poetryshala #ghazal  कुछ  ऐसे  दर्द  मेरे  हिस्से  में आये हैं
जो साथ आ सकते थे किस्से में आये हैं

मेरी  उदासी  देखकर हैरत न यूं जता
ये जख्म तेरे ही दिए विरसे में आये हैं

तुमको इक दिन सामने से देख क्या लिया
ऐसे हुए मदहोश अब फुर्सत में आये हैं

एक अरसे बाद माँ का आँचल हुआ नसीब
ऐसा लगा मानो कि हम जन्नत में आये हैं

मिलकर खुदा से एक दिन पूछूंगा ये सवाल
क्या बस मजीद लोग तेरे पास आये हैं ।।

©Prashant paras

157 View

हर दर्द छुपाकर रो जाना मुश्किल है आसां हो जाना। हर शख़्स यहां पर मुर्दा है आवाज़ उठाई तो जाना। ख़ुद को हमने हल्कान किया तब जाकर उसने पहचाना। ©Prashant paras

#farmersprotest #protestpoetry #shayarana  हर दर्द  छुपाकर रो जाना
मुश्किल है आसां हो जाना।

हर शख़्स यहां पर मुर्दा है
आवाज़  उठाई  तो  जाना।

ख़ुद को हमने हल्कान किया
तब  जाकर  उसने  पहचाना।

©Prashant paras
Trending Topic