Mann Lothiya☺️

Mann Lothiya☺️ Lives in Nagaur, Rajasthan, India

DM For Suggestions whatsApp- 7023527360 Poetry And Writing Lover😍😘

  • Latest
  • Popular
  • Video
#love_shayari #together #mohabat #HumTum #pyaar  White साथ ये तेरे मेरा
एक रेशम की डोरी सा,
बांधे तुझको और मुझको
एक दूसरे में इक सा,
दूरियां नहीं है दरमियान हमारे
है अलग ही एक इश्क सा,
प्यार यूंही बना रहे दोनो में
रांझा और हीर सा!!

©Mann Lothiya☺️

बेरूखे से चेहरे को मखोली से हँसाया जा रहा हैं गिरते हुवे अश्कों को हंसी का बहाना बनाया जा रहा हैं, ज़िन्दगी को वीरान हुवे एक अरसा हो चला लबों पे मुस्कान लिए फिर भी जिये जा रहा हैं ।। ©Mann Lothiya☺️

#quaotes #Quotes #alone  बेरूखे से चेहरे को मखोली से हँसाया जा रहा हैं
गिरते हुवे अश्कों को हंसी का बहाना बनाया जा रहा हैं,
ज़िन्दगी को वीरान हुवे एक अरसा हो चला
लबों पे मुस्कान लिए फिर भी जिये जा रहा हैं ।।

©Mann Lothiya☺️

मोहब्बत के दिन मोहब्बत अपनी वो निभा गए मां भारती के लिए जान अपनी वो लुटा गए, मोहब्बत करना तो कोई हमारे वीर सपूतों से सीखें न्योछावर कर प्राण, जो मिसाल अपनी वो बना गए, उस दिन माँ भारती भी चैन से ना सोई होगी देख ये कि, शहीद की माँ कितनी रोई होगी, भूल न जाना उन शहीदों की कुर्बानी को शहीद हुवे हैं जो इस देश को बचाने को, नमन करते हैं उन्हें, वादा जो अपना निभा गए सच्चे प्रेम की परिभाषा इस जगत को जो सीखा गए!! ©Mann Lothiya☺️

#PulwamaAttack #Quotes  मोहब्बत के दिन मोहब्बत अपनी वो निभा गए
मां भारती के लिए जान अपनी वो लुटा गए,

मोहब्बत करना तो कोई हमारे वीर सपूतों से सीखें
न्योछावर कर प्राण, जो मिसाल अपनी वो बना गए,

उस दिन माँ भारती भी चैन से ना सोई होगी
देख ये कि, शहीद की माँ कितनी रोई होगी,

भूल न जाना उन शहीदों की कुर्बानी को
शहीद हुवे हैं जो इस देश को बचाने को,

नमन करते हैं उन्हें, वादा जो अपना निभा गए
सच्चे प्रेम की परिभाषा इस जगत को जो सीखा गए!!

©Mann Lothiya☺️
#pulwama_attack #patriotic #Pulwama #Quotes #shahid  मोहब्बत के दिन, मोहब्बत अपनी वो निभा गए
मां भारती के लिए जान अपनी वो लुटा गए,

मोहब्बत करना तो कोई हमारे वीर सपूतों से सीखें
न्योछावर कर प्राण, जो मिसाल अपनी बना गए,

उस दिन माँ भारती भी चैन से ना सोई होगी
देख ये कि, शहीद की माँ कितनी रोई होगी,

भूल न जाना उन शहीदों की कुर्बानी को
शहीद हुवे हैं जो इस देश को बचाने को,

नमन करते हैं उन्हें, वादा जो अपना निभा गए
सच्चे प्रेम की परिभाषा इस जगत को जो सीखा गए!!

©Mann Lothiya☺️

#रक्षाबंधन_स्पेशल । तेरा लड़ना मुझसे हैं तेरा झगड़ना भी मुझसे हैं, तेरा रूठना मुझसे हैं तो मनाना भी मुझसे हैं । रिश्ता ऐसा खास हमारा कि.. तेरा रोना भी मुझसे हैं तो हँसना भी मुझसे हैं, तेरी बातों का कहना मुझसे से हैं तो अपनी बातें मनवाना भी मुझसे ही हैं । तेरा हक मुझसे हैं तो अपना हक जताना भी मुझसे ही हैं । तू जैसी भी हैं बहना.. हमेशा हँसती रहना, क्योंकि इस भाई की मुस्कान हैं तू.. ओर मेरी ये जान तुझसे ही हैं !! ©Mann Lothiya☺️

#रक्षाबंधन_स्पेशल #RakshaBandhan2021 #Quotes  #रक्षाबंधन_स्पेशल ।

तेरा लड़ना मुझसे हैं
तेरा झगड़ना भी मुझसे हैं,
तेरा रूठना मुझसे हैं
तो मनाना भी मुझसे हैं । 
रिश्ता ऐसा खास हमारा कि..
तेरा रोना भी मुझसे हैं
तो हँसना भी मुझसे हैं,
तेरी बातों का कहना मुझसे से हैं
तो अपनी बातें मनवाना भी मुझसे ही हैं । 
तेरा हक मुझसे हैं
तो अपना हक जताना भी मुझसे ही हैं । 
तू जैसी भी हैं बहना..
हमेशा हँसती रहना,
क्योंकि इस भाई की मुस्कान हैं तू..
ओर मेरी ये जान तुझसे ही हैं !!

©Mann Lothiya☺️

हादसा बन के कोई ख्वाब बिखर जाए तो क्या वक्त जज्बात को तब्दील नहीं कर सकता, भले ही तू मेरे पास न सही पर... दूर जाने से एहसास नहीं मर सकता, यह मोहब्बत है दिलों का रिश्ता... यह मोहब्बत है दिलों का रिश्ता, तू किसी और की रातों का हंसी चांद सही मेरे हर रंग में शामिल तू है, तुझसे रोशन है मेरे ख्वाब , मेरी उम्मीदें तू चाहे किसी भी राह से गुजरे , मेरी मंजिल तू है!! #Gopi_Pikuu_Prajapat.💓 ©Mann Lothiya☺️

#Gopi_Pikuu_Prajapat #feellove  हादसा बन के कोई ख्वाब बिखर जाए तो क्या 

वक्त जज्बात को तब्दील नहीं कर सकता, 

भले ही तू मेरे पास न सही पर...

दूर जाने से एहसास नहीं मर सकता,

 यह मोहब्बत है दिलों का रिश्ता...
यह मोहब्बत है दिलों का रिश्ता,

 तू किसी और की रातों का हंसी चांद सही

 मेरे हर रंग में शामिल तू है,

 तुझसे रोशन है मेरे  ख्वाब , मेरी उम्मीदें

 तू चाहे किसी भी राह से गुजरे , मेरी मंजिल तू है!!

#Gopi_Pikuu_Prajapat.💓

©Mann Lothiya☺️

#feellove

15 Love

Trending Topic