Dadhich Praveen Sharma

Dadhich Praveen Sharma

https://youtu.be/WbmhFDGMt1A

  • Latest
  • Popular
  • Video

✍भारत और भारतीय✍ मैं भारत हूँ, मैं सबका हूँ। मैं भारतीय हूँ, सब मेरे हैं।। मैं भारत हूँ, मैं वीरों का जन्मदाता हूँ। मैं भारतीय हूँ, मैं वीरों की सुनता गाथा हूँ।। मैं भारत हूँ, मैं नारी का रक्षक हूँ। मैं भारतीय हूँ, मैं शक्ति का उपासक हूँ।। मैं भारत हूँ, मैं बहती गंगा धारा हूँ। मैं भारतीय हूँ, मैं उस माँ गंगा में खाता हिलोरा हूँ।। मैं भारत हूँ, मैं साम्प्रदायिकता का पुजारी हूँ। मैं भारतीय हूँ, मैं हर जाति-धर्म का हकदारी हूँ।। मैं भारत हूँ, मैं दधीचि का त्याग हूँ। मैं भारतीय हूँ, मैं त्याग की एक आग हूँ।। मैं भारत हूँ, मैं राणा का स्वाभिमान हूँ। मैं भारतीय हूँ, मैं उसी लहू की संतान हूँ। मैं भारत हूँ, मैं तेरी रग-रग में सम्मिलित हूँ। मैं भारतीय हूँ, मैं तेरे कण-कण में मिश्रित हूँ। दाधीच प्रवीण शर्मा, नागौर, राजस्थान। ©dadhichpraveensharma

#dadhichpraveen #Impureindian #panchdoot #Mission #tribute  ✍भारत और भारतीय✍

मैं भारत हूँ, मैं सबका हूँ।
मैं भारतीय हूँ, सब मेरे हैं।।

मैं भारत हूँ, मैं वीरों का जन्मदाता हूँ।
मैं भारतीय हूँ, मैं वीरों की सुनता गाथा हूँ।।

मैं भारत हूँ, मैं नारी का रक्षक हूँ।
मैं भारतीय हूँ, मैं शक्ति का उपासक हूँ।।

मैं भारत हूँ, मैं बहती गंगा धारा हूँ।
मैं भारतीय हूँ, मैं उस माँ गंगा में खाता हिलोरा हूँ।।

मैं भारत हूँ, मैं साम्प्रदायिकता का पुजारी हूँ।
मैं भारतीय हूँ, मैं हर जाति-धर्म का हकदारी हूँ।।

मैं भारत हूँ, मैं दधीचि का त्याग हूँ।
मैं भारतीय हूँ, मैं त्याग की एक आग हूँ।।

मैं भारत हूँ, मैं राणा का स्वाभिमान हूँ।
मैं भारतीय हूँ, मैं उसी लहू की संतान हूँ।

मैं भारत हूँ, मैं तेरी रग-रग में सम्मिलित हूँ।
मैं भारतीय हूँ, मैं तेरे कण-कण में मिश्रित हूँ।

दाधीच प्रवीण शर्मा,
नागौर, राजस्थान।
©dadhichpraveensharma

✍भारत और भारतीय✍ मैं भारत हूँ, मैं सबका हूँ। मैं भारतीय हूँ, सब मेरे हैं।। मैं भारत हूँ, मैं वीरों का जन्मदाता हूँ। मैं भारतीय हूँ, मैं वीरों की सुनता गाथा हूँ।।

7 Love

✍मन की बात✍ भारत का रहने वाला हूँ मैं, मैं मन की बात कहने वाला हूँ मैं। बहुत सहा इन गद्दारों को, गली-गली फिरते इन आवारों को, धर्म की राजनीति करते इन ठेकेदारों को, अब सबको सबक सिखलाने वाला हूँ मैं। भारत का रहने वाला हूँ मैं, मन की बात कहने वाला हूँ मैं। नारी का अपमान बहुत हुआ अब, देवी पर अत्याचार बहुत हुआ अब, कन्या-भ्रूण का गर्भपात बहुत हुआ अब, नारी शक्ति का गौरव फिर से दिलवाने वाला हूँ मैं, भारत का रहने वाला हूँ मैं, मन की बात कहने वाला हूँ मैं। सड़कों पर कचरा बीनता बचपन नहीं चाहिए, जूठी गिलासें धोता कोई जगन नहीं चाहिए, रोटी को तरसता कोई बालक मन नहीं चाहिए, भारत का भविष्य उज्ज्वल करने वाला हूँ मैं, भारत का रहने वाला हूँ मैं, मन की बात कहने वाला हूँ मैं। मुझको मेरा भारत चाहिए, हर्षित सारा जन-मन चाहिए, विश्वगुरू की वह पहचान चाहिए, इस माँ खोया स्वाभिमान चाहिए, तन-मन सर्वस्व न्योछावर करने वाला हूँ मैं... भारत का रहने वाला हूँ मैं, मन की बात कहने वाला हूँ मैं। दाधीच प्रवीण शर्मा, नागौर, राजस्थान। ©dadhichpraveensharma

#panchdoot_sarthak #dadhichpraveen #Impureindian #panchdoot #tribute  ✍मन की बात✍

भारत का रहने वाला हूँ मैं,
मैं मन की बात कहने वाला हूँ मैं।

बहुत सहा इन गद्दारों को,
गली-गली फिरते इन आवारों को,
धर्म की राजनीति करते इन ठेकेदारों को,
अब सबको सबक सिखलाने वाला हूँ मैं।
भारत का रहने वाला हूँ मैं,
मन की बात कहने वाला हूँ मैं।
 
नारी का अपमान बहुत हुआ अब,
देवी पर अत्याचार बहुत हुआ अब,
कन्या-भ्रूण का गर्भपात बहुत हुआ अब,
नारी शक्ति का गौरव फिर से दिलवाने वाला हूँ मैं,
भारत का रहने वाला हूँ मैं,
मन की बात कहने वाला हूँ मैं।

सड़कों पर कचरा बीनता बचपन नहीं चाहिए,
जूठी गिलासें धोता कोई जगन नहीं चाहिए,
रोटी को तरसता कोई बालक मन नहीं चाहिए,
भारत का भविष्य उज्ज्वल करने वाला हूँ मैं,
भारत का रहने वाला हूँ मैं,
मन की बात कहने वाला हूँ मैं।

मुझको मेरा भारत चाहिए,
हर्षित सारा जन-मन चाहिए,
विश्वगुरू की वह पहचान चाहिए,
इस माँ खोया स्वाभिमान चाहिए,
तन-मन सर्वस्व न्योछावर करने वाला हूँ मैं...
भारत का रहने वाला हूँ मैं,
मन की बात कहने वाला हूँ मैं।

दाधीच प्रवीण शर्मा,
नागौर, राजस्थान।
©dadhichpraveensharma

✍मन की बात✍ भारत का रहने वाला हूँ मैं, मैं मन की बात कहने वाला हूँ मैं। बहुत सहा इन गद्दारों को, गली-गली फिरते इन आवारों को, धर्म की राजनीति करते इन ठेकेदारों को,

6 Love

✍मेरा हिंदुस्तान✍ सबसे महान, मेरा हिंदुस्तान। नतमस्तक इसके आगे पूरा जहान। वीरता का यह शिक्षक, बंधुता का प्रेरक है, शांतिदूत बन खड़ा हमेशा रहता, सर्वधर्म एकता का प्रेषक है। सबसे महान, मेरा हिंदुस्तान। नतमस्तक इसके आगे पूरा जहान। दाधीच प्रवीण शर्मा नागौर, राजस्थान।

#dadhichpraveen #Impureindian #panchdoot #tribute  ✍मेरा हिंदुस्तान✍
सबसे महान, मेरा हिंदुस्तान।
नतमस्तक इसके आगे पूरा जहान।

वीरता का यह शिक्षक,
बंधुता का प्रेरक है,
शांतिदूत बन खड़ा हमेशा रहता, 
सर्वधर्म एकता का प्रेषक है।

सबसे महान, मेरा हिंदुस्तान।
नतमस्तक इसके आगे पूरा जहान।

दाधीच प्रवीण शर्मा
नागौर, राजस्थान।

मेरा हिंदुस्तान... सबसे महान, मेरा हिंदुस्तान। नतमस्तक इसके आगे पूरा जहान। वीरता का यह शिक्षक, बंधुता का प्रेरक है, शांतिदूत बन खड़ा हमेशा रहता, सर्वधर्म एकता का प्रेषक है।

7 Love

✍*धन्य! धन्य! हे वीर!*✍ राष्ट्र का नायक बने तुम... जन मन के प्रेरणादायक बने तुम... धन्य! धन्य!हे वीर! शौर्य से अपने प्रशंसा के लायक बने तुम। भारती के भाल का चंदन बने तुम... हर दिल का वंदन बने तुम... धन्य! धन्य!हे वीर! देशप्रेम का पर्याय 'अभिनंदन' बने तुम। दाधीच प्रवीण शर्मा ©dadhichpraveensharma

#dadhichpraveen #Impureindian #ABHINANDAN #panchdoot #Mission  ✍*धन्य! धन्य! हे वीर!*✍

राष्ट्र का नायक बने तुम...
जन मन के प्रेरणादायक बने तुम...
धन्य! धन्य!हे वीर!
शौर्य से अपने प्रशंसा के लायक बने तुम।
भारती के भाल का चंदन बने तुम...
हर दिल का वंदन बने तुम...
धन्य! धन्य!हे वीर!
देशप्रेम का पर्याय 'अभिनंदन' बने तुम।

दाधीच प्रवीण शर्मा
©dadhichpraveensharma

✍धन्य! धन्य! हे वीर!✍ राष्ट्र का नायक बने तुम... जन मन के प्रेरणादायक बने तुम... धन्य! धन्य!हे वीर! शौर्य से अपने प्रशंसा के लायक बने तुम। भारती के भाल का चंदन बने तुम... हर दिल का वंदन बने तुम...

5 Love

✍हे अभिनंदन✍ हे अभिनंदन! तुमको वंदन, शीश भारती का झुकने न दिया... घिरकर रिपुदल में भी तुमने, रणभेरी को रुकने न दिया...। दहाड़ शेर सी भरी जो तुमने, दूर तलक हमने थी सुनी... माँ के गौरव के बदले तुमने, अपनी खुद की मौत चुनी... हे अभिनंदन! तुमको वंदन... शीश भारती का झुकने न दिया... घिर कर रिपुदल में भी तुमने, रणभेरी को रुकने न दिया...। दाधीच प्रवीण शर्मा

#panchdoot_sarthak #dadhichpraveen #Impureindian #panchdoot #tribute  ✍हे अभिनंदन✍
हे अभिनंदन! तुमको वंदन,
शीश भारती का झुकने न दिया...
घिरकर रिपुदल में भी तुमने,
रणभेरी को रुकने न दिया...।

दहाड़ शेर सी भरी जो तुमने,
दूर तलक हमने थी सुनी...
माँ के गौरव के बदले तुमने,
अपनी खुद की मौत चुनी...
हे अभिनंदन! तुमको वंदन...
शीश भारती का झुकने न दिया...
घिर कर रिपुदल में भी तुमने, 
रणभेरी को रुकने न दिया...।

दाधीच प्रवीण शर्मा

✍हे अभिनंदन✍ हे अभिनंदन! तुमको वंदन, शीश भारती का झुकने न दिया... घिरकर रिपुदल में भी तुमने, रणभेरी को रुकने न दिया...। दहाड़ शेर सी भरी जो तुमने, दूर तलक हमने थी सुनी...

4 Love

✍सुन ले बैरी✍ बहुत हुई शांति वार्ता, सुन ले बैरी अब तो निश्चित रण होगा... बहुत सहा तेरी नापाक हरकतों को, अंजाम इसका अब भीषण होगा। तेरी करतूतों से आँसू सबके छलकते थे, तेरी करतूतों से अपने बहुत बिलखते थे, जाग गया सोया बब्बर शेर इस बार, हर आँसू का यह बदला लेगा... पत्थर से पत्थर टकराया है, निश्चित ही अब घर्षण होगा...। बहुत हुई शांति वार्ता, सुन ले बैरी, अब तो निश्चित रण होगा... ©dadhichpraveensharma

#panchdoot_sarthak #dadhichpraveen #Impureindian #panchdoot #tribute  ✍सुन ले बैरी✍

बहुत हुई शांति वार्ता,
सुन ले बैरी अब तो निश्चित रण होगा...
बहुत सहा तेरी नापाक हरकतों को,
अंजाम इसका अब भीषण होगा।

तेरी करतूतों से आँसू सबके छलकते थे,
तेरी करतूतों से अपने बहुत बिलखते थे,
जाग गया सोया बब्बर शेर इस बार,
हर आँसू का यह बदला लेगा...
पत्थर से पत्थर टकराया है,
निश्चित ही अब घर्षण होगा...।
बहुत हुई शांति वार्ता,
सुन ले बैरी, अब तो निश्चित रण होगा...
©dadhichpraveensharma

✍सुन ले बैरी✍ बहुत हुई शांति वार्ता, सुन ले बैरी अब तो निश्चित रण होगा... बहुत सहा तेरी नापाक हरकतों को, अंजाम इसका अब भीषण होगा। तेरी करतूतों से आँसू सबके छलकते थे,

7 Love

Trending Topic