Vibhu Karn

Vibhu Karn Lives in Patna, Chhattisgarh, India

जब आसमा को देखोगे , जब तकदीरो का सोचोगे , जब हमें खुद से दूर पाओगे , रो रो कर खुद को ही कोसोगे... please follow me for more heart touching lines....

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #bike_wale #patience #mushaira #farmaish #Shayar  White क्या कहते हो कभी मिलने आएगा वो ,
क्या इतनी जल्दी मुझे भूल पाएगा वो ;
ये यूं ही गुजरती शाम-दर-शाम ,
क्या ऐसे ही एक याद बन जाएगा वो ;
हम ऐसे ही इंतज़ार करते रह जायेंगे ,
क्या एक दिन मंजिल तक को उड़ जाएगा वो ;
किसी दिन इत्तेफाकन सामने अगर आ जाए , 
क्या तब भी मुझे पहचान पाएगा वो ;
क्या कहते हो कभी मिलने..... ?

©Vibhu Karn

क्या कहते हो ? #bike_wale #Shayar #Shayari #Love #patience #what #poem #mushaira #farmaish #Kya

144 View

#शायरी #Sad_shayri #Broken #Shayar #Heart #Ajeeb  White किसी को राह चलते तुम यूँ ही पसंद आई थी ,
किसी को देखते ही किसी की जिंदगी मुस्कुराई थी ;
तुम सीख रही थी खाना बनाना किसी के लिए ,
और किसी के हिस्से में बस सूखी रोटियां आई थी ;
मैने खुद को गिरवी रख गुलदस्ते लाए किसी के लिए ,
और तू किसी के लिए इतने सारे गुलाब लाई थी ;
किसी का सिरदर्द तो तूने फू-फू करके ठीक कर दिया ,
जाने क्यों मेरे ज़ख्मों के लिए तू नमक लाई थी ;
तुम करती भी रही कॉफी की तारीफें सब जगह ,
और तुम्हें किसी के हाथों की चाय पसंद आई थी ;

©Vibhu Karn

और फिर मैं भी तीसरा ही बन गया... #Sad_shayri #Shayar #Shayari #Dil #Heart #Broken #Ajeeb #SAD #Life

108 View

#शायरी #Relationship #Sad_Status #BreakUp #Shayar #rishte  White किसी रात कोई सितारा टूटे और गिर जाए , 
या कभी राह चलते तू ही सामने आ जाए ;
एक आवाज आनी है कि रुक के देख लूं , 
मगर ज़मीर ना मानेगा कि तुझे देखा जाए ;
तुम चमकना चाहते थे बस दूसरो के नज़रों में ,
तो क्यों ना तुमको नज़रों से उतारा जाए ;
बुज़ुर्ग कहते भी हैं कि वफ़ा औरत का श्रृंगार है ,
तो क्यों ना तुमको विधवा ही कहा जाए ;
तारिफ़ें तो बहुत ज़्यादा की थी तुमने मेरी ,
तुम्हारे कौन से झूठ को सच माना जाए ;
मुझे अब डर है जिंदगी में चोरों का ,
क्यों अब घर का दरवाजा खुला छोड़ा जाए....

©Vibhu Karn

फिर किसी पर भरोसा क्यों करना अब?? #Sad_Status #Shayar #alone #Shayari #Love #Relationship #rishte #SAD #Love #BreakUp

207 View

#शायरी #RoadTrip #akelapan #Shayar #alone #poem  फिर एक दिन ,
सब चले जाएंगे ,
कुछ नहीं बदलेगा ,
लोग बदल जाएंगे ,
कागजी चेहरों के ,
रंग उतर जाएंगे ,
शिउली फूल सा ,
सब बिखर जाएंगे ,
तुम्हारी खामोशियों का ,
हिस्सा बन जाएंगे ,
तुम्हारी जिंदगी से , 
लोग चले जाएंगे ,
तुम्हे दुनिया में ,
अकेला कर जाएंगे , 
कुछ नहीं बदलेगा ,
लोग बदल जाएंगे ,
समंदर सूख जाएगा ,
किनारे रह जाएंगे ,
रात गुज़र जाएगी ,
सितारे रह जाएंगे ,
जाते हुए लोग ,
आदतन पुकारे जाएंगे ,
हम फिर भी ,
अनदेखे किए जाएंगे , 
फिर यू ही ,
सब चले जाएंगे ,
कुछ नहीं बदलेगा ,
लोग बदल.....

©Vibhu Karn

और फिर एक दिन... #Shayar #Shayari #alone #akelapan #ishq #poem #RoadTrip

90 View

#ValentineDay #hugday  कल को कोई अच्छा लगने लगे तो ,
तुम्हारे सामने बच्चा बन ने लगे तो ,
तुम्हारी हर बात पे ज़ी हुज़ूरी करने लगे तो ,
तुम्हें कोई तुमसे भी अपना कहने लगे तो ,
आधी चाय भी तुमसे बाँटने लगे तो ,
तुम्हें घर वालो से मिलाने लगे तो ,
तो बस एक नज़र देख लेना अपने आस-पास ,
और ता-उम्र रुक जाना ऐसे ही शख्स के पास..

©Vibhu Karn

हूं मैं भी ऐसे ही एक शख्स की तलाश में 😅 #hugday

153 View

#शायरी  एक शक्स आया जिंदगी में और करीब हो गया ,
पास भी रहा वो इतने की मुझे लगा मेरा हो गया ;
मुख़्तलिफ़ हुआ फिर मुझसे मेरे ही साथ रहते हुए ,
कुछ बसंत साथ रहा मेरे फिर और किसी का हो गया...

©Vibhu Karn

एक शक्स आया जिंदगी में और करीब हो गया , पास भी रहा वो इतने की मुझे लगा मेरा हो गया ; मुख़्तलिफ़ हुआ फिर मुझसे मेरे ही साथ रहते हुए , कुछ बसंत साथ रहा मेरे फिर और किसी का हो गया... ©Vibhu Karn

162 View

Trending Topic