संकल्प साग़र

संकल्प साग़र

  • Latest
  • Popular
  • Video

बारिशों का पानी अब पहले की तरह भरता नहीं हैं ! ..........आँख दिखानें पर भी बच्चा आजकल डरता नहीं हैं ! यादें ही ख़ुद दम तोड़ देती है .......कोई किसी की याद में ....अब मरता नहीं हैं ! भरे हुए का पेट लोग ...........और भरते हैं खाली पेट वाले का पेट लेकिन कोई भरता नहीं हैं ! # संकल्प साग़र

 बारिशों का पानी अब
पहले की तरह भरता नहीं हैं !
..........आँख दिखानें पर भी 
बच्चा आजकल डरता नहीं हैं !
यादें ही ख़ुद दम तोड़ देती है 
.......कोई किसी की याद में 
....अब मरता नहीं हैं !
भरे हुए का पेट लोग 
...........और भरते हैं 
खाली पेट वाले का पेट 
लेकिन कोई भरता नहीं हैं !
# संकल्प साग़र

बारिशों का पानी अब पहले की तरह भरता नहीं हैं ! ..........आँख दिखानें पर भी बच्चा आजकल डरता नहीं हैं ! यादें ही ख़ुद दम तोड़ देती है .......कोई किसी की याद में ....अब मरता नहीं हैं ! भरे हुए का पेट लोग ...........और भरते हैं खाली पेट वाले का पेट लेकिन कोई भरता नहीं हैं ! # संकल्प साग़र

9 Love

फ़क़त बातों से इश्क़ करने का अलग ही मज़ा है दिल भी लगा रहता है और चोट भी नहीं लगती ! # संकल्प साग़र

#sgayari  फ़क़त बातों से इश्क़
करने का अलग ही मज़ा है 
दिल भी लगा रहता है 
और चोट भी नहीं लगती !
# संकल्प साग़र

#sgayari

8 Love

हमारे अल्फ़ाज़ उनके दिल पर चोट करते हैं वो हमें हमारी गलती बताने के लिए हमारी हर बात कॉपी में .....नोट करते हैं ! # संकल्प साग़र

 हमारे अल्फ़ाज़ उनके
दिल पर चोट करते हैं 
वो हमें हमारी गलती 
बताने के लिए हमारी 
हर बात कॉपी में 
.....नोट करते हैं !
# संकल्प साग़र

हमारे अल्फ़ाज़ उनके दिल पर चोट करते हैं वो हमें हमारी गलती बताने के लिए हमारी हर बात कॉपी में .....नोट करते हैं ! # संकल्प साग़र

12 Love

अब मैं कहाँ औरों की धड़कनों पर ऐतबार करता हूँ तुमसें तो मुझे पता नहीं लेकिन ये सच है की मैं अब ख़ुद से प्यार करता हूँ ! # संकल्प साग़र

 अब मैं कहाँ औरों की
धड़कनों पर ऐतबार करता हूँ 
तुमसें तो मुझे पता नहीं 
लेकिन ये सच है की 
मैं अब ख़ुद से प्यार करता हूँ !
# संकल्प साग़र

अब मैं कहाँ औरों की धड़कनों पर ऐतबार करता हूँ तुमसें तो मुझे पता नहीं लेकिन ये सच है की मैं अब ख़ुद से प्यार करता हूँ ! # संकल्प साग़र

7 Love

हर तरफ़ सन्नाटा और अज़ीब सी ख़ामोशी वीरान सड़कें जैसे किसी के आने का इंतज़ार कर रहीं हो ! ना स्कूल ना ट्यूशन पूरा दिन ख़ाली और मन की बैचैनी जैसे अंदर ही अंदर कोई सवाल कर रहीं हो ! हर वक़्त दौड़तीं भागती सोच जैसे थम सी गयी हो और घर की दीवारें मुझे घूर रहीं हो और मुझसे एक अनसुना सा सवाल कर रहीं हो और मैं निःशब्द खड़ा हूँ मानो! मेरी सोच का मीटर डाउन हो गया है और मैं कहना चाहता हूँ मेरी ही तरह मेरा शहर लॉकडाउन हो गया है ! # संकल्प साग़र

#a  हर तरफ़ सन्नाटा
और अज़ीब सी ख़ामोशी 
वीरान सड़कें 
जैसे किसी के आने का 
इंतज़ार कर रहीं हो !
ना स्कूल ना ट्यूशन 
पूरा दिन ख़ाली और 
मन की बैचैनी जैसे 
अंदर ही अंदर 
कोई सवाल कर रहीं हो !
हर वक़्त दौड़तीं भागती सोच
जैसे थम सी गयी हो और 
घर की दीवारें मुझे घूर रहीं हो 
और मुझसे एक अनसुना 
सा सवाल कर रहीं हो 
और मैं निःशब्द खड़ा हूँ 
मानो! 
मेरी सोच का मीटर 
डाउन हो गया है 
और मैं कहना चाहता हूँ 
मेरी ही तरह मेरा शहर 
लॉकडाउन हो गया है !
# संकल्प साग़र

#a thought of a school going child

8 Love

Expression Depression हर तरफ़ सन्नाटा और अज़ीब सी ख़ामोशी वीरान सड़कें जैसे किसी के आने का इंतज़ार कर रहीं हो ! ना स्कूल ना ट्यूशन पूरा दिन ख़ाली और मन की बैचैनी जैसे अंदर ही अंदर कोई सवाल कर रहीं हो ! हर वक़्त दौड़तीं भागती सोच जैसे थम सी गयी हो और घर की दीवारें मुझे घूर रहीं हो और मुझसे एक अनसुना सा सवाल कर रहीं हो और मैं निःशब्द खड़ा हूँ मानो! मेरी सोच का मीटर डाउन हो गया है और मैं कहना चाहता हूँ मेरी ही तरह मेरा शहर लॉकडाउन हो गया है ! # संकल्प साग़र

 Expression Depression हर तरफ़ सन्नाटा
और अज़ीब सी ख़ामोशी 
वीरान सड़कें 
जैसे किसी के आने का 
इंतज़ार कर रहीं हो !
ना स्कूल ना ट्यूशन 
पूरा दिन ख़ाली और 
मन की बैचैनी जैसे 
अंदर ही अंदर 
कोई सवाल कर रहीं हो !
हर वक़्त दौड़तीं भागती सोच
जैसे थम सी गयी हो और 
घर की दीवारें मुझे घूर रहीं हो 
और मुझसे एक अनसुना 
सा सवाल कर रहीं हो 
और मैं निःशब्द खड़ा हूँ 
मानो! 
मेरी सोच का मीटर 
डाउन हो गया है 
और मैं कहना चाहता हूँ 
मेरी ही तरह मेरा शहर 
लॉकडाउन हो गया है !
# संकल्प साग़र

# a thought of a school going child

10 Love

Trending Topic