Sunil lambadi

Sunil lambadi

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

हिंदी मेरी जान-शान है हिंदी मेरी जोश-राग है हिंदी मेरी प्राण-सार है हिंदी मेरी आन-बान है रग-रग हिंदी समा रहा है जन-जन हिंदी बोल रहा है दमक रहा आस्तित्व हिन्द का विश्व पटल में चमक रहा है विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं ©Sunil lambadi

#कविता #Hindidiwas  हिंदी मेरी जान-शान है
हिंदी मेरी जोश-राग है
हिंदी मेरी प्राण-सार है
हिंदी मेरी आन-बान है

रग-रग हिंदी समा रहा है
जन-जन हिंदी बोल रहा है
दमक  रहा आस्तित्व हिन्द का
विश्व पटल में चमक रहा है

विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

©Sunil lambadi

#Hindidiwas

11 Love

चलो आओ मनाए दीपों का त्यौहार आया दीपावली का पावन त्यौहार होने लगी जगमग-जगमग घर द्वार आया दीपावली का पावन त्यौहार सजने लगी दुकाने-मिठाई शौके समान गली-गली मचने लगी पटाखों की झंकार कोई करने लगा रंग-रोहन फूलों से साज कोई करने लगा स्वागत दीपको की कतार होने लगी जगमग-जगमग घर द्वार आया दीपावली का पावन त्यौहार होने लगी स्वागत राम आगमन की प्रतीक्षा सियाराम लखन संग अंजनी का अवध में ढिंढोरा सब बने है अयोध्या वासी दीपों की माला उतारने लगे आरती नर-नारी बनके जोगनिया होने लगी जगमग-जगमग घर-द्वार आया दीपावली का पावन त्यौहार माता लक्ष्मी को रिझाने हुई साफ-सफाई स्वागत में जुटे पूरे भारतवर्ष के नर-नारी कोई करता मिन्नत भरने खजाने की तिजौरी कोई पाता अक्षय आनन्द धन की तिजौरी होने लगी जगमग-जगमग घर-द्वार आया दीपावली का पावन त्यौहार बांट रहे मिठाई बताशे बनकर सबके हमराही मनाते अंग-संग खुशियों में बनकर सबके हमराही धन्य-धन्य भारत हम ऋषि-मुनियों की संतानें दिया पावन पर्व मनाने चलो सब करो नित वंदन होने लगी जगमग-जगमग घर-द्वार आया दीपावली का पावन त्यौहार।। ©Sunil lambadi

#कविता #diwalifestival  चलो आओ मनाए दीपों का त्यौहार
आया दीपावली का पावन त्यौहार
होने लगी जगमग-जगमग घर द्वार
आया दीपावली का पावन त्यौहार

सजने लगी दुकाने-मिठाई शौके समान
गली-गली मचने लगी पटाखों की झंकार
कोई करने लगा रंग-रोहन फूलों से साज
कोई करने लगा स्वागत दीपको की कतार
होने लगी जगमग-जगमग घर द्वार
आया दीपावली का पावन त्यौहार

होने लगी स्वागत राम आगमन की प्रतीक्षा
सियाराम लखन संग अंजनी का अवध में ढिंढोरा
सब बने है अयोध्या वासी दीपों की माला
उतारने लगे आरती नर-नारी बनके जोगनिया
होने लगी जगमग-जगमग घर-द्वार
आया दीपावली का पावन त्यौहार

माता लक्ष्मी को रिझाने हुई साफ-सफाई
स्वागत में जुटे पूरे भारतवर्ष के नर-नारी
कोई करता मिन्नत भरने खजाने की तिजौरी
कोई पाता अक्षय आनन्द धन की तिजौरी
होने लगी  जगमग-जगमग घर-द्वार
आया दीपावली का पावन त्यौहार

बांट रहे मिठाई बताशे बनकर सबके हमराही
मनाते अंग-संग खुशियों में बनकर सबके हमराही
धन्य-धन्य भारत हम ऋषि-मुनियों की संतानें
दिया पावन पर्व मनाने चलो सब करो नित वंदन
होने लगी जगमग-जगमग घर-द्वार
आया दीपावली का पावन त्यौहार।।

©Sunil lambadi

Vote क्यों करे हम मतदान...... बज गई चुनावी बिगुल चल रहा लहर प्रचार का क्या मायने है चुनाव के क्यों करे हम मतदान बात समझने वाली चुनाव है ये देश की दशा और दिशा बदलने वाला है संवैधानिक अधिकार सार्वभौमिक हम ही चुनते आदर्श नेता और दलाल विकट होती परिस्थिति लुभाते घोषणा पत्र और वादे उनके चिंतित सब रहते परिणाम जब तक न आता वो सूरत की सरकारे बनाते हमी दो धारी तलवार है चुनाव क्योंकि पतन और उन्नति का फैसला करते हमी अब प्रश्न है किसे करे वोट जो दे नोट, दारू और समान जो दे पक्के वादे निभाने का साथ हाँ,मनन की आवश्यकता हाँ,चिंतन की आवश्यकता जो जीते आपका दिल और विश्वास उसे दे अपना वोट अधिकार फिर भी शंका मन में भाई फिर करे नोटा का अधिकार तैयार मुस्तैद करो अपना मत का अधिकार अपने देश को करे सशक्त गढ़े नया विहान... चलो करे मतदान, चलो करे मतदान।।। ©Sunil lambadi

#कविता #voting  Vote क्यों करे हम मतदान......

बज गई चुनावी बिगुल
चल रहा लहर प्रचार का
क्या मायने है चुनाव के 
क्यों करे हम मतदान
बात समझने वाली  चुनाव है ये
देश  की दशा और दिशा बदलने वाला
है संवैधानिक अधिकार सार्वभौमिक
हम ही चुनते आदर्श नेता और दलाल
विकट होती परिस्थिति 
लुभाते घोषणा पत्र  और  वादे उनके 
चिंतित सब रहते परिणाम जब तक न आता
वो सूरत की सरकारे बनाते हमी
दो धारी तलवार है चुनाव
क्योंकि पतन और उन्नति का 
फैसला करते हमी
अब प्रश्न है किसे करे वोट
जो दे नोट, दारू और समान
जो दे पक्के वादे निभाने का साथ
हाँ,मनन की आवश्यकता
हाँ,चिंतन की आवश्यकता
जो जीते आपका दिल और विश्वास
उसे दे अपना वोट अधिकार
फिर भी शंका मन में भाई
फिर करे नोटा का अधिकार
तैयार मुस्तैद करो अपना मत का अधिकार
अपने देश को करे सशक्त 
 गढ़े नया विहान...
चलो करे मतदान,
चलो करे मतदान।।।

©Sunil lambadi

#voting

14 Love

Suno Chaand *"शरद पूर्णिमा"* शीतल श्वेत धवल रजनी रश्मि, करती शान्त स्वच्छ समीर बिखेरती चारु चन्द्र की सुवर्ण किरणे देती अमृत नवप्राण पूनमी रात्रि।। 🌝🌝🌝🌝 आप सभी को शरदपूर्णिमा की ढेरी सारी शुभकामनाएं💐💐💐 ©Sunil lambadi

#कविता #Moon  Suno Chaand  *"शरद पूर्णिमा"*

शीतल श्वेत धवल रजनी रश्मि,
करती शान्त स्वच्छ समीर बिखेरती
चारु चन्द्र की सुवर्ण किरणे
देती अमृत नवप्राण पूनमी रात्रि।।
🌝🌝🌝🌝

आप सभी को शरदपूर्णिमा की ढेरी सारी शुभकामनाएं💐💐💐

©Sunil lambadi

#Moon

12 Love

मैं राम बनूँ या श्याम दोनों ही आराध्य मेरे दोनों ही पूज्य एक नन्द का लाला दूजा कौशल्या का दुलारा एक दशरथ के राम दूजा यशोदा के कान्हा राम बनूँ तो दुनिया मे टिढाई कृष्ण बनूँ तो जग में पिटाई फिर क्या है सच्चाई मैं राम बनूँ..... एक सीता के स्वामी दूजा राधा के प्रीतम एक मर्यादा के आदर्श दूजा गोपियों के गोपाल मर्यादा का मूरत बनूँ या कृष्ण सा छबीला एक आदर्श दूजा सवालों में उलझना फिर क्या है सच्चाई मैं राम बनूँ या श्याम... ©Sunil lambadi

#कविता #NojotoRamleela  मैं राम बनूँ या श्याम
दोनों ही आराध्य मेरे
दोनों ही पूज्य
एक नन्द का लाला दूजा कौशल्या का दुलारा
एक दशरथ के राम दूजा यशोदा के कान्हा
राम बनूँ तो दुनिया मे टिढाई
कृष्ण बनूँ तो जग में पिटाई
फिर क्या है सच्चाई 
मैं राम बनूँ.....

एक सीता के स्वामी दूजा राधा के प्रीतम
एक मर्यादा के आदर्श दूजा गोपियों के गोपाल
मर्यादा का मूरत बनूँ या कृष्ण सा छबीला
एक आदर्श दूजा सवालों में उलझना
फिर क्या है सच्चाई
मैं राम बनूँ या श्याम...

©Sunil lambadi

कैसे मनाऊं तुम्हे गणपति गजानन, तेरे आगमन से हुआ हर घर गुलशन। शुभता के सूचक बच्चों के मन भावन, मनाते खुशियां सब तेरी पदरज लेकर। लिए फूल,मोदक भांति-भांति के व्यन्जन, होता खुशहाल तेरे आने से शिवनन्दन। विघ्न हरो विनायक हे गणनायक, जय-गणेश जयकार करते सब वंदन। गौरी के लाल कार्तिक के दुलार, रिद्धि-सिध्दि शुभ-लाभ लाओ हे गणराज। प्रथम पूज्य गणेश विराजो हर मन, जन-जन का कल्याण करो हे जगवंदन। ©Sunil lambadi

#GaneshChaturthi #कविता  कैसे मनाऊं तुम्हे गणपति गजानन,
तेरे आगमन से हुआ हर घर गुलशन।
शुभता के सूचक बच्चों के मन भावन,
मनाते खुशियां सब तेरी पदरज लेकर।
लिए फूल,मोदक भांति-भांति के व्यन्जन,
होता खुशहाल तेरे आने से शिवनन्दन।
विघ्न हरो विनायक हे गणनायक,
जय-गणेश जयकार करते सब वंदन।
गौरी के लाल कार्तिक के दुलार,
रिद्धि-सिध्दि शुभ-लाभ लाओ हे गणराज।
प्रथम पूज्य गणेश विराजो हर मन,
जन-जन का कल्याण करो हे जगवंदन।

©Sunil lambadi
Trending Topic