Anil Nainwal

Anil Nainwal

  • Latest
  • Popular
  • Video

दोस्ती तो दूध और दही की है और कमबख्त इश्क तो चाय है .. आवारा आशिक खिमेश😍😍

#chai_love  दोस्ती तो दूध और दही की है 
और 
कमबख्त इश्क तो चाय है .. 
आवारा आशिक खिमेश😍😍

#chai_love

8 Love

जानेमन तुम आ जाओ मेरी जिंदगी में अचानक , सर्जिकल स्ट्राइक की तरह .. में तुम्हें दुनिया से छुपा लूँ राफेल की फाइल की तरह ..😍😍 आवारा आशिक खिमेश😍😍

#Journey  जानेमन तुम आ जाओ मेरी जिंदगी में अचानक , सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ..
में तुम्हें दुनिया से छुपा लूँ राफेल की फाइल की तरह ..😍😍
आवारा आशिक खिमेश😍😍

#Journey

9 Love

20 रुपए का फटा नोट जेब में दबाए दुकानों के आस पास घूम रहा था, कल कहीं जाना था शायद फोन पर बात हुई थी बड़ा दिन था मेरे लिए, एक दुकान में रखी काली जैकेट की ओर मेरी आंखे रुक गई, मन उदास हुआ तो नजर हटा ली, तो क्या करता!!! 20 रुपए के फटे नोट की ज़िंदगी थी, वो नहीं ले पायेगी जरूरतों का सामान, की तभी..!! उसने हाथ थामा और दुकान की ओर चल पड़ी, दिल डर गया कि कहीं वो कुछ लेने को ना कह दे, तभी उसकी आवाज के कुछ अल्फाजों ने ज़िन्दगी को पकड़ लिया, की लो अब ये तुम्हारी है पहन को इसको, दिल रोया पर ख़ुशी थी, अब जैकेट को अपनी अलमारी के अंदर इस कदर रखा है कि, जैसे कोई अपने सपने संभाल कर रखता हो।

 20 रुपए का फटा नोट जेब में दबाए
दुकानों के आस पास घूम रहा था,
कल कहीं जाना था शायद फोन पर
बात हुई थी बड़ा दिन था मेरे लिए,
एक दुकान में रखी काली जैकेट की ओर 
मेरी आंखे रुक गई,
मन उदास हुआ तो नजर हटा ली,
तो क्या करता!!!
20 रुपए के फटे नोट की ज़िंदगी थी,
वो नहीं ले पायेगी जरूरतों का सामान,
की तभी..!!
उसने हाथ थामा और दुकान की 
ओर चल पड़ी, 
दिल डर गया कि कहीं वो कुछ 
लेने को ना कह दे, 
तभी उसकी आवाज के कुछ अल्फाजों ने 
ज़िन्दगी को पकड़ लिया, 
की लो अब ये तुम्हारी है पहन को इसको, 
दिल रोया पर ख़ुशी थी,
अब जैकेट को अपनी अलमारी के अंदर
 इस कदर रखा है कि,
जैसे कोई अपने सपने संभाल कर रखता हो।

#feather 4 साल पुराना एक यादगार वाक्या #story

8 Love

#koshish

#koshish

3 Love

हर बार हमी ने गाया दुनिया का दर्द कुवारा, हर बार पिया है हस कर आसू का सागर सारा, थक कर सोये है जब जब नींदों की हदबंदी में, हर बार छलक जाता है आँखों से ख्वाब तुम्हारा,

#Quote  हर बार हमी ने गाया
दुनिया का दर्द कुवारा,
हर बार पिया है हस कर
आसू का सागर सारा,

थक कर सोये है जब जब
नींदों की हदबंदी में,
हर बार छलक जाता है
आँखों से ख्वाब तुम्हारा,

#nojoto

3 Love

#Pyarizindagi #poem
Trending Topic