Suryoday Kumar

Suryoday Kumar

  • Latest
  • Popular
  • Video
#feelinglove #sarfarosh #Zindagi #Music #gazal

hoshqalon ko khabar kya bekhudi kya chij hai ishq kije fir smjhiye Zindagi kya chij hai #Zindagi #gazal #sarfarosh #feelinglove

41 View

याद आने लगी जिंदगी की हिकायत हमें जैसे हो आंधी में उड़ता हुआ पत्ता कोई अंजाम का डर सबको सताता है विरासत में मिलती है जब सत्ता कोई हया कितनी नजाकत से छुप जाती है सर पर रख लेता है जब दुप्पटा कोई नोट जुगाड़ने से थोड़ी फुरसत मिली, तो वो दिन याद आये कंचे जब करता था इक्ट्ठा कोई कुसूरवार वो मुझे ठहरा गया तो समझ आया हालात से गुजर रहा है निहत्था कोई

#lockdown #thought #Poet  याद आने लगी जिंदगी की हिकायत हमें
जैसे हो आंधी में उड़ता हुआ पत्ता कोई 

अंजाम का डर सबको सताता है 
विरासत में मिलती है जब सत्ता कोई 

हया कितनी नजाकत से छुप जाती है 
सर पर रख लेता है जब दुप्पटा कोई 

नोट जुगाड़ने से थोड़ी फुरसत मिली, तो वो दिन याद आये
कंचे जब करता था इक्ट्ठा कोई 

कुसूरवार वो मुझे ठहरा गया तो समझ आया 
हालात से गुजर रहा है निहत्था कोई

आंखों की नमी कहीं, अश्कों का सैलाब न हों करता हूँ याद, उनको हिसाब से इस जूनून के सफर में और कितनी दूर मंजिल पूछता हूँ रोज मै, अपने ख्वाब से वक्त तो है थमा सा, क्या करती हैं ये घड़ियाँ लड़ता हूँ रोज जब, रात के सैलाब से गर इश्क़ ही हो खुदा, तो कैसा होता है मंजर पूछ बैठे हम, मीरा के वज्ह-ए- इज़्तिराब से अब न दिल में कोई गम, न आंखें मेंरी नम तमन्ना पूरी हुईं हमारी, इंतखा़ब-ए-शराब से

#कविता #Loneliness #thought #Quote  आंखों की नमी कहीं, अश्कों का सैलाब न हों
करता हूँ याद, उनको हिसाब से

इस जूनून के सफर में और कितनी दूर मंजिल
पूछता हूँ रोज मै, अपने ख्वाब से

वक्त तो है थमा सा, क्या करती हैं ये घड़ियाँ
लड़ता हूँ रोज जब, रात के सैलाब से

गर इश्क़ ही हो खुदा, तो कैसा होता है  मंजर 
पूछ बैठे हम, मीरा के वज्ह-ए- इज़्तिराब से

अब न दिल में कोई गम, न आंखें मेंरी नम
तमन्ना पूरी हुईं हमारी, इंतखा़ब-ए-शराब से

आंखों से दूर न हो दिल से उतर जायेगा वक़्त का क्या है , गुजरता है गुजर जायेगा क्या ही सोचना, क्या होगा जिंदगी में इन तजुर्बों से भी तो रहगुज़र जायेगा अपनी कश्ती का खेवैया खुद ही बन है आज जो हमसफ़र कल मुकर जायेगा तेरे छांव को ही घर माना है उसने तेरे इंकार की हिम्मत देख, वो डर जायेगा एक शिक्स्त के बाद, जब घाव अपनों के मिले उसे टूटा तो था ही अब बिखर जायेगा इज्जत मत उछाल, इस बंट-बंटवारे में उसकी मामूली सा इंसान है, सब्र कर जायेगा

#thoughtoftheday #कविता #lifepoetry  आंखों से दूर न हो दिल से उतर जायेगा
वक़्त का क्या है , गुजरता है गुजर जायेगा

क्या ही सोचना, क्या होगा जिंदगी में
इन तजुर्बों से भी तो रहगुज़र जायेगा

अपनी कश्ती का खेवैया खुद ही बन
है आज जो हमसफ़र कल मुकर जायेगा

तेरे छांव को ही घर माना है उसने 
तेरे इंकार की हिम्मत देख, वो डर जायेगा

एक शिक्स्त के बाद, जब घाव अपनों के मिले उसे
टूटा तो था ही अब बिखर जायेगा 

इज्जत मत उछाल, इस बंट-बंटवारे में उसकी
मामूली सा इंसान है, सब्र कर जायेगा
#fightagainstcorona #कविता #TogetherWeCan #poem

#TogetherWeCan #fightagainstcorona Aao fir se deep jlayen ❤ #poem

62 View

इक जख्मी परिन्दे की तरह जाल में हम हैं जो कभी बीत ही न पाया उस शाल में हम हैं किस्से और कहानियाँ कुछ यूँ बनी जिंदगी में उन जिगरी दोस्तों की मशाल में हम हैं अब दिल नहीँ लग रहा मोहब्बत में बिना इश्क़ के ये जिंदगी, ना जाने किस जंजाल में हम हैं चलना छोड़ दिये उन सुलझे रास्तों पर अपना रास्ता खुद बना रहे, ना जाने किस मजाल में हम हैं क्यों न ख्वाबों का कत्ल कर, जिंदगी से समझौता कर ले किसी से ब्यां तक न कर पायें, उस सवाल में हम हैं

#कविता #life_quotes #poetry_day #Myself  इक जख्मी परिन्दे की तरह जाल में हम हैं
जो कभी बीत ही न पाया उस शाल में हम हैं

किस्से और कहानियाँ कुछ यूँ बनी जिंदगी में 
उन जिगरी दोस्तों की मशाल में हम हैं

अब दिल नहीँ लग रहा मोहब्बत में
बिना इश्क़ के ये जिंदगी, ना जाने किस जंजाल में हम हैं

चलना छोड़ दिये उन सुलझे रास्तों पर 
अपना रास्ता खुद बना रहे, ना जाने किस मजाल में हम हैं

क्यों न ख्वाबों का कत्ल कर, जिंदगी से समझौता कर ले
किसी से ब्यां तक न कर पायें, उस सवाल में हम हैं

#life_quotes #Myself #poetry_day happy poetry day 🙏

7 Love

Trending Topic