Geetanjali parida

Geetanjali parida Lives in Faridabad, Haryana, India

100% original content ❣️want to spread love and touch your heart through my inkling words✍️ ❣️ I'm a socialistic person but have some issues with some of the socialistic rules.... ❣️love to write as well as draw ❣️ dreamer ❣️lazy fellow ❣️selfie lover🤳 ❣️ talkative

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

कागज़ों की परत पर, मैं अफसाने बुनती हूं।। रुकती हूं कभी, कभी मैं चलती जाती हूं।। इश्क़,मोहब्बत,बेवफाई,शरारत, मैं सच्ची घटनाओं की महज, प्रतिलिपि लिखती हूं।। छेड़ जाएं जो दिल के तार आपके, मैं ऐसी कुछ कविताएं गढ़ती हूं।। और आपने तो कलम को हमारी बेवफा बता दिया, सच कहूं, तो मैं इसी कलम से वफाएं लिखती हूं।। ©Geetanjali parida

#कविता #Books #kalam  कागज़ों की परत पर,
मैं अफसाने बुनती हूं।।
रुकती हूं कभी,
कभी मैं चलती जाती हूं।।
इश्क़,मोहब्बत,बेवफाई,शरारत,
मैं सच्ची घटनाओं की महज,
प्रतिलिपि लिखती हूं।।
छेड़ जाएं जो दिल के तार आपके,
मैं ऐसी कुछ कविताएं गढ़ती हूं।।
और आपने तो कलम को हमारी 
बेवफा बता दिया,
सच कहूं,
तो मैं इसी कलम से वफाएं लिखती हूं।।

©Geetanjali parida

#kalam #Books

9 Love

मैं शहर हूं, ऊंची ऊंची इमारतों में, गगन चूमता एक पहर हूं, मैं शहर हूं।। धुएं,शोर गुल और विडंबना से बना हूं, सच का अता पता नहीं, कारीगरों से बना एक झूठ हूं, मैं शहर हूं।। चकाचौंध से भरा हूं, उम्मीदों पे खड़ा हूं, बेरंग जिंदगी को छुपाकर, रंगीन पर्दों पे सजा हूं, मैं शहर हूं।। दुख छुपाकर अपना, झूठी मुस्कान से मुस्कुरा रहा हूं, छोड़कर खेत खलिहान, मैं सीमेंट की सड़कों पे खड़ा हूं, मैं शहर हूं।। ©Geetanjali parida

#paridageetanjali #कविता #hindi_poetry #vacation #kavita  मैं शहर हूं,
ऊंची ऊंची इमारतों में,
गगन चूमता एक पहर हूं,
मैं शहर हूं।।

धुएं,शोर गुल और विडंबना से बना हूं,
सच का अता पता नहीं,
कारीगरों से बना एक झूठ हूं,
मैं शहर हूं।।

चकाचौंध से भरा हूं,
उम्मीदों पे खड़ा हूं,
बेरंग जिंदगी को छुपाकर,
रंगीन पर्दों पे सजा हूं,
मैं शहर हूं।।

दुख छुपाकर अपना,
झूठी मुस्कान से मुस्कुरा रहा हूं,
छोड़कर खेत खलिहान,
मैं सीमेंट की सड़कों पे खड़ा हूं,
मैं शहर हूं।।

©Geetanjali parida

कहां कहां से जोडूं मैं, वो रिश्ता, जो बरसों से टूटा हुआ है।। ©Geetanjali parida

#शायरी #Relationship #Smile #Hindi  कहां कहां से जोडूं मैं,
वो रिश्ता,
जो बरसों से टूटा हुआ है।।

©Geetanjali parida

शाख से टूटी पत्ती, भी क्या उस कदर रोई होगी, जिस कदर, उसके बिछड़ने पर मैं रोई थी?? क्या उस पत्ती को भी हुआ होगा दर्द उतना ही, जितना की मैंने, महसूस किया था उससे जुदा होकर?? क्या उस पत्ती और मुझमें हैं, समानताएं, उस पीड़ा की, जो अपने प्रेमी से बिछड़ने पर होती है?? @paridageetanjali ©Geetanjali parida

#paridageetanjali #quotestagram #hindiwriters #shayari143 #droplets  शाख से टूटी पत्ती,
भी क्या उस कदर
रोई होगी,
जिस कदर,
उसके बिछड़ने पर
मैं रोई थी??

क्या उस पत्ती को भी 
हुआ होगा दर्द 
उतना ही,
जितना की मैंने,
महसूस किया था
उससे जुदा होकर??

क्या उस पत्ती और
मुझमें हैं,
समानताएं,
उस पीड़ा की,
जो अपने प्रेमी से बिछड़ने 
पर होती है??

@paridageetanjali

©Geetanjali parida

Written by @paridageetanjali Follow for more updates | LIKE | SHARE | COMMENT | FOLLOW| ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️ Follow:- @paridageetanjali If the post is relatable,show some love in the Comment section ☺️☺️ Feel free to share the piece☺️

10 Love

ऐसा क्या है, कि सुनकर भी पुकार मेरी, अब तुम सुनते नहीं हो...... मेरे हो,पर अब मेरे तुम, लगते नहीं हो।।❤️

 ऐसा क्या है, कि सुनकर भी पुकार मेरी,
अब तुम सुनते नहीं हो......
मेरे हो,पर अब मेरे तुम,
लगते नहीं हो।।❤️

#paridageetanjali #Shayar #Shayari #nojohindi #ishq #allalone

10 Love

शिक्षक ये मात्र एक शब्द या केवल एक इंसान नहीं, किन्तु,है ये एक मात्र ऐसी कुंजी, जिसे पाकर न केवल आप हो जाते हैं, शिक्षित, प्रज्ञ एवम् तालीमयाफ्ता, किन्तु साथ ही, आप हो जाते हैं, सम्माननीय, प्रतिष्ठित व प्रतापी।। साथ ही आप हो जाते हैं , प्रशस्त व संपन्न, इनके दिए हुए अपार ज्ञान के भंडार से।। ये स्वयं होते हैं नियंता, जो हमारी प्रार्थना के बदले, देते हैं हमे अपार ज्ञान, तथा दिखाते हैं,राह, अपनी मंज़िल तक पहुंचने का।। यही एक मात्र ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो अपनी दांट,मार से, बनाते हैं,हमे काबिल, दूसरे के सामने खड़े रहने के, और अपने लिए कुछ करने के।। यही एक मात्र ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो इस आकर के बदले, नहीं लेते कोई धन,धान्य, बस मांगते हैं,एक वादा, हमारी सफलता का।। नमन है आपको बारंबार, देने के लिए,हमे ज्ञान, एवम् दिखाने के लिए रोशनी,इस अंधकार रूपी जगत में।। सादर चरणस्पर्श 🙏🏼

#शिक्षाप्रद #शिक्षक #paridageetanjali #teachersday2020 #Teachersday #nojotohindi  शिक्षक
ये मात्र एक शब्द 
या केवल एक इंसान नहीं,
किन्तु,है ये एक मात्र ऐसी कुंजी,
जिसे पाकर न केवल 
आप हो जाते हैं,
शिक्षित, प्रज्ञ एवम् तालीमयाफ्ता,
किन्तु साथ ही, आप हो जाते हैं,
सम्माननीय, प्रतिष्ठित व प्रतापी।।
साथ ही आप हो जाते हैं ,
प्रशस्त व संपन्न,
इनके दिए हुए अपार ज्ञान के भंडार से।।
ये स्वयं होते हैं नियंता,
जो हमारी प्रार्थना के बदले,
देते हैं हमे अपार ज्ञान,
तथा दिखाते हैं,राह,
अपनी मंज़िल तक पहुंचने का।।
यही एक मात्र ऐसे व्यक्ति होते हैं,
जो अपनी दांट,मार से,
बनाते हैं,हमे काबिल,
दूसरे के सामने खड़े रहने के,
और अपने लिए कुछ करने के।।
यही एक मात्र ऐसे व्यक्ति होते हैं,
जो इस आकर के बदले,
नहीं लेते कोई धन,धान्य,
बस मांगते हैं,एक वादा,
हमारी सफलता का।।
नमन है आपको बारंबार,
देने के लिए,हमे ज्ञान,
एवम् दिखाने के लिए रोशनी,इस अंधकार रूपी जगत में।।

सादर चरणस्पर्श 🙏🏼
Trending Topic