Sonu Goyal

Sonu Goyal Lives in Balaghat, Madhya Pradesh, India

ख़ुद के बारे में क्या लिखूँ मुझे तो ज़िंदगी abhsyfeoekmsnsbbhdhhdn कुछ ऐसी लगती हैं

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#moon_day #SAD  White मुझे लिखना था तुम्हारे लिए
पर क्या लिखूँ तुम्हारे लिए
तुम्हारी बदकिस्मती में लिखूँ तो 
गुस्ताखी होगी
जो कहेगी तुम्हारी पहचान
शायद उसकी कोई माफ़ी नहीं होगी
चलो फ़िर भी लिखती हूँ 
तुम्हारी फितरत को
जो बतायेगी तुम्हारी जरूरत को
न सुन पाओगे न सुना पाओगे
पड़ेगी ऐसी ठोकर जब तुम्हारे चरित्र को
फिर तुम्हें मै क्या लिखूँ और कैसे लिखूँ
तुम क्या संभाल पाओगे 
अपने गिरते हुए गुरुर को

©Sonu Goyal

#moon_day

369 View

#love_shayari #SAD  White इंसान  की खुदगर्ज़ी तो देखो
हाल तभी पूछता हैं
जब हम जताने लगे
वरना कभी एक नज़र भर
देखने की भी फुर्सत नहीं होती
तो बेवज़ह हाल पूछने की गुस्ताखी कैसे कर सकता हैं

©Sonu Goyal

#love_shayari

576 View

#SAD  
सुनो....
तुमसे रिश्ते निभाते निभाते थक चुके हैं
ख़ुद को इस रिश्ते से आज़ाद कर चुके हैं
तुम उड़ जाओ अब मेरे बंधन से मुक्त होकर
हम तुममें जीते जीते मर चुके हैं

शरीर का होना ही तो नहीं हैं ना
वक़्त पर अपना कहना सही नहीं हैं ना
जरूरत पे आवाज़ हम भी लगाते हैं
तुम्हारे लिए हमें सुनना ज़रूरी नहीं हैं ना

आज दो बातें क्या कह दिए तुम्हें बुरी लग गयी
 रिश्ते निभाने की तुम्हारी कोशिशें आज पूरी हो गयी
फ़िर हम पर इल्ज़ाम कैसा यारों
जब तुम्हारे लिए तुम्हारी अकड़ जरूरी हो गयी

ये तुम्हारी खुदगर्ज़ी मुझे  समझ नहीं आती
तुम किसके कितने अपने हो अंदाज़ नहीं लगा पाती
फ़िर भी होंगें तुम्हारे हज़ारों चाहने वाले
पर तुम बिन तो मैं भी पुरी न हो पाती

कैसा भ्रम हैं मेरा की अब भी तुमको अपना कहते
न रह सकोगे तुम कभी यूँ करीब की दूरियाँ सहते
कभी मिले वक़्त तो एक नज़र देख लेना मुझे
हम मर रहे हैं यूँ घूँट घूँट के जीते जीते
🖊sonu nagendra

©Sonu Goyal

सुनो.... तुमसे रिश्ते निभाते निभाते थक चुके हैं ख़ुद को इस रिश्ते से आज़ाद कर चुके हैं तुम उड़ जाओ अब मेरे बंधन से मुक्त होकर हम तुममें जीते जीते मर चुके हैं शरीर का होना ही तो नहीं हैं ना वक़्त पर अपना कहना सही नहीं हैं ना जरूरत पे आवाज़ हम भी लगाते हैं तुम्हारे लिए हमें सुनना ज़रूरी नहीं हैं ना आज दो बातें क्या कह दिए तुम्हें बुरी लग गयी रिश्ते निभाने की तुम्हारी कोशिशें आज पूरी हो गयी फ़िर हम पर इल्ज़ाम कैसा यारों जब तुम्हारे लिए तुम्हारी अकड़ जरूरी हो गयी ये तुम्हारी खुदगर्ज़ी मुझे समझ नहीं आती तुम किसके कितने अपने हो अंदाज़ नहीं लगा पाती फ़िर भी होंगें तुम्हारे हज़ारों चाहने वाले पर तुम बिन तो मैं भी पुरी न हो पाती कैसा भ्रम हैं मेरा की अब भी तुमको अपना कहते न रह सकोगे तुम कभी यूँ करीब की दूरियाँ सहते कभी मिले वक़्त तो एक नज़र देख लेना मुझे हम मर रहे हैं यूँ घूँट घूँट के जीते जीते 🖊sonu nagendra ©Sonu Goyal

765 View

#pyaar  मुझे तुम हमेशा याद रहते हो
पर मुझे पुराने वाले तुम
बहुत याद आते हो
जो मेरे करीब न होकर भी
मेरे पास हुआ करते थे
मेरी हर छोटी छोटी बातों का ख़याल रखा करते थे
हर रिश्तें से पहले मुझे चुना करते थे
मेरी हर गलती पे डाँट से ज्यादा 
प्यार से समझाते थे
ख़ुद की परवाह न कर मेरी कद्र किया करते थे
ज़माने के जैसा नहीं
मेरे साथ मुझ जैसा रहते थे 
मुझे आज भी सब कुछ पहले जैसा ही लगता हैं
आज भी मेरी उतनी की परवाह करते हो
पर...... न जाने क्यूँ.... 
हर पल मुझे पुराने वाले तुम
बहुत याद आते हो
❤❤
🖊sonu nagendra













.

©Sonu Goyal

#pyaar

405 View

#wallpaper #SAD  White तुम थकते नहीं हो क्या
ये ढोंग ये दिखावा करते करते
माना तुम बैर नहीं रखते किसी से
पर हर किसी से अपनापन
समझ नहीं आता तुम्हारी फितरत ही ऐसी हैं
या तुम भी जमाने की आड़ में
मुखोटा पहने घूमते हो

©Sonu Goyal

#wallpaper

558 View

#sad_shayari #SAD  White जब तुम्हें रिश्तों की अहमियत समझ न आये तो
 तुम वक़्त को याद करना
जब तुम्हें कीमती समझने वाले रिश्तों के साथ
 तुम परायों सा रिश्ता रखते थे
हाँ... तुम उस वक़्त गलत नहीं थे 
पर तुम्हें हर गलती से वही रिश्तें बचा सकते थे
तुम्हारे गलत होने पर भी तुम्हारे साथ खड़े होते
गर.... तुम भी कभी उनके साथ अपनेपन का रिश्ता निभा लेते
दुनिया को दिखाने के लिए बस अपना मानते रहे
पर तुम तो बस अपनी दुनिया बनाने मे मग्न थे
आज जब तुम्हारी दुनिया में तूफ़ान सा उठ रहा हैं 
तो तुम्हें वहीं अपने याद आ रहे हैं
क्यूँ....जब तुम सबको मतलबी कहते थे तो तुम्हें अच्छा लगता था
आज तुम भी तो मतलबी हो गए
जरुरत पड़ने पर आज पराये तुम्हें अपने लगने लगे
जो की कल भी तुम्हारे अपने थे आज भी हैं और कल भी रहेंगे
बस तुम्हें लगी ठोकर ने आज तुम्हें अपनों से मिला दिया

©Sonu Goyal

#sad_shayari

558 View

Trending Topic