madhavi Gupta

madhavi Gupta

चाहत और बगावत कुछ यूँ है खुदा से........

  • Latest
  • Popular
  • Video

White पापा.. एहसास ऐसा जिसे बस मैं जीती हूं प्यार ऐसा जिसके लिए सिर्फ मैं तरसती हूं भावनाओं में पिरोई एक ऐसी गाथा जिसे बस मैं सुनती हूं कहते है वक्त के साथ सब प्रकृति की गोद में चला जाता है हमारे एहसास हमारा प्यार और हमारी भावनाएं सब सब खत्म हो जाता है परंतु मनुष्य के जज्बात वो तो जीवन के अंतिम क्षण तक आपके साथ होता है जिसे न कोई समझ सकता ना महसूस कर सकता सिवाए उस इंसान के जिसने अपने जीवन में उस सुख के लिए बचपन से तरसा हो पिता का प्यार अनमोल है पिता हर बेटी का गुरूर है पिता शान है पिता से ही बनती असली पहचान है पिता है तो भूखे पेट भी चेहरे पे खुशी है पिता है तो उससे बड़ा कोई बॉडीगार्ड नहीं पिता.. बस इस एक शब्द में ही पूरी दुनियां है। ©madhavi Gupta

#fathers_day #SAD  White  पापा..
एहसास ऐसा जिसे बस मैं जीती हूं
प्यार ऐसा जिसके लिए सिर्फ मैं तरसती हूं
भावनाओं में पिरोई एक ऐसी गाथा जिसे बस मैं सुनती हूं
कहते है वक्त के साथ सब प्रकृति की गोद में चला जाता है
हमारे एहसास हमारा प्यार और हमारी भावनाएं सब
सब खत्म हो जाता है परंतु मनुष्य के जज्बात
वो तो जीवन के अंतिम क्षण तक आपके साथ होता है
जिसे न कोई समझ सकता ना महसूस कर सकता सिवाए उस इंसान के
जिसने अपने जीवन में उस सुख के लिए बचपन से तरसा हो
पिता का प्यार अनमोल है पिता हर बेटी का गुरूर है
पिता शान है पिता से ही बनती असली पहचान है
पिता है तो भूखे पेट भी चेहरे पे खुशी है 
पिता है तो उससे बड़ा कोई बॉडीगार्ड नहीं
पिता.. बस इस एक शब्द में ही पूरी दुनियां है।

©madhavi Gupta

#fathers_day

11 Love

White हे राम इतना धैर्य अवश्य देना , मन की पीड़ा और व्याकुलता से कभी विचलित न हो हृदय ©madhavi Gupta

#ramnavmi  White हे राम इतना धैर्य अवश्य देना ,
मन की पीड़ा और व्याकुलता से
 कभी विचलित न हो हृदय

©madhavi Gupta

#ramnavmi

14 Love

Vishnu Bhagwan जिम्मेदारियां सदैव मजबूत कंधों पर ही सौंपी जाती है। ©madhavi Gupta

#सच  Vishnu Bhagwan जिम्मेदारियां सदैव मजबूत कंधों पर ही सौंपी जाती है।

©madhavi Gupta

#सच

14 Love

जीवन में अच्छा करने पर भी बुरा हो फिर भी हमें अच्छा करना बंद नहीं करना चाहिए । ©madhavi Gupta

#विचार #agni  जीवन में अच्छा करने पर भी बुरा हो
फिर भी हमें अच्छा करना बंद नहीं करना चाहिए ।

©madhavi Gupta

#agni

16 Love

#कविता #Barsaat  क्या उभरे दर्द को मुस्कुरा कर दबाना जरूरी होता है
क्या खुली आंखों से देखे तमाम सपनों का एक पल में टूट जाना जरूरी होता है
क्या हकीकत और ख्वाबों का कोई मेल नहीं होता
क्या दुआ की ताकत बद्दुआ से कमजोर होता है
तभी तो मंदिरों की चौखट पर दो रोटी के लिए बन्दा मजबूर होता है
क्या जरूरी होता है सब सही करने के लिए हालातों का एक दम से बिखर जाना...
क्या जरूरी होता है हर बार अपनी ख्वाइशों का गला दवाना
क्या ये जरूरी होता है अपने अंतरात्मा को ठेस पहुंचाकर दबे होठों से मुस्कुराना
लालच और स्वार्थ को सर्वोपरी रखकर
क्यू जरूरी हो जाता है इंसान को अपनी इंसानियत भूल जाना
जीवन तो अनमोल है फिर मोल भाव कर क्यूं खुद को बिक जाना है
क्यूं अपमानित होकर अपनी नजरों में दुनियां में खुद का आत्मसम्मान बचाना है।

©madhavi Gupta

#Barsaat

45 View

आंसू और दिल का गहरा रिश्ता होता है ना..? जब बात दिल को बुरी लगती है तो आंखे सब बयां कर देती है और ठीक वैसे ही....... मुस्कुराहट और खामोशियों का भी कुछ ऐसा ही खास रिश्ता होता है जब आप खामोश होते हो तो भले ही आपका मन न हो फिर भी अनचाही मुस्कुराहट को अपने होठों पर सजोए रहते हो ताकि आप दूसरों को खुश रख पाओ हमें दूसरों में ही अपनी खुशियां ढूंढनी होती है क्यूंकि यही जीवन है। ©madhavi Gupta

#विचार  आंसू और दिल का गहरा रिश्ता होता है ना..?
जब बात दिल को बुरी लगती है
तो आंखे सब बयां कर देती है 
 और ठीक वैसे ही.......
 मुस्कुराहट और खामोशियों का भी कुछ ऐसा ही खास रिश्ता होता है
जब आप खामोश होते हो तो भले ही आपका मन न हो
 फिर भी अनचाही मुस्कुराहट को अपने होठों पर सजोए रहते हो
ताकि आप दूसरों को खुश रख पाओ
हमें दूसरों में ही अपनी खुशियां ढूंढनी होती है क्यूंकि यही जीवन है।

©madhavi Gupta

आंसू और दिल का गहरा रिश्ता होता है ना..? जब बात दिल को बुरी लगती है तो आंखे सब बयां कर देती है और ठीक वैसे ही....... मुस्कुराहट और खामोशियों का भी कुछ ऐसा ही खास रिश्ता होता है जब आप खामोश होते हो तो भले ही आपका मन न हो फिर भी अनचाही मुस्कुराहट को अपने होठों पर सजोए रहते हो ताकि आप दूसरों को खुश रख पाओ हमें दूसरों में ही अपनी खुशियां ढूंढनी होती है क्यूंकि यही जीवन है। ©madhavi Gupta

12 Love

Trending Topic