Ankit Awasthi (दास्तान)

Ankit Awasthi (दास्तान) Lives in Kanpur, Uttar Pradesh, India

do u want to know about me.......... . no no u can't.

  • Latest
  • Popular
  • Video
#ishq

#ishq

36 View

#SadStorytelling

बड़ी गुमसुम सी शामें हैं, बड़ी गहरी सी रातें हैं, दिए हों चाहे कितने भी, अंधेरे घिर ही आते हैं..... . तुम्हारे साथ कैसा था, तुम्हारे बिन अब कैसा हूँ, नहीं है कोई मंजिल जब, फिर क्यूँ राह में बैठा हूँ, मुसाफिर था, मुसाफिर हूँ, कहूँ क्या मैं, मैं कैसा था, जले जब दिल चुपके से, बस फिर गीत भाते हैं, बड़ी गुमसुम सी शामें हैं, बड़ी गहरी सी रातें हैं।

#गुमसुम_शाम #गहरी_रात  बड़ी गुमसुम सी शामें हैं,
बड़ी गहरी सी रातें हैं,
दिए हों चाहे कितने भी,
अंधेरे घिर ही आते हैं.....
.
तुम्हारे साथ कैसा था,
तुम्हारे बिन अब कैसा हूँ,
नहीं है कोई मंजिल जब,
फिर क्यूँ राह में बैठा हूँ,
मुसाफिर था, मुसाफिर हूँ,
कहूँ क्या मैं, मैं कैसा था,
जले जब दिल चुपके से,
बस फिर गीत भाते हैं,
बड़ी गुमसुम सी शामें हैं,
बड़ी गहरी सी रातें हैं।
#मुश्किल_है

वही शाम थी वही वजह, वही झील थी वही जगह, था मैं अकेला बैठा रहा, आग थी दो जो जलती रही, झील किनारे एक थी वो, और एक मेरे भीतर जलती रही

#इंतेजार  वही शाम थी वही वजह,
वही झील थी वही जगह,
था मैं अकेला बैठा रहा,
आग थी दो जो जलती रही,
झील किनारे एक थी वो,
और एक मेरे भीतर जलती रही

ये फासले दरमियाँ जो हैं तेरे मेरे, जरा सी बात से ही कम हो जाएंगे, कुछ तुम कहो कुछ हम कहें, हम इसी तरह कहते ही जायेंगे, हाथ पकड़ लेना मेरा तुम जब डर कोई तुम्हे कहीं सताए, साथ हमारे चलने से रास्ते यूँ ही कट जाएंगे।

#तेरा_मेरा_साथ  ये फासले दरमियाँ जो हैं तेरे मेरे,
जरा सी बात से ही कम हो जाएंगे,
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें,
हम इसी तरह कहते ही जायेंगे,
हाथ पकड़ लेना मेरा तुम जब डर कोई तुम्हे कहीं सताए,
साथ हमारे चलने से रास्ते यूँ ही कट जाएंगे।
Trending Topic