Geet

Geet

ना जाने कहां से उभरे ये लफ्ज़,,,जान पायी ना मैं,,, दिल की गहराई में भी,,,,,,,,,,ना खोज पायी इन्हे !! #geet

  • Latest
  • Popular
  • Video

दिल की हसरतें तमन्नाएं मेरी क्या ख़ूब तुमने समझी है मुझे बेवफा कहकर @Geet

#शायरी #love_shayri #shayri  दिल की हसरतें 
तमन्नाएं मेरी

क्या ख़ूब तुमने समझी है
मुझे बेवफा कहकर
@Geet

#nojoto #shayri #love_shayri

8 Love

वो अपने रास्ते खुद बना लेगी बेटी है,,वो आसमान में घर बना लेगी । #Geet

#बेटी #RDV19 #geet  वो अपने रास्ते खुद बना लेगी
 बेटी है,,वो आसमान में घर बना लेगी ।

#Geet

यूं ही मुफ़्त में किसी का हुआ नहीं जाता,,, हुनर चाहिए खुद को मिटाने का । मिल जाते हैं राह में ऐसे ख़ुदग़र्ज़ भी,,,, हंसकर कर देखते हैं तमाशा उसी की बरबादी का ।

#शायरी #RDV19 #geet  यूं ही मुफ़्त में किसी  का हुआ नहीं जाता,,,
हुनर चाहिए खुद को मिटाने का ।

मिल जाते हैं राह में ऐसे ख़ुदग़र्ज़ भी,,,,
हंसकर कर देखते हैं तमाशा उसी की बरबादी का ।

#RDV19 #Nojoto #geet

9 Love

खोजती भटकती सी घूमती हूं अब तक, मित्र मिला नहीं मुझे मेरे जैसा अब तक,, कृष्ण सुदामा सी क्या होती है घनिष्ठता नहीं जान पाई पूरी ज़िन्दगी में अब तक ताकती रही स्कूल के मैदान को भरी हुई कक्षाओं के हर इंसान को मित्रता की नजरों से देखती थी सबको नहीं देखा मित्रता से मुझे किसी ने भी अब तक होती थी जरूर बेस्ट फ्रेंड एक सबकी मैं तो एक फ्रेंड को भी खोजती हूं अब तक,, ढूंढ़ती हूं सखा अर्जुन के थे कृष्ण जैसे जो जानता हो मन की निभाए साथ युद्ध तक,, भयग्रस्त भटकी सी हर चित्त की अवस्था में पहुंचाए जो गीता जैसी औषधियां मुझ तक ,, खुद हो के भी दुखी जो पहले मेरा दुख बांटता हो मुझ सुग्रीव को ना मिले राम अब तक,,,

#कविता #RDV19 #geet  खोजती भटकती सी
 घूमती हूं अब तक,
मित्र मिला नहीं मुझे
मेरे जैसा अब तक,,

कृष्ण सुदामा सी 
क्या होती है घनिष्ठता
नहीं जान पाई
पूरी ज़िन्दगी में अब तक

ताकती रही स्कूल के मैदान को
भरी हुई कक्षाओं के हर इंसान को
मित्रता की नजरों से देखती थी सबको
नहीं देखा  मित्रता से मुझे 
किसी ने भी अब तक


होती थी जरूर 
बेस्ट फ्रेंड एक सबकी
मैं तो एक फ्रेंड को भी 
खोजती हूं अब तक,,

ढूंढ़ती हूं सखा 
अर्जुन के थे कृष्ण जैसे
जो जानता हो मन की
निभाए साथ युद्ध तक,,

भयग्रस्त भटकी सी 
हर चित्त की अवस्था में
पहुंचाए जो गीता जैसी
औषधियां मुझ तक ,,

खुद हो के भी दुखी 
जो पहले मेरा दुख बांटता हो
मुझ सुग्रीव को ना 
मिले राम अब तक,,,

#RDV19 #Nojoto #geet

12 Love

#कविता #Teacher  #RDV19 #geet

#geet #RDV19 #NOJOTO #teacher'sDay

4 Love

#OpenPoetry जल, जल तो जीवन है निर्मल कोमल शीतल सुंदर , प्यारा लगता सबको लेकिन, प्यास बुझाता सबकी लेकिन हाय कितने निर्मम हम हैं , इसकी कद्र न करते हैं , करके इसका भोग कभी हम, धन्यवाद ना करते हैं,, जल है प्यारा सबसे न्यारा , करता हमसे मनुहार , ए प्रिय बंधु! हे प्रिय साथी ! कुछ तो मेरा मान करो,, मेरी कल कल ध्वनि को सुनकर ,कुछ तो मुझ से प्रेम करो, कुछ तो मान करो तुम मेरा, यूं ना मुझे बेकार करो, यूं व्यर्थ बहा कर मुझको तुम मेरा ना अपमान करो यू व्यर्थ बहा कर मुझको तुम मेरा ना अपमान करो ।

#कविता #OpenPoetry #Savewater  #OpenPoetry जल,
 जल तो जीवन है
 निर्मल कोमल शीतल सुंदर ,
प्यारा लगता सबको लेकिन,
 प्यास बुझाता सबकी लेकिन 

हाय कितने निर्मम  हम हैं ,
इसकी कद्र न करते हैं ,
करके इसका भोग कभी हम, धन्यवाद ना करते हैं,,
 जल है प्यारा सबसे न्यारा ,
करता हमसे मनुहार ,
ए प्रिय बंधु! हे प्रिय साथी !
कुछ तो मेरा मान करो,,
 मेरी कल कल ध्वनि को सुनकर ,कुछ तो मुझ से प्रेम करो, 
 कुछ तो मान करो तुम मेरा,
 यूं ना मुझे बेकार करो, 
यूं व्यर्थ बहा कर मुझको तुम
 मेरा ना अपमान करो 
यू व्यर्थ बहा कर मुझको तुम 
मेरा ना अपमान करो ।

#OpenPoetry #Savewater #nojoto

24 Love

Trending Topic