Amit Rawat

Amit Rawat Lives in Tehri, Uttarakhand, India

ये नज्म भी क्या अदब की महफ़िल लाते हैं। जितना लिखो कम ही कम में क्यूँ आंकते हैं।। Instagram:- Amit.S.Rawat Youtube:- Poetry Lover

https://youtube.com/@amitrawat5041

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

गमगीन से मैं न कभी लौट आया, फिर न जाने क्यों शब्दों को छोड़ आया। मौजूद हूँ उसी दरख्त पे सुबहो श्यामे कहीं, फिर वो अंदर का शायर कभी न लौट आया।। ©Amit Rawat

#standAlone #story #my  गमगीन से मैं न कभी लौट आया,
फिर न जाने क्यों शब्दों को छोड़ आया।

मौजूद हूँ उसी दरख्त पे सुबहो श्यामे कहीं,
फिर वो अंदर का शायर कभी न लौट आया।।

©Amit Rawat

#standAlone #my #poetry #my #shayari #my #story

10 Love

हर दर्द को एक ऐसी खुशी का इंतजार रहता है जिस खुशी में सुकून तो हो परन्तु, उस खुशी में उसी दर्द की मात्रा भी उसमे भरपूर हो । ©Amit Rawat

#शायरी #Unacceptable #sadness #alone #Pain  हर दर्द को एक ऐसी खुशी का 
इंतजार रहता है जिस खुशी में 
सुकून तो हो परन्तु, 
उस खुशी में उसी दर्द की मात्रा 
भी उसमे भरपूर हो ।

©Amit Rawat

सबसे मुश्किल काम है ठहर जाना। ठहर जाने पर आपकी सारी आदतें शून्य से भी नीचे गिर जाती हैं, फिर उस शून्य से ऊपर उठने के लिए एक नए शून्य को भी पीछे छोड़ना पड़ता है। Amit Rawat (30/03/22) ©Amit Rawat

#confidence #Determined #hardwork #Courage #Routine  सबसे मुश्किल काम है ठहर जाना।
ठहर जाने पर आपकी सारी आदतें 
शून्य से भी नीचे गिर जाती हैं,
 फिर उस शून्य से ऊपर उठने के लिए
एक नए शून्य को भी
पीछे छोड़ना पड़ता है।

Amit Rawat
(30/03/22)

©Amit Rawat

मैं अंग्रेजी में उसकी तारीफों के पुल बांधता चलता गया। - Amit Rawat 3/12/19 वो कमबख्त मेरी अंग्रेजी पे गलतियों पे गलतियां निकालती गयी।। ©Amit Rawat

#loveforever #MusicLove #lovelife #Partner #Quotes  मैं अंग्रेजी में उसकी तारीफों के पुल बांधता चलता गया।

- Amit Rawat
3/12/19

वो कमबख्त मेरी अंग्रेजी पे गलतियों पे गलतियां निकालती गयी।।

©Amit Rawat

जब जब कोई युवावर्ग समाज में कूद पड़े तो समाज को समझ लेना चाहिए की यह समाज रखने लायक नही है। ©Amit Rawat

#विचार #curruption #people #Young #Hindi  जब जब कोई युवावर्ग 
समाज में कूद पड़े तो 
समाज को समझ लेना चाहिए की
यह समाज रखने लायक नही है।

©Amit Rawat

वचनबद्ध होकर इंसान सबकुछ खो सकता है अपनी आत्मा, शरीर का परित्याग भी कर सकता है लेकिन कथित वचनों को कभी खो नही सकता । ©Amit Rawat

#हिंदी #शायरी #विचार #sacrifice #ग़ज़ल  वचनबद्ध होकर इंसान 
सबकुछ खो सकता है
अपनी आत्मा, शरीर का
परित्याग भी कर सकता है
लेकिन कथित वचनों को
 कभी खो नही सकता ।

©Amit Rawat
Trending Topic