manish bauddh

manish bauddh

jindgi guljar hai...#123 up

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

अहिल्या बाई होलकर(31 मई -13 अगस्त) जब गांव में कोई स्त्री-शिक्षा का ख्याल भी मन में नहीं लाता था तब मनकोजी ने अपनी बेटी को घर पर ही पढ़ना-लिखना सिखाया।हालाँकि अहिल्या किसी शाही वंश से नहीं थीं। उनका जन्म एक चरवाहे(OBC) परिवार में हुआ था।अपने पति की मृत्यु के पश्चात जब अहिल्याबाई ने सती हो जाने का निर्णय किया तो उनके ससुर मल्हार राव होलकर ने उन्हें रोक दिया। हर एक परिस्थिति में अहिल्या के ससुर उनके साथ खड़े रहे।अहिल्याबाई हर दिन लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए सार्वजनिक सभाएं रखतीं थीं। इतिहासकार लिखते हैं कि उन्होंने हमेशा अपने राज्य और अपने लोगों को आगे बढ़ने का हौंसला दिया।ऐनी बेसंट लिखती हैं, “उनके राज में सड़कें दोनों तरफ से वृक्षों से घिरी रहती थीं। राहगीरों के लिए कुएं और विश्रामघर बनवाये गए। गरीब, बेघर लोगों की जरूरतें हमेशा पूरी की गयीं। आदिवासी कबीलों को उन्होंने जंगलों का जीवन छोड़ गांवों में किसानों के रूप में बस जाने के लिए मनाया। हिन्दू और मुस्लमान दोनों धर्मों के लोग सामान भाव से उस महान रानी के श्रद्धेय थे और उनकी लम्बी उम्र की कामना करते थे।” ©manish bauddh

#SuperBloodMoon  अहिल्या बाई होलकर(31 मई -13 अगस्त)

जब गांव में कोई स्त्री-शिक्षा का ख्याल भी मन में नहीं लाता था तब मनकोजी ने अपनी बेटी को घर पर ही पढ़ना-लिखना सिखाया।हालाँकि अहिल्या किसी शाही वंश से नहीं थीं। उनका जन्म एक चरवाहे(OBC) परिवार में हुआ था।अपने पति की मृत्यु के पश्चात जब अहिल्याबाई ने सती हो जाने का निर्णय किया तो उनके ससुर मल्हार राव होलकर ने उन्हें रोक दिया। हर एक परिस्थिति में अहिल्या के ससुर उनके साथ खड़े रहे।अहिल्याबाई हर दिन लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए सार्वजनिक सभाएं रखतीं थीं। इतिहासकार लिखते हैं कि उन्होंने हमेशा अपने राज्य और अपने लोगों को आगे बढ़ने का हौंसला दिया।ऐनी बेसंट लिखती हैं, “उनके राज में सड़कें दोनों तरफ से वृक्षों से घिरी रहती थीं। राहगीरों के लिए कुएं और विश्रामघर बनवाये गए। गरीब, बेघर लोगों की जरूरतें हमेशा पूरी की गयीं। आदिवासी कबीलों को उन्होंने जंगलों का जीवन छोड़ गांवों में किसानों के रूप में बस जाने के लिए मनाया। हिन्दू और मुस्लमान दोनों धर्मों के लोग सामान भाव से उस महान रानी के श्रद्धेय थे और उनकी लम्बी उम्र की कामना करते थे।”

©manish bauddh

जन्म दिवस की हार्दिक बधाई #SuperBloodMoon

14 Love

होलिका दहन क्यों? तथाकथित रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार, ''हिरण कश्यप की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था कि वह आग में भस्म नहीं हो सकती। हिरण कश्यप ने आदेश दिया की होलिका प्रहलाद को गोद में लेकर आग में बैठे। आग में बैठने पर होलिका तो जल गई परंतु प्रहलाद बच गया। '' यहां यह बात सिद्ध होती है कि होलिका एकदम निर्दोष थी वह धोखे से आग में जली थी। तो मैं पूछना चाहता हूं उन बुद्धिजीवी लोगों से जो प्रत्येक वर्ष होलिका दहन करते हैं कि क्या एक निर्दोष स्त्री को जलाना कहां का इंसाफ है। अगर आप फिर भी इस घिनौने कृत्य को करना अपना सौभाग्य समझते हैं तो मेरी नजर में आप एकदम गंवार और मूर्ख हैं। और फिर हर वर्ष देते रहिए अपनी मूर्खता का परिचय। ©manish bauddh

#coldnights  होलिका दहन क्यों?
तथाकथित रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार, ''हिरण कश्यप की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था कि वह आग में भस्म नहीं हो सकती। हिरण कश्यप ने आदेश दिया की होलिका प्रहलाद को गोद में लेकर आग में बैठे। आग में बैठने पर होलिका तो जल गई परंतु प्रहलाद बच गया। ''
यहां यह बात सिद्ध होती है कि होलिका एकदम निर्दोष थी वह धोखे से आग में जली थी। तो मैं पूछना चाहता हूं उन बुद्धिजीवी लोगों से जो प्रत्येक वर्ष होलिका दहन करते हैं कि क्या एक निर्दोष स्त्री को जलाना कहां का इंसाफ है। अगर आप फिर भी इस घिनौने कृत्य को करना अपना सौभाग्य समझते हैं तो मेरी नजर में आप एकदम गंवार और मूर्ख हैं।
और फिर हर वर्ष देते रहिए अपनी मूर्खता का परिचय।

©manish bauddh

महिलाओं की दुर्दशा(कविता)

महिलाओं की दुर्दशा(कविता)

Tuesday, 23 March | 10:30 pm

67 Bookings

Expired

जिस समुदाय का राजनीतिक व्यवस्था में प्रतिनिधित्व नहीं है, वह समुदाय मर चुका है। जिसकी जितनी संख्या भरी उसकी उतनी हिस्सेदारी। मान्यवर कांशीराम साहब ©manish bauddh

#Light  जिस समुदाय का राजनीतिक व्यवस्था में प्रतिनिधित्व नहीं है, वह समुदाय मर चुका है।

जिसकी जितनी संख्या भरी उसकी उतनी हिस्सेदारी।

                              मान्यवर कांशीराम साहब

©manish bauddh

#Light

48 Love

ऊंची जातियां हमसे पूछती हैं कि हम उन्हें पार्टी में शामिल क्यों नहीं करते, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि आप अन्य सभी दलों का नेतृत्व कर रहे हैं। यदि आप हमारी पार्टी में शामिल होंगे तो आप बदलाव को रोकेंगे। मुझे पार्टी में ऊंची जातियों को लेकर डर लगता है। वे यथास्थिति बनाए रखने की कोशिश करते हैं और हमेशा नेतृत्व संभालने की कोशिश करते हैं। यह सिस्टम को बदलने की प्रक्रिया को रोक देगा। मान्यवर कांशीराम साहब ©manish bauddh

#Light  ऊंची जातियां हमसे पूछती हैं कि हम उन्हें पार्टी में शामिल क्यों नहीं करते, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि आप अन्य सभी दलों का नेतृत्व कर रहे हैं। यदि आप हमारी पार्टी में शामिल होंगे तो आप बदलाव को रोकेंगे। मुझे पार्टी में ऊंची जातियों को लेकर डर लगता है। वे यथास्थिति बनाए रखने की कोशिश करते हैं और हमेशा नेतृत्व संभालने की कोशिश करते हैं। यह सिस्टम को बदलने की प्रक्रिया को रोक देगा।
  
                  मान्यवर कांशीराम साहब

©manish bauddh

#Light

37 Love

1. अब कभी घर नहीं आऊंगा. 2. कभी अपना घर नहीं खरीदूंगा. 3. गरीबों दलितों का घर ही मेरा घर होगा. 4. सभी रिश्तेदारों से मुक्त रहूंगा 5. किसी के शादी, जन्मदिन, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होऊंगा. 6. कोई नौकरी नहीं करूंगा. 7. जब तक बाबा साहब अंबेडकर का सपना पूरा नहीं हो जाता, चैन से नहीं बैठूंगा. कांशीराम ने इन प्रतिज्ञाओं का पालन किया. वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए। आज जिसने संपूर्ण बहुजन समाज(sc,st,obc) को सामाजिक परिवर्तन से लेकर सत्ता की गलियों तक से रूबरू कराया और अपना पूरा जीवन समाज को सौंप दिया। बहुत दुख होता है जब बहुजन समाज की आधी से ज्यादा आबादी कांशीराम साहेब के त्याग और संघर्ष से अपरिचित होती है। ©manish bauddh

#Light  1. अब कभी घर नहीं आऊंगा.
2. कभी अपना घर नहीं खरीदूंगा.
3. गरीबों दलितों का घर ही मेरा घर होगा.
4. सभी रिश्तेदारों से मुक्त रहूंगा
5. किसी के शादी, जन्मदिन, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होऊंगा.
6. कोई नौकरी नहीं करूंगा.
7. जब तक बाबा साहब अंबेडकर का सपना पूरा नहीं हो जाता, चैन से नहीं बैठूंगा.
कांशीराम ने इन प्रतिज्ञाओं का पालन किया. वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए।

आज जिसने संपूर्ण बहुजन समाज(sc,st,obc) को सामाजिक परिवर्तन से लेकर सत्ता की गलियों तक से रूबरू कराया और अपना पूरा जीवन समाज को सौंप दिया। बहुत दुख होता है जब बहुजन समाज की आधी से ज्यादा आबादी कांशीराम साहेब के त्याग और संघर्ष से अपरिचित होती है।

©manish bauddh

#Light

33 Love

Trending Topic