akki suryavanshi

akki suryavanshi Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

being writer ****follow me on insta^^^^^au_wale_thakur_sahab._0408 ----_______--for shyari follow my page-____mere _alfaz.0408

  • Latest
  • Popular
  • Video

बंद कमरा!!दीवारों पर किसी चलचित्र से चलती हुई कुछ यादें आखिरी सिगरेट!!आशुओँ से भीगी हुई चन्द माचिस की तीलियाँ औऱ खुद से खुद की जंग हार कर बैठा हुआ मैं!!😢 उसे ख़बर दो, की जिंदगी के तमाम ख्वाबों को अपनी आँखों की पुतलियों की अँधेरी क़ब्र में दफ़न करके दुःखों में उतर चुका हूँ मैं,!! उसे ख़बर दो, की वस्ल के दिन की खुशियाँ अब हिज़्र के रातों की तन्हाइयों से कमजोर साबित होने लगीं है,!! उसे ख़बर दो, की नकारात्मकता से सकारत्मकता की ओर जाने के प्रयास में कई मर्तबा असफलता को चूम चुका हूं मैं,!! उसे बतलाओ, की उसको उसकी आखिरी सांस तक साथ निभाने के वादे को निभाने में असफल हो चुका हूं मैं,!! उसे बतलाओ!!!😓 कलाईयों की ऱगे सलामत नही रही है.!! बिछड़ चुका है लहूँ बदन से! बहुत से जज़्बे जो सिर्फ़ महरूम थे!! वो मरहूम हो गए है!! बिछड़ कर उससे मैं ज़िन्दगी की हर एक हद से गुज़र चुका हूँ मैं! उसे ख़बर दो, की मर चुका हूँ मैं!! - ✍️अक्की सूर्यवंशी ©akki suryavanshi

#Pattiyan  बंद कमरा!!दीवारों पर किसी चलचित्र से चलती हुई कुछ यादें
आखिरी सिगरेट!!आशुओँ से भीगी हुई चन्द माचिस की तीलियाँ औऱ खुद से खुद की जंग हार कर बैठा हुआ मैं!!😢

उसे ख़बर दो,
की जिंदगी के तमाम ख्वाबों को अपनी आँखों की पुतलियों की अँधेरी क़ब्र में दफ़न करके दुःखों में उतर चुका हूँ मैं,!!
उसे ख़बर दो,
की वस्ल के दिन की खुशियाँ अब हिज़्र के रातों की तन्हाइयों से 
कमजोर साबित होने लगीं है,!!
उसे ख़बर दो,
की नकारात्मकता से सकारत्मकता की ओर जाने के प्रयास में कई मर्तबा असफलता को चूम चुका हूं मैं,!!
उसे बतलाओ,
की उसको उसकी आखिरी सांस तक साथ निभाने के वादे को निभाने में
असफल हो चुका हूं मैं,!!
उसे बतलाओ!!!😓
कलाईयों की ऱगे सलामत नही रही है.!!
बिछड़ चुका है लहूँ बदन से!
बहुत से जज़्बे जो सिर्फ़ महरूम थे!!
वो मरहूम हो गए है!!
बिछड़ कर उससे मैं ज़िन्दगी की हर एक हद से गुज़र चुका हूँ मैं!
उसे ख़बर दो,
की मर चुका हूँ मैं!! - 

           ✍️अक्की सूर्यवंशी

©akki suryavanshi

#Pattiyan

16 Love

#मेरा_अक्स_पराया_था #शायरी #MyPoetry  😍 वक्त-ए-जवानी रोज मर रही है,
इश्क़ के उम्र में ज़िन्दगी मौत से गुज़र रही है।

इबादत करते है सबकी हम,
फिर भी जीने के लिये ये जिस्म हर किसी से लड़ रही है।

शाम तलक आगोशी से सहम जाता है जिस्म,
राते बस यादो के गम में बिखर रही है।

सुबह कौन जाने क्या होगा,
आंखें बंद ऐसी होती है मेरी मानो जैसे आखिरी सांस बस हर नब्ज भर रही है।

तुम्हारे मोहब्बत को तुम क़ुर्बान न होना जानी,
जो है मेरा हाल मेरी मोहब्बत ही सब कर रही है।

और न जाने कौन आये कब आये,
मेरी रूह आजकल हर रोज बड़ी सलिखे से आखिरी सफर
#शायरी #lovebeat

#lovebeat

45 View

शाम और इंतज़ार मुद्दत थी किसी से मिलने की आरज़ू ख्वाइश ए दीदार में सब कुछ गवा दिया किसी से खबर मिली कि वो आएंगे रात को इतना उजाला किया कि घर तक जला दिया

#शायरी  शाम और इंतज़ार मुद्दत थी किसी से मिलने की आरज़ू
ख्वाइश ए दीदार में सब कुछ गवा दिया
किसी से खबर मिली कि वो आएंगे रात को
इतना उजाला किया कि घर तक जला दिया

लव

0 Love

राहें तेरी गली का सफर आज भी याद है मुझे मैं वैज्ञानिक तो नही था लेकिन मेरी खोज लाजवाब थी

#शायरी  राहें 


तेरी गली का सफर आज भी याद है मुझे


मैं वैज्ञानिक तो नही था 

लेकिन मेरी खोज लाजवाब थी

ishq

0 Love

तस्वीर हम भी मुस्कुराते थे कभी बेपरवाह अंदाज़ से🤔 देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में

#शायरी  तस्वीर हम भी मुस्कुराते थे कभी बेपरवाह अंदाज़ से🤔

देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में

प्यार का यही मोड़ है

0 Love

Trending Topic