Ankit Dhyani

Ankit Dhyani Lives in Dehradun, Uttarakhand, India

Instagram - @musafirrrr31

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मुझमें मज़ा ढूंढने वालों, मेरे जिस्म को नोचने वालों. दिमाग़ में है क्यूँ इतनी हलचल, हद से ज़्यादा सोचने वालों. इतना ख़ूबसूरत होना भी ठीक नहीं, मुझे अपनी तरफ़ खींचने वालों. ढलेगी उम्र तो पेशा बदलना पड़ेगा, पैसों की ख़ातिर बदन बेचने वालों. - Ankit dhyani ©Ankit Dhyani

#शायरी  मुझमें मज़ा ढूंढने वालों, 
मेरे जिस्म को नोचने वालों.

दिमाग़ में है क्यूँ इतनी हलचल,
हद से ज़्यादा सोचने वालों.

इतना ख़ूबसूरत होना भी ठीक नहीं, 
मुझे अपनी तरफ़ खींचने वालों.

ढलेगी उम्र तो पेशा बदलना पड़ेगा, 
पैसों की ख़ातिर बदन बेचने वालों.

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#Nojoto

12 Love

#शायरी

#Nojoto

423 View

नींद ने करवट ली है, सपना भी सो गया. रात किसी अंधेरे में है, सवेरा कहीं खो गया. हो रही है आंसुओं की फसल, कौन आंखें बो गया. कौन करे अब इश्क़ किसी से, मेरा तो बस हो गया. - Ankit dhyani ©Ankit Dhyani

#शायरी  नींद ने करवट ली है, 
सपना भी सो गया.

रात किसी अंधेरे में है, 
सवेरा कहीं खो गया.

हो रही है आंसुओं की फसल, 
कौन आंखें बो गया.

कौन करे अब इश्क़ किसी से,
मेरा तो बस हो गया.

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#Nojoto

11 Love

मेरे बदन का एक टुकड़ा उसके पास ले जाओ, मेरी रूह का एक हिस्सा उसके पास ले जाओ. उसके पास ले जाओ मेरी आवाज़ की कुछ बातें, मेरे जिस्म का कुछ मांस उसके पास ले जाओ. उसके पास ले जाओ मेरी आंखों की रोशनी, मेरी जीभ का स्वाद उसके पास ले जाओ. उसके पास ले जाओ मेरे दिल की धड़कनों की आहट, मेरी सांसों की आवाज़ उसके पास ले जाओ. उसके पास ले जाओ मेरे होंठों की हंसी, मेरे आंसुओं का सैलाब उसके पास ले जाओ. उसके पास ले जाओ मेरी जिंदगी, मेरी मौत का पैगाम उसके पास ले जाओ. - Ankit dhyani ©Ankit Dhyani

#शायरी  मेरे बदन का एक टुकड़ा उसके पास ले जाओ,
मेरी रूह का एक हिस्सा उसके पास ले जाओ.

उसके पास ले जाओ मेरी आवाज़ की कुछ बातें, 
मेरे जिस्म का कुछ मांस उसके पास ले जाओ.

उसके पास ले जाओ मेरी आंखों की रोशनी, 
मेरी जीभ का स्वाद उसके पास ले जाओ.

उसके पास ले जाओ मेरे दिल की धड़कनों की आहट,
मेरी सांसों की आवाज़ उसके पास ले जाओ.

उसके पास ले जाओ मेरे होंठों की हंसी, 
मेरे आंसुओं का सैलाब उसके पास ले जाओ.

उसके पास ले जाओ मेरी जिंदगी, 
मेरी मौत का पैगाम उसके पास ले जाओ.

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#Nojoto

12 Love

#शायरी #Hindi #urdu  तेरे जैसे आए थे, आते रहेंगे, 
यूं ही जिंदगी से मेरी लोग जाते रहेंगे.

हमसे अलग होना थी तुम्हारी मर्जी, 
हमारा क्या है, हम रिश्ता निभाते रहेंगे.

मत करो उनसे इश्क़ करने की भूल, 
वो बिछड़ जाएंगे तुमसे और तुम्हें सताते रहेंगे.

ये हैं जो हवस की भूख वाले लोग, 
इनका तो है कि ये जिस्मों को खाते रहेंगे.

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#nojoto #Hindi #shayari #urdu

459 View

वो पेड़ जो अपने पत्तों को संभाल के रखता था, एक लड़का इश्क़ करता था और दिल निकाल के रखता था. घंटों रहता था मेरी बाहों में बिना कुछ बोले, शर्माता था, मुस्कुराता था और आंखों में आंखें डाल के रखता था. वो लड़की कहती रहती थी कि कर लेनी चाहिए अब हमें शादी, वो था कि उसे हमेशा टाल के रखता था. - Ankit dhyani ©Ankit Dhyani

#शायरी  वो पेड़ जो अपने पत्तों को संभाल के रखता था, 
एक लड़का इश्क़ करता था और दिल निकाल के रखता था.

घंटों रहता था मेरी बाहों में बिना कुछ बोले, 
शर्माता था, मुस्कुराता था और आंखों में आंखें डाल के रखता था.

वो लड़की कहती रहती थी कि कर लेनी चाहिए अब हमें शादी, 
वो था कि उसे हमेशा टाल के रखता था.

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#nojoto #shayari

14 Love

Trending Topic