pankaj mishra

pankaj mishra

लखनऊ

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Quotes  ईंटों के चूल्हे में 
लकडियां नहीं,
जवानी जलाते हैं हम
पत्थरों से
कंकरीट के जंगल नहीं,
रोटी बनाते हैं हम

©pankaj mishra

ईंटों के चूल्हे में लकडियां नहीं, जवानी जलाते हैं हम पत्थरों से कंकरीट के जंगल नहीं, रोटी बनाते हैं हम ©pankaj mishra

117 View

#Birds  यदि होता मै परिंदा
उन्मुक्त हो कर उड़ता,
वृक्ष- वृक्ष, डाल -डाल
जब जी करता उड़ता,
न वैभव की चिंता होती
न सिंहासन की इच्छा,
अपनो के संग झुंड में,
प्रीति निभाते उड़ता,
यदि मै होता मैं परिंदा.....

©pankaj mishra

#Birds

126 View

#प्रेम  नींद में मैं हूँ 
स्वप्न में तुम मेरे
कह दो भोर से 
टाल दे आगमन 
प्रीत में मैं हूँ
साथ मे तुम मेरे
कह दो गंतव्य से 
टाल दे आगमन 
नद में मैं हूँ
श्वांस में तुम मेरे 
कह दो श्रावण से
टाल दे आगमन 
नींद में मैं हूँ....

©pankaj mishra
#Affection  जिनको मोहब्बत थी वो पहलू में आकर बैठ गये बाकी सभी तमाशबीन बन गये


पहलू: बगल, पार्श्व

©pankaj mishra

#Affection

27 View

#touch  गफलत में नहीं चाह कर यह कर बैठे थे,
खुद से ज्यादा तुम पर यकीन कर बैठे थे
यूं तो निभाने के लिए रस्म -ओ -रिवाज़ भी थे,
हम तो धुंध मिटाने का फैसला कर बैठे थे
साथ मुड़ते तो रास्ते भी दिख जाते,
हम तो दहलीज पर तैयार बैठे थे

©pankaj mishra

#touch

27 View

#diwalifestival  तम विनाशी तिमिररिपु 
 भास्कर का प्रकाश ले आए 
छाए मानस पटल पर ऐसा 
हमको पवित्र पुष्कर बना जाए 

शुभ दीपावली

©pankaj mishra
Trending Topic