कवयित्री शिवानी सरगम

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

कर भलाई के करम,सद्कर्म से संसार चलता, गर इरादे नेक हों,तो आँधियों में दीप जलता, कोई रोके पग तेरे,उसे कर पराजित बढ़ मनुज तू, दिन के चलते क्या किसी से नेकियों का सूर्य ढलता। #कवयित्री_शिवानी_सरगम

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी #प्रेम_रस #लव

हमें मालूम है दिलबर,तुम्हारा दिल हमारा है, मेरी किस्मत तुम्हीं से है,मेरा तुमसे गुज़ारा है, बिना तेरे तड़फती हूँ,मैं जल बिन मीन के जैसी, बिना तेरे अब इस दिल को ना कोई भी गँवारा है। #कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी #प्रेम_रस

27 View

#कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी #प्रेम_रस #शायरी

तेरे दिल में रहूँ धड़कनों की तरह, मैं महकती रहूँ ग़ुलशनों की तरह, इस कदर बन के साया चलूं साथ मैं, तुझमें उलझी रहूँ उलझनों की तरह। #कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी #प्रेम_रस

36 View

#कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी #सत्यदर्शिका #शायरी
#कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी #प्रेम_भक्ति_एवं_विश्वास #कविता  सिर पर साजै मोर मुकुट कन्हैया कै, 
अधर मुरलिया धरी है गिरिधर की,
पेरि में पहारि में नज़र मोहे कान्ह आवै,
लीला है अपार देखो कैसी हरिहर की,
बाँसुरी की सरगम कानन परि है सखि, 
जाने कैसी कश्ती बनी हूँ मैं भँवर की, 
कहत "शिवानी" वन-वन बन राधा फिरूं, 
नैनन बसी है छबि श्याम श्रीधर की।

©कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"
#कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी #प्रेम_रचना #शायरी
#कवयित्री_शिवानी_सरगम #सकारात्मक_सोच #विचार  ज़िन्दगी की राह में अच्छाइयां कम पड़ गई, 
फिर भी हम तिमिराओं में दीपक लिए चलते रहे।

©Shiwani Sargam
Trending Topic