Abdul Mabud Ansari

Abdul Mabud Ansari

मैं क्या हुँ महज़ एक ढाँचा हड्डियों का, अदना सा इंसान जैसे साँचा लकड़ियों का,

http://www.ashqiyaraate.blogspot.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

रोज़ मिल के होंठो से चूमा करता हुँ, हाँ, उस सांवली से प्यार है मुझे || #चाय

#शायरी #चाय #daily #chai  रोज़ मिल के होंठो से चूमा करता हुँ, 
हाँ, उस सांवली से प्यार है मुझे  ||
                 
                #चाय

अब अपनी ख़ुशी के लिये दुसरो को सताना पड़ता है, तन्हाई भी हमें सरे आम सबको दिखाना पड़ता है, आज कल की दोस्ती मे वो मिठास अब नहीं रही, तभी तो ले लेके सेल्फीयाँ हर बार जताना पड़ता है, यूँ ही नहीं बना करते अब हमराही और हमप्याले, बेवजह कई तरीको से आज़माना पड़ता है, अब मोबाइल बिना मुलाक़ाते पूरी नहीं हो पाती, क्यूँ की दुनिया को दलील भी दिखाना पड़ता है, वो ज़माने गए के पास बैठ के लतीफो का मज़ा लिया करते थे, अब तो मीम(meme) से ही दोस्तों को हँसाना पड़ता है, हर कोई रूठा है दुनिया मे किसी ना किसी से, बात ना करने के लिये बहाना बनाना पड़ता है ||

#Khushi #duniya #Dosti  अब अपनी ख़ुशी के लिये दुसरो को सताना पड़ता है, 
तन्हाई भी हमें सरे आम सबको दिखाना पड़ता है, 

आज कल की दोस्ती मे वो मिठास अब नहीं रही, 
तभी तो ले लेके सेल्फीयाँ हर बार जताना पड़ता है, 

यूँ ही नहीं बना करते अब हमराही और हमप्याले, 
बेवजह कई तरीको से आज़माना पड़ता है, 

अब मोबाइल बिना मुलाक़ाते पूरी नहीं हो पाती, 
क्यूँ की दुनिया को दलील भी दिखाना पड़ता है, 

वो ज़माने गए के पास बैठ के लतीफो का मज़ा लिया करते थे, 
अब तो मीम(meme) से ही दोस्तों को हँसाना पड़ता है, 

हर कोई रूठा है दुनिया मे किसी ना किसी से, 
बात ना करने के लिये बहाना बनाना पड़ता है ||

apni khushi ke liye dusro ko stana padta hai #Khushi #Dosti #duniya Poetry Stage Rao Divya Yaduvanshi ❣️ VINAY PANWAR INDIAN ARMY💕💕 Neeraj Bakle (neer✍🏻) @Samarth Singh

15 Love

ये मेरी काली आंखें और ये मेरे गाल, जिसको देख के लोग करते है इतना बवाल, हाँ मैं वही हुँ जिसकी देखी जाती है चाल, और लड़के अक्सर प्यार से बुलाते है मुझको माल, मेरे ही अंगों पे बनते है लाखो सवाल, मेरी उम्र के पीछे नहीं लगते साल, गालियां भी मुझपे बानी है बेमिसाल, हाँ मैं वही हुँ जिसके पैरो मे ठोके जाते है नाल, देखते हो मुझको मानो हो तुम कोई दलाल, फर्क नहीं पड़ता आम आदमी या कोतवाल, आंखों से ही अपने नोंच देते हो मेरी खाल, हाँ मैं वही हुँ जिसके खून का रंग भी है लाल, कपड़े मेरे बहुत सारे धर्म मेरा कोई नहीं, भक्षक मेरे बहुत यहाँ रक्षक मेरा कोई नहीं, जाऊं किस गली मे के ये आँखे मुझको देखे नहीं, कदम खुद बढे मेरे कोई इन्हे बढ़ाये नहीं ||

#विचार #stereotypes #badthinking #girls  ये मेरी काली आंखें और ये मेरे गाल, 
जिसको देख के लोग करते है इतना बवाल, 
हाँ मैं वही हुँ जिसकी देखी जाती है चाल, 
और लड़के अक्सर प्यार से बुलाते है मुझको माल, 

मेरे ही अंगों पे बनते है लाखो सवाल, 
मेरी  उम्र के पीछे नहीं लगते साल, 
गालियां भी मुझपे बानी है बेमिसाल, 
हाँ मैं वही हुँ जिसके पैरो मे ठोके जाते है नाल, 

 देखते हो मुझको मानो हो तुम कोई दलाल, 
 फर्क नहीं पड़ता आम आदमी या कोतवाल, 
 आंखों से ही अपने नोंच देते हो मेरी खाल, 
 हाँ मैं वही हुँ जिसके खून का रंग भी है लाल, 

कपड़े मेरे बहुत सारे धर्म मेरा कोई नहीं, 
भक्षक मेरे बहुत यहाँ रक्षक मेरा कोई नहीं, 
जाऊं किस गली मे के ये आँखे मुझको देखे नहीं, 
कदम खुद बढे मेरे कोई इन्हे बढ़ाये नहीं ||

#stereotypes #girls #badthinking @Mr.Heartless Neeraj Bakle (neer✍🏻) @Samarth Singh Ritika suryavanshi @Satish agrahari

14 Love

अजीब कश्मकश है जिंदगी मे, के शर्म उसको आती नहीं, बेशर्म वो है नहीं

#जिंदगी #कश्मकश #विचार  अजीब कश्मकश है जिंदगी मे, 

के शर्म उसको आती नहीं, बेशर्म वो है नहीं

ना किसी से नाराज़गी ना किसी से खफा हुँ मैं, खुदी को खोके दुनिया में खुदी को ढूंढने लगा हुँ मैं, इतनी उम्मीदें की दुनिया से की आज खुद बेवफा हुँ मैं, खत्म हुआ मेरा मीठापन की आज से कड़वा हुँ मैं, क्या जानो मेरी प्यास तुम के बूंद बूंद तरसा हुँ मैं, शोलो से दहकते लोग यहां और आज हिमवर्षा हुँ मैं, ज़रा दुरी बनाये रखो मुझसे के कम ही सही पर बुरा हुँ मैं, बहोत सह ली चिंगारिया मेने के आज जलने चला हुँ मैं, खुदी को खो के दुनिया मे खुदी को ढूंढने लगा हुँ मैं ||

#दुनिया #शायरी #भड़ास  ना किसी से नाराज़गी
ना किसी से खफा हुँ मैं, 

खुदी को खोके दुनिया में
खुदी को ढूंढने लगा हुँ मैं, 

इतनी उम्मीदें की दुनिया से 
की आज खुद बेवफा हुँ मैं, 

खत्म हुआ मेरा मीठापन
की आज से कड़वा हुँ मैं, 

क्या जानो मेरी प्यास तुम 
के बूंद बूंद तरसा हुँ मैं, 

शोलो से दहकते लोग यहां 
और आज हिमवर्षा हुँ मैं, 

ज़रा दुरी बनाये रखो मुझसे 
के कम ही सही पर बुरा हुँ मैं, 

बहोत सह ली चिंगारिया मेने
के आज जलने चला हुँ मैं, 

खुदी को खो के दुनिया मे 
खुदी को ढूंढने लगा हुँ मैं ||

#भड़ास #दुनिया की @Farooq Haidar @Ashar Shahid the unknown girl 🙆 Maneesh Singh @Boe Jv

17 Love

#Pehlealfaaz पानी को मेने जाम होते देखा है , बड़ी बड़ी हस्ती को बदनाम होते देखा है , तुम बात करते हो किस मस्तानी सुबह की , हर सुबह को मेने शाम होते देखा है ||

#पानी #शराब #शबाब #Pehlealfaaz #जाम  #Pehlealfaaz पानी को मेने जाम होते देखा है , 
बड़ी बड़ी हस्ती को बदनाम होते देखा है , 

तुम बात करते हो किस मस्तानी सुबह की , 
हर सुबह को मेने शाम होते देखा है ||
Trending Topic