अनूप'बसर'

अनूप'बसर' Lives in Bulandshahr, Uttar Pradesh, India

साहित्य और प्रकृति प्रेमी 💖🌹💞🍀🌱🕊️🐇📚 ✍️📚👌 स्वस्थ रहो,,मस्त रहो😂🤸 🐦 @anoopbasar #anoopbasar #अनूप_बसर

https://youtu.be/b7oojNfDODs

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

शाम और इंतज़ार शाम का मौसम मस्ताना हो जाएगा, जब वो चाँद शाम को छत पर आएगा। ©अनूप'बसर'

#lovequotes #anoopbasar #LoveStory #evening #Nature  शाम और इंतज़ार शाम  का  मौसम  मस्ताना हो  जाएगा,
जब वो चाँद शाम को छत पर आएगा।

©अनूप'बसर'

फूल खिल रहे कलियाँ निकल रहीं सूरज निकल रहा किरणें निकल रहीं प्रेम बरस रहा ओस की बूंद ठंडी हवाएं हरी-2 घास इंद्रधनुष पास प्रेम बरस रहा कच्ची-पक्की अमिया लीची भी पकिया बागों में बहार प्रेम बरस रहा कोई जाग रहा कोई सो रहा इधर देखो प्रकृति का प्रेम बरस रहा। ©अनूप'बसर'

#anoopbasar #Morning #Nature #yqdidi  फूल खिल रहे
कलियाँ निकल रहीं
सूरज निकल रहा
किरणें निकल रहीं
प्रेम बरस रहा

ओस की बूंद
ठंडी हवाएं
हरी-2 घास
इंद्रधनुष पास
प्रेम बरस रहा

कच्ची-पक्की अमिया
लीची भी पकिया
बागों में बहार
प्रेम बरस रहा

कोई जाग रहा
कोई सो रहा 
इधर देखो
प्रकृति का 
प्रेम बरस रहा।

©अनूप'बसर'

Live prformance 🎤 आप सभी प्यारे साथी एक बार अवश्य देखें link profile में है। ©अनूप'बसर'

#कविता #anoopbasar #सफर #Prform  Live prformance 🎤 
आप सभी प्यारे साथी
एक बार अवश्य देखें
link profile में है।

©अनूप'बसर'

❤️"आहिस्ता चल"❤️ ओ दीवाने आहिस्ता चल, ओ मस्ताने आहिस्ता चल। इश्क की गली में मोड़ बहुत, ओ परवाने आहिस्ता चल। इश्क कोई मज़ाक नहीं पगले, ओ मस्ताने आहिस्ता चल। इस सफर में मंज़िल लापता, ओ अनजाने आहिस्ता चल। उस वक्त 'बसर' यूँ कहेगा, ओ ज़माने आहिस्ता चल। ©अनूप'बसर'

#कविता #anoopbasar #hindiurdu #Romantic  ❤️"आहिस्ता चल"❤️

ओ दीवाने आहिस्ता चल,
ओ मस्ताने आहिस्ता चल।

इश्क की गली में मोड़ बहुत,
ओ परवाने आहिस्ता चल।

इश्क कोई मज़ाक नहीं पगले,
ओ मस्ताने आहिस्ता चल।

इस सफर में मंज़िल लापता,
ओ अनजाने आहिस्ता चल।

उस वक्त 'बसर' यूँ कहेगा,
ओ ज़माने आहिस्ता चल।

©अनूप'बसर'

"प्रकृति से प्यार करो" कहीं कबूतर, कहीं कौआ, कहीं चिड़िया, ना जाने कौन-कौन से पक्षी मर रहे हैं। ये इंसानों का किया धरा है, जो अब पक्षी भुगत रहे हैं। नितदिन प्रकृति का नाश कर रहे हैं, अपनी मनमानी की खातिर मौत से पहले मौत को दावत दे रहे हैं। आने वाली पीढ़ी और कमजोर होगी, अगर इसी तरह प्रकृति कमजोर होगी। अब भी वक्त है शर्म कर लो सुधर जाओ, वरना नई बीमारियों को न्यौता देते जाओ। एक पौधा हर कोई जन्मदिन पर लगाए, उसकी देख-रेख कर प्रकृति को बचाए। ©अनूप'बसर'

#good_morning #environment #SaveNature #anoopbasar  "प्रकृति से प्यार करो"
कहीं कबूतर, कहीं कौआ, कहीं चिड़िया,
ना जाने कौन-कौन से पक्षी मर रहे हैं।

ये इंसानों का किया धरा है,
जो अब पक्षी भुगत रहे हैं।

नितदिन प्रकृति का नाश कर रहे हैं,
अपनी मनमानी की खातिर 
मौत से पहले मौत को दावत दे रहे हैं।

आने वाली पीढ़ी और कमजोर होगी,
अगर इसी तरह प्रकृति कमजोर होगी।

अब भी वक्त है शर्म कर लो सुधर जाओ,
वरना नई बीमारियों को न्यौता देते जाओ।

एक पौधा हर कोई जन्मदिन पर लगाए,
उसकी देख-रेख कर प्रकृति को बचाए।

©अनूप'बसर'

कोई बताए ई कोहरा कब हटेगा हम तो पतंग लेकर बैठे हैं रजाई में कहीं ऐसा ना हो कि पतंग को भी ठंड लग रही हो...तो ऐसा करते हैं ई का भी रजाई में दबा देते हैं कभी जुकाम हो जाये हमारी पतंग कू😂 तो सभी को #मकर_संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं😍 स्वस्थ रहो खुश रहो और खुशियां बांटते रहो😍 ©अनूप'बसर'

#मकर_संक्रांति #मकरसंक्रांति #कॉमेडी #makarsankranti #anoopbasar  कोई बताए ई कोहरा कब हटेगा
हम तो पतंग लेकर बैठे हैं रजाई में
कहीं ऐसा ना हो कि पतंग को भी
ठंड लग रही हो...तो ऐसा करते हैं
ई का भी रजाई में दबा देते हैं
कभी जुकाम हो जाये हमारी पतंग कू😂

तो सभी को #मकर_संक्रांति की 
हार्दिक शुभकामनाएं😍
स्वस्थ रहो
खुश रहो
और खुशियां बांटते रहो😍

©अनूप'बसर'
Trending Topic