Parastish

Parastish

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
 लगाना  रंग  कुछ  ऐसे  मिरे  दिल-दार  होली  पर
करे  दो चार को घायल  सर-ए-बाजार  होली  पर

हवा  में  हो  उठे  हल-चल, बहारें  रश्क  कर  बैठें 
यूँ  सर से पा  लगूँ  मैं  प्यार में  गुल-बार  होली पर 

निगाहों से छिड़क देना  यूँ चश्म-ए-शोख़ का जादू 
लगें  मय का कोई प्याला  मिरे अबसार  होली पर 

लबों की सुर्ख़ रंगत को, यूँ मलना तुम मिरे आरिज़ 
कि तितली गुल समझ के चूम ले रुख़्सार होली पर 

अबीरों ओ गुलालों से, हो  फ़नकारी  मुसव्विर सी 
धनक आ के गिरे  दामन में अब के बार  होली पर

©Parastish

चश्म-ए-शोख़ - lovely eyes अब्सार - आँखें आरिज़ - रुख़्सार/गाल फ़नकारी - कलाकारी/ artistry मुसव्विर - चित्रकार/painter धनक - इंद्रधनुष/rainbow #Holi #Shayari #ghazal #parastish #Poetry

2,061 View

#parastish #ghazal #sher  शराब  जैसी  हैं  उसकी  आँखें,  है  उसका  चेहरा  किताब  जैसा
बहार  उस  की  हसीं  तबस्सुम,  वो  इक   शगुफ़्ता  गुलाब  जैसा

वो ज़ौक़-ए-पिन्हाँ, वो सबसे वाहिद, वो एक इज़्ज़त-मआब जैसा
वो रंग-ए-महफ़िल, वो नौ बहाराँ, वो नख़-ब-नख़ है  नवाब  जैसा 

उदास  दिल  की  है  सरख़ुशी  वो,  वो  ज़िन्दगी के  सवाब  जैसा
वो  मेरी  बंजर सी  दिल  ज़मीं  पर,  बरसता है  कुछ सहाब जैसा

कभी   लगे    माहताब   मुझ  को,  कभी   लगे   आफ़ताब  जैसा
हक़ीक़तों की  तो  बात  छोड़ो, वो  ख़्वाब में भी  है  ख़्वाब  जैसा

न वो शफ़क़ सा, न बर्ग-ए-गुल सा, न रंग वो  लाल-ए-नाब जैसा 
जुदा  जहां का  वो रंग  सबसे,  है  उसके  लब  का  शहाब  जैसा

उसी  से  शेर-ओ-सुख़न  हैं  मेरे, उसी  से  तख़्लीक़  मेरी   सारी 
वो अक्स-ए-रू  है  मेरी  ग़ज़ल का,  मेरे  तसव्वुर के  बाब जैसा

©Parastish

शगुफ़्ता - cheerful ज़ौक़-ए-पिन्हाँ - hidden desire वाहिद - unique इज़्ज़त-मआब- most esteemed; respected नख़-ब-नख़ - row by row, line by line सरख़ुशी - happiness सवाब - reward सहाब - a cloud

13,043 View

#parastish #Quotes #taash #ishq #sher  ताश के खेल- सा इश्क़ अपना
दिल मिरा है मगर हुक्म उनका

©Parastish
#hindi_poetry #parastish #Quotes #ghazal #sher  जहाँ  की  भीड़  में  यकता  दिखाई   देता  है 
वो  एक  शख़्स  जो  प्यारा  दिखाई  देता  है

कभी  वो चाँद  जमीं का  मुझे है आता नज़र 
कभी  वो  आईना  रब  का  दिखाई  देता  है

वो ख़ामुशी भी है सुनता  मिरी सदा की तरह
वो   रूह  तक  से   शनासा  दिखाई  देता  है

उसी  के  प्यार में है  दिल की  धड़कनें  रेहन
फ़सील-ए-दिल  पे जो  बैठा  दिखाई  देता है

वो साज़-ए-हस्ती की छिड़ती हुई कोई सरगम
लब- ए- हयात   का  बोसा  दिखाई   देता  है

©Parastish

यकता - अनुपम, अनोखा सदा - आवाज़ शनासा- परिचित रेहन - क़ब्ज़े में होना फ़सील-ए-दिल - दिल की मुंडेर साज़-ए-हस्ती - ज़िन्दगी का संगीत हयात - ज़िन्दगी, बोसा - चुंबन #ghazal #sher #Quotes #parastish #hindi_poetry

9803 View

#NewYearQuotes #parastish #Quotes #ghazal #sher  गर  साल  तरह  ही  जो  अहवाल बदल जाते
तो ज़ीस्त के  भी अपने  अश्काल बदल  जाते 

अफ़सुर्द मिरे दिल को  जो मिलता तिरा दामन
तक़दीर  बदल  जाती, तिमसाल  बदल  जाते

शतरंज सा  होता  कुछ  ये  खेल  मुहब्बत का
गर मिलती सिपर हमको हम चाल बदल जाते

इन  सर्द- सी  रातों  में  हो  तन्हा  बसर  कैसे
उफ़  हिज्र के ये मौसम  फ़िलहाल बदल जाते

ये दौर-ए-गम-ए-दिल का बस ख़त्म नहीं होता 
इक बार तो क़ुदरत के अफआ'ल बदल जाते

©Parastish

अहवाल - हालात अश्काल - सूरतें तिमसाल - तस्वीर अफआ'ल - काम/ actions #ghazal #Quotes #parastish #sher #Poetry #NewYearQuotes

14.22 Lac View

#parastish #Quotes #ghazal #sher  ख़्वाब इक उनके ही आँखों में बसा करते हैं
रत-जगे हों भी तो बस वो ही दिखा करते हैं

ये शब-ओ-रोज़ नहीं  यूँ  ही चराग़ाँ है सनम
शम्अ बन कर  तिरी यादों में  जला करते हैं

रूठा रूठा सा है अब चाँद फ़लक का हमसे
क्यूँ कि हम  चाँद जमीं पर है, कहा करते हैं

प्यार में  जिस्म से  आती है  गुलों-सी खुशबू
लोग  लम्हों  के   ख़याबाँ  में   रहा  करते  हैं

हम को मालूम न मस्कन या ठिकाना अपना 
हम तो बस इश्क़ में गुम-गश्ता फिरा करते हैं

©Parastish

शब-ओ-रोज़= रात और दिन ख़याबाँ= बाग़ मस्कन= घर गुम-गश्ता= गुम-शुदा, खोया हुआ #ghazal #sher #parastish #Quotes #Poetry

2.47 Lac View

Trending Topic