Ajay Chaurasiya

Ajay Chaurasiya Lives in Mumbai, Maharashtra, India

engineer शायर

  • Latest
  • Popular
  • Video

White दिन दिन करते करते ये उम्र गुज़र रही है, बीतते दिनों की यादे मन की गुल्लक में सिमट रही है, कभी कभी कोई पुरानी याद जब, झाक लेती है गुल्लक से बाहर तब, विस्मृत से कुछ चहरे, धुंधले कुछ पल, छूटी हुई राहें, गुजरे हुए वक्त, ले आते है फिर उम्र के बीते पड़ाव पर, जो हम छोड़ आए थे पीछे, बढ़ते उम्र की जिम्मेदारियों के संग, अंतर्मन जैसे गुम जाता है उन यादों में, तभी मस्तिष्क फिर खट-खट्टाता है द्वार मन के, और ले आता है भूत से वर्तमान में, मैं भी एक दिन याद बनाना चाहूंगा, और रहना चाहूंगा यादों के साथ, तब तक लड़ता रहूंगा, मन और मस्तिष्क की लड़ाई स्मृतियों के संग.... ©Ajay Chaurasiya

#मराठीकविता #मै  White दिन दिन करते करते ये उम्र गुज़र रही है,
बीतते दिनों की यादे मन की गुल्लक में सिमट रही है,
कभी कभी कोई पुरानी याद जब,
झाक लेती है गुल्लक से बाहर तब,
विस्मृत से कुछ चहरे, धुंधले कुछ पल,
छूटी हुई राहें, गुजरे हुए वक्त,
ले आते है फिर उम्र के बीते पड़ाव पर,
जो हम छोड़ आए थे पीछे,
बढ़ते उम्र की जिम्मेदारियों के संग,
अंतर्मन जैसे गुम जाता है उन यादों में,
तभी मस्तिष्क फिर खट-खट्टाता है द्वार मन के,
और ले आता है भूत से वर्तमान में,
मैं भी एक दिन याद बनाना चाहूंगा,
और रहना चाहूंगा यादों के साथ,
तब तक लड़ता रहूंगा,
मन और मस्तिष्क की लड़ाई स्मृतियों के संग....

©Ajay Chaurasiya

#मै और याद...

15 Love

White मेरे हिस्से में है अदाकारी तो अदाकारी ही सही, अदाकारी भी हम सच्ची करते है, नहीं मुक़्कदर में तुम हमारे, फिर भी हम आप से ही इश्क करते है, लड़ी जाए जंग दो तरफा, तो बड़ी होती है, एक तरफा ही सही लेकिन, एक तरफा ही सच्ची मोहब्बत होती है, तुम सौदागर हो, मुनाफा ही देखोगे, हम सब कुछ लुटा कर भी, हिसाब ना रखा खुद का कभी.... ©Ajay Chaurasiya

#मराठीशायरी #love_shayari  White 
मेरे हिस्से में है अदाकारी तो अदाकारी ही सही,
अदाकारी भी हम सच्ची करते है,
नहीं मुक़्कदर में तुम हमारे,
फिर भी हम आप से ही इश्क करते है,
लड़ी जाए जंग दो तरफा,
तो बड़ी होती है,
एक तरफा ही सही लेकिन,
एक तरफा ही सच्ची मोहब्बत होती है,
तुम सौदागर हो,
मुनाफा ही देखोगे,
हम सब कुछ लुटा कर भी,
हिसाब ना रखा खुद का कभी....

©Ajay Chaurasiya

#love_shayari

15 Love

White कौन समझ पाया है पीढ़ा मन की, चहरे की मुस्कान से ? ©Ajay Chaurasiya

#मराठीशायरी #मन  White कौन समझ पाया है पीढ़ा मन की,
चहरे की मुस्कान से ?

©Ajay Chaurasiya

#मन की पीढ़ा

17 Love

White मुझसे ना देखी गई उदासी मेरी, सो आइने में देख, खुद को मुस्कुरा दिए... ©Ajay Chaurasiya

#मराठीशायरी #उदासी  White मुझसे ना देखी गई उदासी मेरी,
सो आइने में देख, खुद को मुस्कुरा दिए...

©Ajay Chaurasiya

White वक्त की रिवायत हमसे पूछो, जिंदगी की शिकायत हमसे पूछो, कई किरदार जी रहे है हम, मुझसे मेरी असलियत पूछो, वो शायद नहीं पूछ पाया हमसे, तुम्ही उससे मेरे दिल का हाल पूछो, ये धूप, छाव, बारिश, बसंत में, कहीं जब ठहरो तब मन की बात पूछो, चल रहे हो मुसाफिर लिए मलाल, मंजिल को, कभी रास्तों से भी उनका मुकद्दर पूछो, पूछो जो, पूछ पाओ मुझ से तुम, हाल, मलाल, खुशी, गम पूछो.... ©Ajay Chaurasiya

#मराठीकविता #पूछो  White वक्त की रिवायत हमसे पूछो,
जिंदगी की शिकायत हमसे पूछो,
कई किरदार जी रहे है हम,
मुझसे मेरी असलियत पूछो,
वो शायद नहीं पूछ पाया हमसे,
तुम्ही उससे मेरे दिल का हाल पूछो,
ये धूप, छाव, बारिश, बसंत में,
कहीं जब ठहरो तब मन की बात पूछो,
चल रहे हो मुसाफिर लिए मलाल, मंजिल को,
कभी रास्तों से भी उनका मुकद्दर पूछो,
पूछो जो, पूछ पाओ मुझ से तुम,
हाल, मलाल, खुशी, गम पूछो....

©Ajay Chaurasiya

White अश्रुओं की मुस्कान जानते हो ? तो अंतर्मन को कैसे जानोगे ? मन की पीढ़ा जानते हो ? तो प्रेम को कैसे जानोगे ? छोड़ो, अपने हृदय की मानते हो ? तो खुद को कैसे जानोगे ? जब जान जाओगे खुद को, तब पाओगे खुद को केवल अपने साथ.... ©Ajay Chaurasiya

#मराठीकविता #Self  White अश्रुओं की मुस्कान जानते हो ? 
तो अंतर्मन को कैसे जानोगे ?
मन की पीढ़ा जानते हो ?
तो प्रेम को कैसे जानोगे ?
छोड़ो, अपने हृदय की मानते हो ?
तो खुद को कैसे जानोगे ?
जब जान जाओगे खुद को,
तब पाओगे खुद को केवल अपने साथ....

©Ajay Chaurasiya

#Self love

11 Love

Trending Topic