विचार_पुंज

विचार_पुंज

Self_motivate=balance your life yourself✨

https://www.instagram.com/p/CEDvjVoJemX/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार_पुंज #नोजोटो #कविता #विचार #चौपाल

पंख होते तो उड़ जाती उन ऊंचाइयों में कहीं खो जाती उन स्वच्छंद विचारों में... ©Archana Sao

#विचार_पुंज #विचार  पंख होते तो उड़ जाती
उन ऊंचाइयों में कहीं
खो जाती
उन स्वच्छंद विचारों में...

©Archana Sao

और कब तक अपने आशियाने तक दस्तरस का सफ़र चलता रहेगा और कब तक राही आशियाने की राह खुं-अश्क पसीने से धोता रहेगा (दस्तरस=पहुंचने) -अर्चना साव

#विचार #LIFETUNNEL  और कब तक
अपने आशियाने तक 
दस्तरस का सफ़र चलता रहेगा
और कब तक राही 
आशियाने की राह खुं-अश्क पसीने से धोता रहेगा
(दस्तरस=पहुंचने)
-अर्चना साव

बीते दिनों की सोच, कभी हतास न होना आज रात है तो कल दिन ,क्षण-क्षण परिवर्तनशील कल की सोच आज व्यकुलित न होना बोध नहीं पल के बाद पल क्या होगा खुशियों से भरा या, दुखों से भरा कल होगा पल में हो उत्साहित पल में, हत्तोसाहित न होना लक्ष्य पथ पे अविरल गतिशील होना, मुश्किल क्षणों में हिम्मत कभी न खोना सुन अनगर्ल-बेतूके बातों से, कभी उदास न होना

#कविता #newday  बीते दिनों की सोच, कभी हतास न होना
आज रात है तो कल दिन ,क्षण-क्षण परिवर्तनशील
कल की सोच आज व्यकुलित न होना
बोध नहीं पल के बाद पल क्या होगा
खुशियों से भरा या, दुखों से भरा कल होगा
पल में हो उत्साहित पल में, हत्तोसाहित न होना
लक्ष्य पथ पे अविरल गतिशील होना, 
मुश्किल क्षणों में हिम्मत कभी न खोना
सुन अनगर्ल-बेतूके बातों से, कभी उदास न होना

#newday

2 Love

पांच विचित्रों की टोली जिसमें मां सबसे अलग और भोली पापाजी बहुत ही ख़ास कोशिश करते रहने को बिंदास पर उनपे दो दो जिम्मेदारियां जिनको निभाते कभी मां बनकर तो कभी बाप बनकर हैं दो छोटे भाई अरे अरे पंगा हो जाएगा अगर मैं कुछ बोली मेरी फेमिली पांच विचित्रों की टोली मेरे बारे में मैं ही क्या बोलूं दिखती हूं मासूम पर हूं नहीं थोड़ी नटखट थोड़ी सयानी पर हूं नहीं बिल्कुल भी भोली हमारी फैमिली पांच विचित्रों की टोली - अर्चना साव

#Internationalfamilyday #कविता  पांच विचित्रों की टोली
जिसमें मां सबसे अलग और भोली
पापाजी बहुत ही ख़ास 
कोशिश करते रहने को बिंदास
पर उनपे दो दो जिम्मेदारियां 
जिनको निभाते कभी मां बनकर तो कभी बाप बनकर
हैं दो छोटे भाई 
अरे अरे पंगा हो जाएगा अगर मैं कुछ बोली
मेरी फेमिली पांच विचित्रों की टोली
मेरे बारे में मैं ही क्या बोलूं
दिखती हूं मासूम पर हूं नहीं
थोड़ी नटखट थोड़ी सयानी 
पर हूं नहीं बिल्कुल भी भोली
हमारी फैमिली पांच विचित्रों की टोली
- अर्चना साव

थाम के मेरा हाथ करो न चिंता छोड़ूंगी न साथ हां मैं बिटिया हूं बेटा नहीं है हौसला मुझमें भी बेटों से थोड़ा कम सही है नहीं हौसला की यूहीं छोड़ दूं जीवन के चरम पथ पे मुंह मोड़ दूं हां मैं बिटिया हूं बेटा नहीं पर थाम हाथ जरुर सकती हूं जिसने मुझे संभलने तक सम्भाला बराबर तो नहीं पर सम्भाल ज़रूर सकती हूं चलो मेरे साथ थाम मेरा हाथ आपने भी जागे हैं कई कई रात ताकि बिटिया सोए चैन के साथ करो न चिंता छोड़ूंगी न साथ चलो मेरे साथ...

#Chal  थाम के मेरा हाथ
करो न चिंता छोड़ूंगी न साथ
हां मैं बिटिया हूं बेटा नहीं
है हौसला मुझमें भी
बेटों से थोड़ा कम सही
है नहीं हौसला की यूहीं छोड़ दूं
जीवन के चरम पथ पे मुंह मोड़ दूं
हां मैं बिटिया हूं बेटा नहीं
पर थाम हाथ जरुर सकती हूं
जिसने मुझे संभलने तक सम्भाला 
बराबर तो नहीं पर सम्भाल ज़रूर सकती हूं
चलो मेरे साथ 
थाम मेरा हाथ
आपने भी जागे हैं कई कई रात
ताकि बिटिया सोए चैन के साथ
करो न चिंता छोड़ूंगी न साथ
चलो मेरे साथ...

#Chal mere satha..

6 Love

Trending Topic