BHARAT BHUSHAN ROY

BHARAT BHUSHAN ROY

  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज़िन्दगी #ChaltiHawaa  किसी भी आशिक का निगाह उन पर नहीं हैं।
 लगता है खुदा के हिफाज़त में रहती हैं।।

©BHARAT BHUSHAN ROY

#ChaltiHawaa

332 View

#शायरी #Hum  मैं उन से बिछड़ कर भी, उसकी राह देखता रह गया। 
मिली भी राह मे थी तो,वह सिंदूर मे थी। 
और मै देखता रह गया ।। 
उन रात जुगनूओं ने भी रातों से रंजिश कर ली थी। 
मेंहताब भी उस मंज़र देख टुकढ़ो में बट गया फिर भी देखता रह गया।।

©BHARAT BHUSHAN ROY

#Hum @Pkroy

508 View

#शायरी #Hum  बड़े उदास रहते हो?
 हाँ.मेरी जो उलझने हैं।
 उस तरह के उलझनों मे जिंदगी गुज़ार कर के तो देखों।।
 ये जो चेहरें पर चमक हैं न।
पसीनों से घुल जाऐगा।।

©BHARAT BHUSHAN ROY

#Hum

325 View

#ज़िन्दगी #lonelynight  मेरे रुह से उस का नशा अगर उतार सके कोई।
हैं कोई जो उस से जीतकर मुझसे हार सके!
एक ऐसे बदन की अब असद जरुरत हैं हमें।
 जो मेरी रुह से उस की बदन उतार,भुला सके!!

©BHARAT BHUSHAN ROY

#lonelynight

286 View

मेरे तो हर एक दिन तेरी ख्वाब सज़ाने मे बदल गई। नजाने तुम किसके ख्वाब मे बदल गई। । ©BHARAT BHUSHAN ROY

#ज़िन्दगी #Her  मेरे तो हर एक दिन तेरी ख्वाब सज़ाने मे बदल गई। 
नजाने तुम किसके ख्वाब मे बदल गई। ।

©BHARAT BHUSHAN ROY

#Her

0 Love

तुम्हें एक दफा देखने का हसरतें जाग उठी थी। फिर तुम्हें ढूंढने निकले तो, तुम गुमनाम निकली थी।। जिन्हें पत्थर भी जानते थे। ©BHARAT BHUSHAN ROY

#walkingalone #लव  तुम्हें एक दफा देखने का हसरतें
      जाग उठी  थी।
 फिर तुम्हें ढूंढने निकले तो,
 तुम गुमनाम निकली थी।। 
जिन्हें पत्थर भी जानते थे।

©BHARAT BHUSHAN ROY
Trending Topic