Amit Tiwary (Muntashir Soul)

Amit Tiwary (Muntashir Soul)

Co- Founder: "Safar Syahi Ka" General Secretory: SSK Foundation Trust and Jagatdal Tara Kunj Foundation Founder: PepTalker's Club

https://youtube.com/channel/UCFqtI-mPaGRfv4pLMNa3QfA

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी  मंजिलें पाने की हसरत रखने वाले
हर सफ़र के अंत में शमशान होगी।

©Amit Tiwary (Muntashir Soul)

मंजिलें पाने की हसरत रखने वाले हर सफ़र के अंत में शमशान होगी। ©Amit Tiwary (Muntashir Soul)

144 View

#शायरी  ज़ेहन में सबके सबके सवालों का जवाब रखा है
मेरे ढाई हजार के कमरे में करोड़ों का ख़्वाब रखा है।
                              ~अनाम आलोक

©Amit Tiwary (Muntashir Soul)

ख्वाब

144 View

#शायरी

नही चाहिए। @Anshu writer @Internet Jockey Dhyaan mira @Sk Manjur @mahi singh

144 View

#कविता  उम्मीद आंखो में भरे, थामे यूं हाथ मेहनतों का
मुस्कील भरे उन रास्तों पे, यूं ही दौड़ जाना चाहता हूं।
क्यों किया,क्यों न किया इन प्रश्नों से में
आंखो में आंखे डाल कर सबको बताना चाहता हूं
हां आसमां में चांद बनकर सदियों चमकना चाहता हूं।

हमारे बड़े भाई सौरभ प्रियदर्शी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई
🎉🎂🎉

©Muntashir Soul

जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

99 View

#कविता #nojotohindi #hindipoetry #Shayar #urdu  जो मिला उसी से सबर कर लिया,
कोई ठिकाना न मिला तो सफ़र कर लिया।

सोचा लोग मिलेंगे, समझेंगे मुझे
फिर खामोशी को ही अपना हमसफ़र कर लिया। 

कोई साथ दे या न दे परवाह नहीं हमे अब
हमने आसमां को छत, रास्ते को घर कर लिया।

किसी ने पूछा मुझसे,इतने खुश कैसे हो तुम
हमने ऊपर देखा और सजदे में सर कर लिया। 

कुछ तो बात है मुफलिसी में जीने में
की कैसे रब से राब्ता शामो शहर कर लिया।

तुम आए तो सबसे पहले मिलेंगे तुम्हे
धीरे धीरे तुम्हारे वादे का देखो असर कर लिया।

चलो साथ कही दूर बस चलते जाने के लिए
इन मकानों में हमने कुछ ज्यादा ही बसर कर लिया। 

अब ऊब गया है मन न जाने किस बात से यूं
हमने खाने को पत्थर,पीने को ज़हर कर लिया।

©Muntashir Soul

#Poetry #hindipoetry #urdu #Nojoto #nojotohindi #Shayari #Shayar Internet Jockey Anshu writer mahi singh ABRAR MM Mumtaz

117 View

सफ़र खुद में सफ़र के बाद एक और सफ़र है। सफ़र है तो हम है, वरना कुछ भी नहीं। ©Muntashir Soul

#loveshayari  सफ़र खुद में सफ़र के बाद एक और सफ़र है। 
सफ़र है तो हम है, वरना कुछ भी नहीं।

©Muntashir Soul

सफ़र NIKHAT (दर्द मेरे अपने है ) @Neha Tiwari @mahi singh @harsha mishra बादल सिंह 'कलमगार'

21 Love

Trending Topic