Negi Girl Kammu

Negi Girl Kammu

  • Latest
  • Popular
  • Video

White सुंदर सी नीली चादर को , मेहनत की कमाई से खरीदा। और फिर एक सफेद खिलौना खरीदा। चादर इतनी लंबी थी ,कि खिलौना उसके एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच नहीं पाता था । पर मुझे सुकून मिला मन को शांति मिली। क्योंकि वह था एकांत सा एक सुन्दर नजारा। जहां मैं अपनी नीली चादर में इस प्यारे से खिलौने के साथ थी। फिर एक दिन सूरज की किरणों से, तो कभी चंद्रमा की किरणों से । मेरी सफेद चादर में कुछ सिलवटें आ जाती हैं । कभी सूरज खींचता है अपनी ओर, तो कभी चंद्रमा अपनी ओर । कभी पृथ्वी, सूरज और चंद्रमा तीनों मिलकर खींच लेते हैं मेरी चादर को। और मेरी शांत चादर में उठ खड़ा होता है एक तूफान। जो लपेट देता है मेरे खिलौने को। और मैं दफन हो जाती हूं अपने खिलौने के साथ। मेरी ही तरह न जाने कितने उस तूफान में डूब जाते हैं। और गवा देते हैं अपने जीवन को। ©Negi Girl Kammu

#emotional_sad_shayari #कविता  White सुंदर सी नीली चादर को , मेहनत की कमाई से खरीदा।
और फिर एक सफेद खिलौना खरीदा।

 चादर इतनी लंबी थी ,कि खिलौना उसके  एक छोर से दूसरे छोर तक  पहुंच नहीं पाता था ।

पर मुझे सुकून मिला मन को शांति मिली।
 क्योंकि वह था एकांत सा एक सुन्दर नजारा।
जहां मैं अपनी नीली चादर में इस प्यारे से खिलौने के साथ थी।

फिर एक दिन  सूरज की किरणों से, तो कभी चंद्रमा की किरणों से ।
मेरी सफेद चादर में कुछ सिलवटें आ जाती हैं ।

कभी सूरज खींचता है अपनी ओर, तो कभी चंद्रमा अपनी ओर ।
कभी पृथ्वी, सूरज और चंद्रमा तीनों मिलकर खींच लेते हैं मेरी चादर को। 

और मेरी शांत चादर में उठ खड़ा होता है एक तूफान।
 जो लपेट देता है मेरे खिलौने को।
 और मैं दफन हो जाती हूं अपने खिलौने के साथ।

 मेरी ही तरह  न जाने कितने उस तूफान में डूब जाते हैं।
और गवा देते हैं अपने जीवन को।

©Negi Girl Kammu
#कविता #summer_vacation  White  नीले आसमान में छाये  हुए घने बादल ,
और घने  बादलों के बीच से निकलता हुआ सूरज।
हमें जीवन जीना सीखाता है।

 दूरी कितनी भी हो यह हमें मिलो तक चलना सिखाता है।
 सिखाता है हमे हर रोज खुशी से जीना।

 सूरज की ये स्वर्णिम किरणें आती है, हमें जीवन का सार सीखाने ।
घनें बादलों को चीर कर धरती को चमकाने ।

ये किरणें आती है हमारे जीवन को महकाने ।
इन किरणों  के आने से सोए हुए पंछी जाग जाते हैं ।
चिड़िया चहकने लगती है, कलियां महकने लगती  है।
 ये शक्तिशाली किरणें हमें जीना सिखा जाती है ।
ये किरणें हमें जीना सिखा जाती है।।

©Negi Girl Kammu
#कविता #mothers_day  White तुम तो ममता की मूरत हो।
 हर पल साथ रहने वाली,साथ निभाने वाली एक खूबसूरत सी साथी हो।

 किसी एक दिन की कोई भी मां मोहताज नहीं होती।

 मेरे लिए मेरा जीवन मेरी मां से है मेरा हर दिन हर पल तुझसे शुरु होकर तुझ पर ही खत्म हो जाता है ।

जब दुनिया में आए तो सबसे पहले तुझे महसूस किया।

 तुझे देखा और सिर्फ और सिर्फ तुझे ही सुना।

 मेरा हर दिन तुझसे होता है, और मेरी हर शाम तुझपे ढलती है।
 तो फिर क्यों सिर्फ एक दिन ही तुझे याद करू मैं।
मां तुम तो मेरी हर दिन में हो हर पल में हो।
मेरा हर दिन तुमसे है।।

I love you maa.

©Negi Girl Kammu

#mothers_day

108 View

#कविता  प्रेम त्याग है, तप है और साधना है।
 प्रेम निस्वार्थ भाव से की गई आराधना है।
प्रेम राग है, रंग है और रूप है।
प्रेम दो अंजाने अजनबियों का एक स्वरूप है।
प्रेम मन का मन से मिलन है।
प्रेम दो आत्माओं का संगम है।
प्रेम सुर है , ताल है और झंकार है।
यह प्रेमी और प्रेमिका के जीवन जीने का आधार है।
प्रेम व्यक्ति के मनोभाव और मनोस्थिति है।
प्रेम त्याग है, तप है और साधना है।
 प्रेम निस्वार्थ भाव से की गई आराधना है।।

©Negi Girl Kammu

प्रेम त्याग है तप है।

90 View

#कविता  वक्त के साथ सब कुछ बदल गया।

 जो हर पल मेरा हाल पूछा करते थे ,न जाने अब वो कहां चले गए ।
मैंने कोशिश की उन्हें दर -बदर ढूंढने की ,पर वो मिले ही नहीं ।

 समझ नहीं आता मुझे, कि समय  का पहिया किस कदर घुमा ।
कि मेरे चाहने वाले मुझसे दूर चले गए।
 वक्त के साथ सब कुछ बदल गया।।

 जो मुझे तन्हा रहने नहीं देते थे।
आज वो मुझे तन्हा कर गए ।
न जाने वो कहां चले गए।।

©Negi Girl Kammu

समय का पहिया।

108 View

#कविता #holikadahan  आओ होली में अपने कुछ अनिश्टो को जलाएं।
 जीवन से उन अवगुणों को मिटाए जो जीवन को दुखी करते हैं।
 आओ इस होली में अपनी अवगुणों को जलाएं।।

©Negi Girl Kammu

#holikadahan

99 View

Trending Topic