Musafir_ji

Musafir_ji Lives in Jaipur, Rajasthan, India

Kavi

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #musafir_ji #christmas

ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है मेरे सपने दूसरे पूरे करे बस इन्हीं फरमाइशों का है

#musafir_ji #khwahish  ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है मेरे सपने दूसरे पूरे करे बस इन्हीं
फरमाइशों का है

आँखों से ओझल हो गया, टूटा हुआ कोई तारा था कहां गया कोई ढूंढो उसको, मुझे वो ही सबसे प्यारा था | वो नदियों का किनारा था, वो बस मोहब्बत में हारा था | कहां गया कोई ढूंढो उसको, मुझे वो ही सबसे प्यारा था |

#musafir_ji  आँखों से ओझल हो गया, टूटा हुआ कोई तारा था कहां गया कोई ढूंढो उसको,
मुझे वो ही सबसे प्यारा था |
वो नदियों का किनारा था,
वो बस मोहब्बत में हारा था |
कहां गया कोई ढूंढो उसको, 
मुझे वो ही सबसे प्यारा था |

परिंदे आसमाँ के नीचे खुली छत पर थे, पर अभी तक उड़े नहीं | शायद एक पिंजरा जो उनके दिल में था, अभीं तक मिटा नहीं ||

#musafir_ji  परिंदे आसमाँ के नीचे खुली छत पर थे,
पर अभी तक उड़े नहीं |
शायद एक पिंजरा जो उनके दिल में था,
अभीं तक मिटा नहीं ||

रोज़ रोज़ मिटते है, फिर भी ख़ाक न हुए मरते हैं रोज उनकी याद में, पर अभी भी राख ना हुए

#musafir_ji  रोज़ रोज़ मिटते है, फिर भी ख़ाक न हुए मरते हैं रोज उनकी याद में, पर अभी भी राख ना हुए

मेरे दुश्मन मेरे दुश्मन मेरे प्यार तू भी करेगा कभी किसी से प्यार फिर मैं देखूँगा तेरा एतबार जब वो करेगा किसी और से प्यार

#musafir_ji  मेरे दुश्मन मेरे दुश्मन मेरे प्यार
तू भी करेगा कभी किसी से प्यार
 फिर मैं देखूँगा तेरा एतबार
जब वो करेगा किसी और से प्यार
Trending Topic