tags

New रोशनी दर्पण Status, Photo, Video

Find the latest Status about रोशनी दर्पण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about रोशनी दर्पण.

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Emotional_Shayari #nojotohindistory #रोशनी  White रोशनी मिल ही जायेगी।
धैर्य रखने के बाद,
जिंदगी सुधर भी जायेगी।

©Sunil Kumar Sharma
#कविता #दर्पण  तुमसे मिलना था 
इसलिये संवरना था 
मगर ये क्या..!
दर्पण में जब ख़ुद को देखा 
उसमें तुम नज़र आये..!!
चौंककर जब दर्पण से पूछा
हमनें-
ये क्या माजरा है नादाँ दर्पण..!! 
बोला यही तो है 
तुम्हारा सच्चा समर्पण..!!

दर्पण हूँ..!, झूठ ना बताऊंगा..!! 
जो तुझमें देखूंगा
वही तो दिखाऊंगा..!!

अब तुझमें तू है कहां
तेरे तो रोम रोम में वही समाया है..!!
जिससे मिलने को 
तूने ख़ुद को सजाया है..!! 
दर्पण की बात सुन 
मैं मदहोश हो गया..!!
दर्पण मुझे देखकर 
बोल गया.. !!
-प्रीत रंग जो रंग गयो, पुनि ना रंग कोउ भाय 
प्रियतम सारा जग भयो पिय बिन कछु न सुहाय..

©अज्ञात
#अँधेरे #कविता #रोशनी  White लोग कहेंगे क्या सोचेंगे पड़े रहे इस फेरे में
रोशनी रोशनी खेल रहे थे डूबे रहे अँधेरे में

खून के रिश्ते मधुर तिक्त से आगे विष में माते हैं
सब संयुक्त विभक्त हुए एकल परिवार बनाते हैं
बचपन और बुढापा दोनों पलने लगे अकेले में....
रोशनी रोशनी खेल रहे थे......

भौतिकता हावी है यूँ चहुँ ओर चमाचम ऊपर है
अंध अनुकरण मगन है फिर भी नींद शान्ति की दूभर है
भरी घुटन सब भीतर है....…
चोर सिपाही बने हुए सब अपने अपने घेरे में....
रोशनी रोशनी खेल रहे थे......

जिस दिन अपनी जड़ को हमने दकियानूसी माना था
उसने था बहकाया हमको जिसका नहीं ठिकाना था 
सेवा धर्म बहाना था....
गेंहुवन से फुँफकार छीन ले... दम ही नहीं सँपेरे में
रोशनी रोशनी खेल रहे थे.....







                                    

उलझन सुलझाने वाले ही उलझे तेरे मे

©Santosh 'Raman' Pathak
#रोशनी  Black तू शमा है हमारी चिरागे जिंदगी का।
अपने लिए ना सही,
हमारे लिए खुद का ख्याल रखना।

©Ramnik

White "रोशनी" अंधकार तो बहुत है,इस जिंदगी में फिर भी रोशनी ढूंढ रहे,इस जिंदगी में अगर भीतर दीप जी रहा हो,बेबसी में बाह्य रोशनी का क्या फायदा जिंदगी में यदि भीतर चराग जिंदा खुद की खुदी में फिर जुगनू रोशनी बहुत गम की घड़ी में जिसने भीतर जोत जलाई,घनी निशी में वो बना फिर ध्रुव तारा,फ़लक जमीं पे जो आखिर तक लड़ा,अमावस निशी से उसने फैलाई रोशनी,पूनम चंद्र चांदनी से आओ लड़े,अपनी अंधेरे जैसी कमी से फिर कैसे न होंगे,रोशन,अपनी खुदी से जो लड़ा मृत्यु जैसे विचार खुदखुशी से उसने ढूंढी खुशी सी रोशनी,आत्म वर्तनी से दिल से विजय विजय कुमार पाराशर-"साखी" ©Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

 White "रोशनी"
अंधकार तो बहुत है,इस जिंदगी में
फिर भी रोशनी ढूंढ रहे,इस जिंदगी में
अगर भीतर दीप जी रहा हो,बेबसी में
बाह्य रोशनी का क्या फायदा जिंदगी में
यदि भीतर चराग जिंदा खुद की खुदी में
फिर जुगनू रोशनी बहुत गम की घड़ी में
जिसने भीतर जोत जलाई,घनी निशी में
वो बना फिर ध्रुव तारा,फ़लक जमीं पे
जो आखिर तक लड़ा,अमावस निशी से
उसने फैलाई रोशनी,पूनम चंद्र चांदनी से
 आओ लड़े,अपनी अंधेरे जैसी कमी से
फिर कैसे न होंगे,रोशन,अपनी खुदी से
जो लड़ा मृत्यु जैसे विचार खुदखुशी से
उसने ढूंढी खुशी सी रोशनी,आत्म वर्तनी से
दिल से विजय
विजय कुमार पाराशर-"साखी"

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

#कविता रोशनी

17 Love

#शायरी #relaxation  चांद तन्हा है वहां तारों के बीच,
हम भी तनहा ही चांद को देखते हैं हजारों के बीच|

©Baba Singh

#relaxation चांद की रोशनी

90 View

#Emotional_Shayari #nojotohindistory #रोशनी  White रोशनी मिल ही जायेगी।
धैर्य रखने के बाद,
जिंदगी सुधर भी जायेगी।

©Sunil Kumar Sharma
#कविता #दर्पण  तुमसे मिलना था 
इसलिये संवरना था 
मगर ये क्या..!
दर्पण में जब ख़ुद को देखा 
उसमें तुम नज़र आये..!!
चौंककर जब दर्पण से पूछा
हमनें-
ये क्या माजरा है नादाँ दर्पण..!! 
बोला यही तो है 
तुम्हारा सच्चा समर्पण..!!

दर्पण हूँ..!, झूठ ना बताऊंगा..!! 
जो तुझमें देखूंगा
वही तो दिखाऊंगा..!!

अब तुझमें तू है कहां
तेरे तो रोम रोम में वही समाया है..!!
जिससे मिलने को 
तूने ख़ुद को सजाया है..!! 
दर्पण की बात सुन 
मैं मदहोश हो गया..!!
दर्पण मुझे देखकर 
बोल गया.. !!
-प्रीत रंग जो रंग गयो, पुनि ना रंग कोउ भाय 
प्रियतम सारा जग भयो पिय बिन कछु न सुहाय..

©अज्ञात
#अँधेरे #कविता #रोशनी  White लोग कहेंगे क्या सोचेंगे पड़े रहे इस फेरे में
रोशनी रोशनी खेल रहे थे डूबे रहे अँधेरे में

खून के रिश्ते मधुर तिक्त से आगे विष में माते हैं
सब संयुक्त विभक्त हुए एकल परिवार बनाते हैं
बचपन और बुढापा दोनों पलने लगे अकेले में....
रोशनी रोशनी खेल रहे थे......

भौतिकता हावी है यूँ चहुँ ओर चमाचम ऊपर है
अंध अनुकरण मगन है फिर भी नींद शान्ति की दूभर है
भरी घुटन सब भीतर है....…
चोर सिपाही बने हुए सब अपने अपने घेरे में....
रोशनी रोशनी खेल रहे थे......

जिस दिन अपनी जड़ को हमने दकियानूसी माना था
उसने था बहकाया हमको जिसका नहीं ठिकाना था 
सेवा धर्म बहाना था....
गेंहुवन से फुँफकार छीन ले... दम ही नहीं सँपेरे में
रोशनी रोशनी खेल रहे थे.....







                                    

उलझन सुलझाने वाले ही उलझे तेरे मे

©Santosh 'Raman' Pathak
#रोशनी  Black तू शमा है हमारी चिरागे जिंदगी का।
अपने लिए ना सही,
हमारे लिए खुद का ख्याल रखना।

©Ramnik

White "रोशनी" अंधकार तो बहुत है,इस जिंदगी में फिर भी रोशनी ढूंढ रहे,इस जिंदगी में अगर भीतर दीप जी रहा हो,बेबसी में बाह्य रोशनी का क्या फायदा जिंदगी में यदि भीतर चराग जिंदा खुद की खुदी में फिर जुगनू रोशनी बहुत गम की घड़ी में जिसने भीतर जोत जलाई,घनी निशी में वो बना फिर ध्रुव तारा,फ़लक जमीं पे जो आखिर तक लड़ा,अमावस निशी से उसने फैलाई रोशनी,पूनम चंद्र चांदनी से आओ लड़े,अपनी अंधेरे जैसी कमी से फिर कैसे न होंगे,रोशन,अपनी खुदी से जो लड़ा मृत्यु जैसे विचार खुदखुशी से उसने ढूंढी खुशी सी रोशनी,आत्म वर्तनी से दिल से विजय विजय कुमार पाराशर-"साखी" ©Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

 White "रोशनी"
अंधकार तो बहुत है,इस जिंदगी में
फिर भी रोशनी ढूंढ रहे,इस जिंदगी में
अगर भीतर दीप जी रहा हो,बेबसी में
बाह्य रोशनी का क्या फायदा जिंदगी में
यदि भीतर चराग जिंदा खुद की खुदी में
फिर जुगनू रोशनी बहुत गम की घड़ी में
जिसने भीतर जोत जलाई,घनी निशी में
वो बना फिर ध्रुव तारा,फ़लक जमीं पे
जो आखिर तक लड़ा,अमावस निशी से
उसने फैलाई रोशनी,पूनम चंद्र चांदनी से
 आओ लड़े,अपनी अंधेरे जैसी कमी से
फिर कैसे न होंगे,रोशन,अपनी खुदी से
जो लड़ा मृत्यु जैसे विचार खुदखुशी से
उसने ढूंढी खुशी सी रोशनी,आत्म वर्तनी से
दिल से विजय
विजय कुमार पाराशर-"साखी"

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

#कविता रोशनी

17 Love

#शायरी #relaxation  चांद तन्हा है वहां तारों के बीच,
हम भी तनहा ही चांद को देखते हैं हजारों के बीच|

©Baba Singh

#relaxation चांद की रोशनी

90 View

Trending Topic