tags

New मिल्ने साथी Status, Photo, Video

Find the latest Status about मिल्ने साथी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मिल्ने साथी.

  • Latest
  • Popular
  • Video

White पीड़ उनींदी ग्लानि हताशा सब साथी आ बैठे जैसे बैठते हैं हार के सब कुछ हम यूँ ही आ बैठे अन्तस्-नगरी में जो आया यादों का सावन पलकों की डाली पर अश्क़ों के पंछी आ बैठे ©Ghumnam Gautam

#हताशा #ghumnamgautam #साथी #पंछी #good_night  White पीड़ उनींदी ग्लानि हताशा सब साथी आ बैठे
जैसे बैठते हैं हार के सब कुछ हम यूँ ही आ बैठे
अन्तस्-नगरी में जो आया यादों का सावन
पलकों की डाली पर अश्क़ों के पंछी आ बैठे

©Ghumnam Gautam
#कविता  White साथी मेरा एक सितारा"

ना प्यार मिला अपनों का,
 ना कोई यहां अपना है हमारा। 

जिसे अपना सुख दुख कहते,
बस वो एक, मेरा साथी एक सितारा।

जब तक नींद नहीं आती, बातें 
करता है, बनकर मेरे दिल का सहारा।

दर्द समझता तन्हाई का, लगता मुझको 
प्यारा, बस वो एक, मेरा साथी एक सितारा।

©Anuj Ray

# साथी मेरा एक सितारा"

153 View

#कविता #Raat  उसे अपने वक़्त पर कुछ 
इस कदर गुरूर हो गया ,
कि एक पल में एक उम्र का 
ख्वाब चकनाचूर ही गया ।
जो सोचता था कि वो पूरा घर 
चलाता है ,
आज एक कदम न चल पाया 
इतना मजबूर हो गया ।
कुछ आये अपनापन जताने
उनके आने से आधा दर्द दूर हो गया ,
पर दुख में साथ देती है सिर्फ पत्नी 
ये अहसास जरूर हो गया।

©दिनेश

#Raat सुख- दुख की साथी

234 View

#कविता #Hope  White हम बने ,सुख -दुख के' साथी !
साथ हमारा जैसे दिया और बाती। 
साथी बने तुम, जीवन भर के लिए ,
रहें संग,तन में जैसे,श्वांस आती जाती।

हवा के झोंके से, तुम जीवन में आए ,
 साथ रहा, जैसे रात्रि आती -जाती। 
दो तन हैं  हम ,एक जैसे हम साथी !
तुम पर कोई मुश्किल न ही दबाव है,

 जीवन में तुम आते, बहार है आती। 
साथ हमारा रहे ,तो पुष्पों जैसा। ...... 
तुम तन और ''मैं ''खुशबू फैलाती। 
विश्वास और प्रेम से बँधा यह रिश्ता !

 आज भी हम सुख- दुःख के साथी ! 
बनी रहे यह जोड़ी ,हमारी -तुम्हारी ,
 ऐसे हम जीवन बिन, रुह न रह पाती।

©Laxmi Tyagi

#Hope # साथी

144 View

#प्यार #साथी #Romantic #लव  White साथ चलकर एक दूजे के साथी बने वो
किस्से लाख सुने होंगे तुमने
उनके जैसै किरदार न देखे होंगे 
अपनी कहानी खुद लिखते चले वो।।

©Sita Prasad
#साथी #nojatoquotes #nojohindi #nojolove #nojolife  जिंदगी में हमें अपना कहने वाला कोई नहीं मिला तो कोई बात नहीं,  यदि कोई  मिल कर भी हमारा साथ छोड़ कर चला जाए तो हम जीते जी मर जाते हैं।

©Kalpana Tomar

White पीड़ उनींदी ग्लानि हताशा सब साथी आ बैठे जैसे बैठते हैं हार के सब कुछ हम यूँ ही आ बैठे अन्तस्-नगरी में जो आया यादों का सावन पलकों की डाली पर अश्क़ों के पंछी आ बैठे ©Ghumnam Gautam

#हताशा #ghumnamgautam #साथी #पंछी #good_night  White पीड़ उनींदी ग्लानि हताशा सब साथी आ बैठे
जैसे बैठते हैं हार के सब कुछ हम यूँ ही आ बैठे
अन्तस्-नगरी में जो आया यादों का सावन
पलकों की डाली पर अश्क़ों के पंछी आ बैठे

©Ghumnam Gautam
#कविता  White साथी मेरा एक सितारा"

ना प्यार मिला अपनों का,
 ना कोई यहां अपना है हमारा। 

जिसे अपना सुख दुख कहते,
बस वो एक, मेरा साथी एक सितारा।

जब तक नींद नहीं आती, बातें 
करता है, बनकर मेरे दिल का सहारा।

दर्द समझता तन्हाई का, लगता मुझको 
प्यारा, बस वो एक, मेरा साथी एक सितारा।

©Anuj Ray

# साथी मेरा एक सितारा"

153 View

#कविता #Raat  उसे अपने वक़्त पर कुछ 
इस कदर गुरूर हो गया ,
कि एक पल में एक उम्र का 
ख्वाब चकनाचूर ही गया ।
जो सोचता था कि वो पूरा घर 
चलाता है ,
आज एक कदम न चल पाया 
इतना मजबूर हो गया ।
कुछ आये अपनापन जताने
उनके आने से आधा दर्द दूर हो गया ,
पर दुख में साथ देती है सिर्फ पत्नी 
ये अहसास जरूर हो गया।

©दिनेश

#Raat सुख- दुख की साथी

234 View

#कविता #Hope  White हम बने ,सुख -दुख के' साथी !
साथ हमारा जैसे दिया और बाती। 
साथी बने तुम, जीवन भर के लिए ,
रहें संग,तन में जैसे,श्वांस आती जाती।

हवा के झोंके से, तुम जीवन में आए ,
 साथ रहा, जैसे रात्रि आती -जाती। 
दो तन हैं  हम ,एक जैसे हम साथी !
तुम पर कोई मुश्किल न ही दबाव है,

 जीवन में तुम आते, बहार है आती। 
साथ हमारा रहे ,तो पुष्पों जैसा। ...... 
तुम तन और ''मैं ''खुशबू फैलाती। 
विश्वास और प्रेम से बँधा यह रिश्ता !

 आज भी हम सुख- दुःख के साथी ! 
बनी रहे यह जोड़ी ,हमारी -तुम्हारी ,
 ऐसे हम जीवन बिन, रुह न रह पाती।

©Laxmi Tyagi

#Hope # साथी

144 View

#प्यार #साथी #Romantic #लव  White साथ चलकर एक दूजे के साथी बने वो
किस्से लाख सुने होंगे तुमने
उनके जैसै किरदार न देखे होंगे 
अपनी कहानी खुद लिखते चले वो।।

©Sita Prasad
#साथी #nojatoquotes #nojohindi #nojolove #nojolife  जिंदगी में हमें अपना कहने वाला कोई नहीं मिला तो कोई बात नहीं,  यदि कोई  मिल कर भी हमारा साथ छोड़ कर चला जाए तो हम जीते जी मर जाते हैं।

©Kalpana Tomar
Trending Topic