tags

New पहेलियां पूछो Status, Photo, Video

Find the latest Status about पहेलियां पूछो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about पहेलियां पूछो.

  • Latest
  • Popular
  • Video

White वक्त की रिवायत हमसे पूछो, जिंदगी की शिकायत हमसे पूछो, कई किरदार जी रहे है हम, मुझसे मेरी असलियत पूछो, वो शायद नहीं पूछ पाया हमसे, तुम्ही उससे मेरे दिल का हाल पूछो, ये धूप, छाव, बारिश, बसंत में, कहीं जब ठहरो तब मन की बात पूछो, चल रहे हो मुसाफिर लिए मलाल, मंजिल को, कभी रास्तों से भी उनका मुकद्दर पूछो, पूछो जो, पूछ पाओ मुझ से तुम, हाल, मलाल, खुशी, गम पूछो.... ©Ajay Chaurasiya

#मराठीकविता #पूछो  White वक्त की रिवायत हमसे पूछो,
जिंदगी की शिकायत हमसे पूछो,
कई किरदार जी रहे है हम,
मुझसे मेरी असलियत पूछो,
वो शायद नहीं पूछ पाया हमसे,
तुम्ही उससे मेरे दिल का हाल पूछो,
ये धूप, छाव, बारिश, बसंत में,
कहीं जब ठहरो तब मन की बात पूछो,
चल रहे हो मुसाफिर लिए मलाल, मंजिल को,
कभी रास्तों से भी उनका मुकद्दर पूछो,
पूछो जो, पूछ पाओ मुझ से तुम,
हाल, मलाल, खुशी, गम पूछो....

©Ajay Chaurasiya

पूछो इंतज़ार कबतक, अपनी बारी आने तक, चलता मन में द्वंद सदा, मरघट की तैय्यारी तक, कबतक दोगे साथ मेरा, साँसों की अय्यारी तक, पहुँचेगा जलश्रोत कहाँ, फूलों की हर क्यारी तक, हुई प्रार्थना सफल तभी, जब पहुँची वनवारी तक, ताल्लुक़ात रक्खे दुनिया, लेन-देन से उधारी तक, 'गुंजन' हाथ पकड़ उसका, जो साथ चले गिरधारी तक, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ प्र• ©Shashi Bhushan Mishra

#शायरी #पूछो  पूछो इंतज़ार कबतक, 
अपनी बारी आने तक,

चलता मन में द्वंद सदा, 
मरघट की तैय्यारी तक,

कबतक दोगे साथ मेरा, 
साँसों की अय्यारी तक,

पहुँचेगा  जलश्रोत कहाँ, 
फूलों की हर क्यारी तक,

हुई  प्रार्थना सफल तभी, 
जब पहुँची वनवारी तक,

ताल्लुक़ात रक्खे दुनिया, 
लेन-देन  से  उधारी तक,

'गुंजन' हाथ पकड़ उसका, 
जो साथ चले गिरधारी तक,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       प्रयागराज उ प्र•

©Shashi Bhushan Mishra

#पूछो इंतज़ार कबतक#

14 Love

#शायरी  पूछो लो  जो भी, तुम्हारा  सवाल  है
अच्छा नहीं, दिल में रखना मलाल है 
जुबां ग़र नहीं दे रही है साथ तुम्हारा 
यही पूछ लो कि हमारा  क्या हाल है
11 Apr 2024

©Sanjay Ni_ra_la

पूछो? क्या सवाल है?

216 View

 मैं ख़ुद ही क़ुरेदता हूँ ज़ख़्म अपने 
और ख़ुद ही बनके हक़ीम दवा करता हूँ

 तुम हरग़िज़ न पूछना कि मिरा हाल क्या है
मैं अपना हाल अब ख़ुद से भी छुपा लेता हूँ

©ANIL KUMAR

मेरा हाल न पूछो

135 View

#शायरी  निगाहों से पूछो,दिल 
ही दिल में तुम्हें, किस क़दर चाहते हैं।

लाख करके बहाना न मिलने 
का तुमसे, बस तुम्हें आजमाना चाहते हैं।

©Anuj Ray

# निगाहों से पूछो"

351 View

#कॉमेडी

सिलेंडर ना पूछो, पेट्रोल ना पूछो, अस्पताल ना पूछो, स्कूल ना पूछो, नौकरी ना पूछो, बस गुणगान करो वरना हिंदू खतरे में आ जाएगा..

126 View

White वक्त की रिवायत हमसे पूछो, जिंदगी की शिकायत हमसे पूछो, कई किरदार जी रहे है हम, मुझसे मेरी असलियत पूछो, वो शायद नहीं पूछ पाया हमसे, तुम्ही उससे मेरे दिल का हाल पूछो, ये धूप, छाव, बारिश, बसंत में, कहीं जब ठहरो तब मन की बात पूछो, चल रहे हो मुसाफिर लिए मलाल, मंजिल को, कभी रास्तों से भी उनका मुकद्दर पूछो, पूछो जो, पूछ पाओ मुझ से तुम, हाल, मलाल, खुशी, गम पूछो.... ©Ajay Chaurasiya

#मराठीकविता #पूछो  White वक्त की रिवायत हमसे पूछो,
जिंदगी की शिकायत हमसे पूछो,
कई किरदार जी रहे है हम,
मुझसे मेरी असलियत पूछो,
वो शायद नहीं पूछ पाया हमसे,
तुम्ही उससे मेरे दिल का हाल पूछो,
ये धूप, छाव, बारिश, बसंत में,
कहीं जब ठहरो तब मन की बात पूछो,
चल रहे हो मुसाफिर लिए मलाल, मंजिल को,
कभी रास्तों से भी उनका मुकद्दर पूछो,
पूछो जो, पूछ पाओ मुझ से तुम,
हाल, मलाल, खुशी, गम पूछो....

©Ajay Chaurasiya

पूछो इंतज़ार कबतक, अपनी बारी आने तक, चलता मन में द्वंद सदा, मरघट की तैय्यारी तक, कबतक दोगे साथ मेरा, साँसों की अय्यारी तक, पहुँचेगा जलश्रोत कहाँ, फूलों की हर क्यारी तक, हुई प्रार्थना सफल तभी, जब पहुँची वनवारी तक, ताल्लुक़ात रक्खे दुनिया, लेन-देन से उधारी तक, 'गुंजन' हाथ पकड़ उसका, जो साथ चले गिरधारी तक, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ प्र• ©Shashi Bhushan Mishra

#शायरी #पूछो  पूछो इंतज़ार कबतक, 
अपनी बारी आने तक,

चलता मन में द्वंद सदा, 
मरघट की तैय्यारी तक,

कबतक दोगे साथ मेरा, 
साँसों की अय्यारी तक,

पहुँचेगा  जलश्रोत कहाँ, 
फूलों की हर क्यारी तक,

हुई  प्रार्थना सफल तभी, 
जब पहुँची वनवारी तक,

ताल्लुक़ात रक्खे दुनिया, 
लेन-देन  से  उधारी तक,

'गुंजन' हाथ पकड़ उसका, 
जो साथ चले गिरधारी तक,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       प्रयागराज उ प्र•

©Shashi Bhushan Mishra

#पूछो इंतज़ार कबतक#

14 Love

#शायरी  पूछो लो  जो भी, तुम्हारा  सवाल  है
अच्छा नहीं, दिल में रखना मलाल है 
जुबां ग़र नहीं दे रही है साथ तुम्हारा 
यही पूछ लो कि हमारा  क्या हाल है
11 Apr 2024

©Sanjay Ni_ra_la

पूछो? क्या सवाल है?

216 View

 मैं ख़ुद ही क़ुरेदता हूँ ज़ख़्म अपने 
और ख़ुद ही बनके हक़ीम दवा करता हूँ

 तुम हरग़िज़ न पूछना कि मिरा हाल क्या है
मैं अपना हाल अब ख़ुद से भी छुपा लेता हूँ

©ANIL KUMAR

मेरा हाल न पूछो

135 View

#शायरी  निगाहों से पूछो,दिल 
ही दिल में तुम्हें, किस क़दर चाहते हैं।

लाख करके बहाना न मिलने 
का तुमसे, बस तुम्हें आजमाना चाहते हैं।

©Anuj Ray

# निगाहों से पूछो"

351 View

#कॉमेडी

सिलेंडर ना पूछो, पेट्रोल ना पूछो, अस्पताल ना पूछो, स्कूल ना पूछो, नौकरी ना पूछो, बस गुणगान करो वरना हिंदू खतरे में आ जाएगा..

126 View

Trending Topic