tags

New कविता Status, Photo, Video

Find the latest Status about कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कविता.

  • Latest
  • Popular
  • Video

Black शीर्षक - तेरा ही हाथ है कोटा, मेरे जीवन की सफलता के पीछे ------------------------------------------------------------------------- चर्मण्वती के तट पर, तू बसा है जिस तरह, अंकित है तेरा भी नाम, 1857 के गदर में। और राष्ट्र के हर हृदय में, मौजूद है तू भी, एक छोटे कानपुर के नाम से। शैक्षणिक नगरी के नाम से, तू महशूर है हर किसी की जुबां पर, बसा है तू मेरे भी आत्मा में भी, एक असीम सुख की तरह। यह मेरा जो अस्तित्व है आज, और पहुंचा हूँ जिस मुकाम पर आज, जन्मा है मेरे अन्दर जो कवि, उसका जन्मदाता तू ही है, उसका पोषक तू ही है। जब कभी भी आता हूँ मैं, तेरी इस धरती पर, नाचने लगता है मेरा मन, और निकल पड़ते हैं लबों से तरानें। जिस तरह होती है एक स्त्री की छाया, एक सफल पुरुष की सफलता के पीछे, उसी तरह तेरा ही हाथ है कोटा, मेरे जीवन की सफलता के पीछे।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- कोटा(राजस्थान) ©Gurudeen Verma

#कविताएँ  #कविता  Black शीर्षक - तेरा ही हाथ है कोटा, मेरे जीवन की सफलता के पीछे
-------------------------------------------------------------------------
चर्मण्वती के तट पर, 
तू  बसा है जिस तरह,
अंकित है तेरा भी नाम,
1857 के गदर में।

और राष्ट्र के हर हृदय में,
मौजूद है तू भी,
एक छोटे कानपुर के नाम से।

शैक्षणिक नगरी के नाम से,
तू महशूर है हर किसी की जुबां पर,
बसा है तू मेरे भी आत्मा में भी,
एक असीम सुख की तरह।

 यह मेरा जो अस्तित्व है आज,
और पहुंचा हूँ जिस मुकाम पर आज,
जन्मा है मेरे अन्दर जो कवि,
उसका जन्मदाता तू ही है,
उसका पोषक तू ही है।

जब कभी भी आता हूँ मैं,
तेरी इस धरती पर,
नाचने लगता है मेरा मन,
और निकल पड़ते हैं लबों से तरानें।

जिस तरह होती है एक स्त्री की छाया,
एक सफल पुरुष की सफलता के पीछे,
उसी तरह तेरा ही हाथ है कोटा,
मेरे जीवन की सफलता के पीछे।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- कोटा(राजस्थान)

©Gurudeen Verma
#कविता_शिव_की_कलम_से #शिवेन्द्र #beautifulmoon  Beautiful Moon Night देखो कैसे इस प्रकृति ने भी धरती सजाई है,
मौसम बदला है हर तरफ घटाएं छाई हैं,
देखो नई कोपल शाखाओं पर खिलखिला रही हैं,
श्रष्टि भी सजी सजी हर तरफ दिखाई दे रही है,
खेतों में नई फसल कैसे इठकालियां खा रही हैं,
हर कोई दंडवत खड़ा है,
क्योंकि देखो मां हमारी आराही हैं,
हे शक्ति की देवी, समृद्धि सुख शांति की दायिनी,
अपयश को दूर कर यश देने वाली मां भवानी,
रोगों को हरने वाली देवी, सुख की देवी,
देखो हमें आशीर्वाद देने आ रही हैं,
देखो शेर पर होके सवार मां आ रही हैं,
हे मातारानी हे जगतपालनी सब पर अपनी 
कृपा बनाए रखिए मां ❤️🙏
हर कोई हो सुखी यही कामना करते हैं,
ना हमसे कभी हो किसी का बुरा,
यही आप से प्रार्थना करते हैं🙏🙏

आप सभी पर मां की कृपा सदैव बनी रहे🥰🙏
नवरात्र और हिंदू नववर्ष की आप सभी को
 बहुत बहुत शुभकामनाए 🙏

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

©Shivendra Gupta 'शिव'

वोट पाने के लिए तुम, देख लेना एक दिन। सामने वो नाक रगड़ेंगे, अयोध्या धाम के। जो उठाते ही रहे हैं, प्रश्न मेरे राम पर। देखना ये है सुखद, अब हो रहे वो राम के। ©सूर्यप्रताप स्वतंत्र

#कविता_संगम  वोट पाने के लिए तुम, देख लेना एक दिन।
सामने वो नाक रगड़ेंगे, अयोध्या धाम के।

जो उठाते ही रहे हैं, प्रश्न मेरे राम पर।
देखना ये है सुखद, अब हो रहे वो राम के।

©सूर्यप्रताप स्वतंत्र
#कविताए #poem  चंद दिनों की बात है
सुकून से दोस्ती थी
भली दोस्ती को नजर लगी
वही गली मै पूछ रहा
सुकून कब और कहाँ मिलेगा.

©Manas Subodh
 भिगो कर तुमको पानी से,
फिर तुझसे लिपटकर भीग जाना है,
अपने हाथो से तुम्हारे गोरे गालों पे लगा के गुलाल,
फिर अपने गालों से गाल मिला के गुलाल लगाना है,
गुजिया भी खानी है वही जो छुके आई हो होठों से तुम्हारे,
बस ये छोटे छोटे ख्यालों के साथ मनानी है होली तुम्हारे साथ... ❤️

©Shivendra Gupta 'शिव'

#Holi #कविता_शिव_की_कलम_से

81 View

#कविता_पाठ #कविता #शायरी #watchtower #कव  हार गया मै हूँ बाबा पर तेरा साथ जरूरी है
सबने छोड़ा है हाथ मेरा क्या तेरी भी मजबूरी है
🙏

©S Priyadarshini

Black शीर्षक - तेरा ही हाथ है कोटा, मेरे जीवन की सफलता के पीछे ------------------------------------------------------------------------- चर्मण्वती के तट पर, तू बसा है जिस तरह, अंकित है तेरा भी नाम, 1857 के गदर में। और राष्ट्र के हर हृदय में, मौजूद है तू भी, एक छोटे कानपुर के नाम से। शैक्षणिक नगरी के नाम से, तू महशूर है हर किसी की जुबां पर, बसा है तू मेरे भी आत्मा में भी, एक असीम सुख की तरह। यह मेरा जो अस्तित्व है आज, और पहुंचा हूँ जिस मुकाम पर आज, जन्मा है मेरे अन्दर जो कवि, उसका जन्मदाता तू ही है, उसका पोषक तू ही है। जब कभी भी आता हूँ मैं, तेरी इस धरती पर, नाचने लगता है मेरा मन, और निकल पड़ते हैं लबों से तरानें। जिस तरह होती है एक स्त्री की छाया, एक सफल पुरुष की सफलता के पीछे, उसी तरह तेरा ही हाथ है कोटा, मेरे जीवन की सफलता के पीछे।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- कोटा(राजस्थान) ©Gurudeen Verma

#कविताएँ  #कविता  Black शीर्षक - तेरा ही हाथ है कोटा, मेरे जीवन की सफलता के पीछे
-------------------------------------------------------------------------
चर्मण्वती के तट पर, 
तू  बसा है जिस तरह,
अंकित है तेरा भी नाम,
1857 के गदर में।

और राष्ट्र के हर हृदय में,
मौजूद है तू भी,
एक छोटे कानपुर के नाम से।

शैक्षणिक नगरी के नाम से,
तू महशूर है हर किसी की जुबां पर,
बसा है तू मेरे भी आत्मा में भी,
एक असीम सुख की तरह।

 यह मेरा जो अस्तित्व है आज,
और पहुंचा हूँ जिस मुकाम पर आज,
जन्मा है मेरे अन्दर जो कवि,
उसका जन्मदाता तू ही है,
उसका पोषक तू ही है।

जब कभी भी आता हूँ मैं,
तेरी इस धरती पर,
नाचने लगता है मेरा मन,
और निकल पड़ते हैं लबों से तरानें।

जिस तरह होती है एक स्त्री की छाया,
एक सफल पुरुष की सफलता के पीछे,
उसी तरह तेरा ही हाथ है कोटा,
मेरे जीवन की सफलता के पीछे।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- कोटा(राजस्थान)

©Gurudeen Verma
#कविता_शिव_की_कलम_से #शिवेन्द्र #beautifulmoon  Beautiful Moon Night देखो कैसे इस प्रकृति ने भी धरती सजाई है,
मौसम बदला है हर तरफ घटाएं छाई हैं,
देखो नई कोपल शाखाओं पर खिलखिला रही हैं,
श्रष्टि भी सजी सजी हर तरफ दिखाई दे रही है,
खेतों में नई फसल कैसे इठकालियां खा रही हैं,
हर कोई दंडवत खड़ा है,
क्योंकि देखो मां हमारी आराही हैं,
हे शक्ति की देवी, समृद्धि सुख शांति की दायिनी,
अपयश को दूर कर यश देने वाली मां भवानी,
रोगों को हरने वाली देवी, सुख की देवी,
देखो हमें आशीर्वाद देने आ रही हैं,
देखो शेर पर होके सवार मां आ रही हैं,
हे मातारानी हे जगतपालनी सब पर अपनी 
कृपा बनाए रखिए मां ❤️🙏
हर कोई हो सुखी यही कामना करते हैं,
ना हमसे कभी हो किसी का बुरा,
यही आप से प्रार्थना करते हैं🙏🙏

आप सभी पर मां की कृपा सदैव बनी रहे🥰🙏
नवरात्र और हिंदू नववर्ष की आप सभी को
 बहुत बहुत शुभकामनाए 🙏

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

©Shivendra Gupta 'शिव'

वोट पाने के लिए तुम, देख लेना एक दिन। सामने वो नाक रगड़ेंगे, अयोध्या धाम के। जो उठाते ही रहे हैं, प्रश्न मेरे राम पर। देखना ये है सुखद, अब हो रहे वो राम के। ©सूर्यप्रताप स्वतंत्र

#कविता_संगम  वोट पाने के लिए तुम, देख लेना एक दिन।
सामने वो नाक रगड़ेंगे, अयोध्या धाम के।

जो उठाते ही रहे हैं, प्रश्न मेरे राम पर।
देखना ये है सुखद, अब हो रहे वो राम के।

©सूर्यप्रताप स्वतंत्र
#कविताए #poem  चंद दिनों की बात है
सुकून से दोस्ती थी
भली दोस्ती को नजर लगी
वही गली मै पूछ रहा
सुकून कब और कहाँ मिलेगा.

©Manas Subodh
 भिगो कर तुमको पानी से,
फिर तुझसे लिपटकर भीग जाना है,
अपने हाथो से तुम्हारे गोरे गालों पे लगा के गुलाल,
फिर अपने गालों से गाल मिला के गुलाल लगाना है,
गुजिया भी खानी है वही जो छुके आई हो होठों से तुम्हारे,
बस ये छोटे छोटे ख्यालों के साथ मनानी है होली तुम्हारे साथ... ❤️

©Shivendra Gupta 'शिव'

#Holi #कविता_शिव_की_कलम_से

81 View

#कविता_पाठ #कविता #शायरी #watchtower #कव  हार गया मै हूँ बाबा पर तेरा साथ जरूरी है
सबने छोड़ा है हाथ मेरा क्या तेरी भी मजबूरी है
🙏

©S Priyadarshini
Trending Topic