tags

New पत्र Status, Photo, Video

Find the latest Status about पत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about पत्र.

Related Stories

  • Latest
  • Popular
  • Video
#पत्रकारिता #साकारात्मक #नाकारात्मक #मेरेविचार #आलोचना #अदनासा
 White    शीर्षक:: पत्रकार की जिंदगी
की
सारा दिन थक हार के
चलते फिर भी सीना तान के
अपनी जान को हाथ पर रख कर
रहते सच निकाल के
ना धूप छाव का है ख्याल कोई
कभी बन जाती जिंदगी सवाल कोई
इस डिजिटल होते दौर में 
क्या करू किसी से मलाल कोई
की घर में ज्यादा टिक नहीं पाता 
लेकिन फर्ज सभी (भाई,बाप, बेटा) का निभाता हूं 
जब _जब हो बात धर्म _अधर्म की
मैं सबसे पहले आता हूं 
इन आती जाती सरकारों से बोलो अब तो क्या कहना है
मैं बन जाऊ नाद आपकी,फिर सबको हक दिलाता हूं 
By......शायर ......गुमनाम
©ajay kumar jabdoliya

©aazad parinda

पत्रकार की जिंदगी

117 View

#बोलनेकीआज़दी #पत्रकारिता #पत्रकार #चाटुकार #अदनासा #हिंदी  बोलने की मेरी आज़ादी और देश की पत्रकारिता
#पत्रकारिता #मुक्तक #विचार #रुबाई #todayquotes #True_line  पत्रकारिता  सिसक  रही  है, अंधियारा  मुंह खोल रहा है, 

सच  अब  गूंगा  बन  बैठा  है,  झूठ  मंच पर बोल रहा है। 

वो जिसके ईमान की सबको कसमें खिला रही थी दुनिया, 

उसको  देखा  नोटों  की  गड्डी  से  ख़ुद  को  तौल  रहा है।

©Deepak Ghazipuri
#पत्रकार #अदनासा #हिंदी #विचार #गोदी
#पत्र💚   
पत्र तुमको लिखा यह खता थी मेरी 
तुम जो समझे नहीँ वो वफा थी मेरी 
रात को जागकर मैंने  उसको लिखा 
नीर- नयनों में भरकर उसको है रचा 
उसने  अक्षर नहीँ  मेरे  अहसास  थे 
जिन्हें समझे ना तुम वो ख्यालात थे 
तुमको सबही है यारा ओ झूठा लगा 
कौन कितना है टूटा ये भी ना दिखा 
आज आती  हँसी  तेरी हर सोच पर 
तूने जो भी किया उस हसीं खेल पर 
मैंने जैसा था सोचा तू वैसा ना मिला 
साथ रहकर मेरे ही तू दगा कर  गया 
क्या कहूँ मैं सनम उस अजब खेल पे 
जिसमें  खंजर अनौखा मुझी पे चला 
दर्द को सह गया मैंने उफ्फ भी न की 
ना ही  आँसू  बहाए ना मिन्नत ही की
तू  मेरी थी  चाहत बस इतना हीं सुन 
ना मैं हर्गिज कहूँ कि मुझॆ  ही तू चुन 
मैं वफा ,इश्क, यारा और अहसास हूँ 
जिस तलक तू न पहुंचे  वो  ख्वाब हूँ 
दिल यह अपना हवाले अब कान्हा के
उनको चरणों में रहता मैं इक दास हूँ

©ANOOP PANDEY
#पत्रकारिता #साकारात्मक #नाकारात्मक #मेरेविचार #आलोचना #अदनासा
 White    शीर्षक:: पत्रकार की जिंदगी
की
सारा दिन थक हार के
चलते फिर भी सीना तान के
अपनी जान को हाथ पर रख कर
रहते सच निकाल के
ना धूप छाव का है ख्याल कोई
कभी बन जाती जिंदगी सवाल कोई
इस डिजिटल होते दौर में 
क्या करू किसी से मलाल कोई
की घर में ज्यादा टिक नहीं पाता 
लेकिन फर्ज सभी (भाई,बाप, बेटा) का निभाता हूं 
जब _जब हो बात धर्म _अधर्म की
मैं सबसे पहले आता हूं 
इन आती जाती सरकारों से बोलो अब तो क्या कहना है
मैं बन जाऊ नाद आपकी,फिर सबको हक दिलाता हूं 
By......शायर ......गुमनाम
©ajay kumar jabdoliya

©aazad parinda

पत्रकार की जिंदगी

117 View

#बोलनेकीआज़दी #पत्रकारिता #पत्रकार #चाटुकार #अदनासा #हिंदी  बोलने की मेरी आज़ादी और देश की पत्रकारिता
#पत्रकारिता #मुक्तक #विचार #रुबाई #todayquotes #True_line  पत्रकारिता  सिसक  रही  है, अंधियारा  मुंह खोल रहा है, 

सच  अब  गूंगा  बन  बैठा  है,  झूठ  मंच पर बोल रहा है। 

वो जिसके ईमान की सबको कसमें खिला रही थी दुनिया, 

उसको  देखा  नोटों  की  गड्डी  से  ख़ुद  को  तौल  रहा है।

©Deepak Ghazipuri
#पत्रकार #अदनासा #हिंदी #विचार #गोदी
#पत्र💚   
पत्र तुमको लिखा यह खता थी मेरी 
तुम जो समझे नहीँ वो वफा थी मेरी 
रात को जागकर मैंने  उसको लिखा 
नीर- नयनों में भरकर उसको है रचा 
उसने  अक्षर नहीँ  मेरे  अहसास  थे 
जिन्हें समझे ना तुम वो ख्यालात थे 
तुमको सबही है यारा ओ झूठा लगा 
कौन कितना है टूटा ये भी ना दिखा 
आज आती  हँसी  तेरी हर सोच पर 
तूने जो भी किया उस हसीं खेल पर 
मैंने जैसा था सोचा तू वैसा ना मिला 
साथ रहकर मेरे ही तू दगा कर  गया 
क्या कहूँ मैं सनम उस अजब खेल पे 
जिसमें  खंजर अनौखा मुझी पे चला 
दर्द को सह गया मैंने उफ्फ भी न की 
ना ही  आँसू  बहाए ना मिन्नत ही की
तू  मेरी थी  चाहत बस इतना हीं सुन 
ना मैं हर्गिज कहूँ कि मुझॆ  ही तू चुन 
मैं वफा ,इश्क, यारा और अहसास हूँ 
जिस तलक तू न पहुंचे  वो  ख्वाब हूँ 
दिल यह अपना हवाले अब कान्हा के
उनको चरणों में रहता मैं इक दास हूँ

©ANOOP PANDEY
Trending Topic