Deepanshu

Deepanshu

मेरी रचनाएं पढ़ लीजिए, आप खुद-ब-खुद मुझे जान जायेंगे.....

  • Latest
  • Popular
  • Video
#lifelessons #lifequotes #lifequote #lovelife #alone  जैसे सूर्य जगमगाता है चंदा को अपने आग़ोश से निकलते धूप से,
जैसे तारे टिम टिमाते हैं धरती की छाती से चिपक कर ही,
क्या ऐसी ही किसी रात, उस नदी के किनारे मेरी बाहों को भरोगी तुम?

©Deepanshu

✍️❤️..... #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #SAD

117 View

#lifelessons #sad_shayari #lifequotes #lifequote #lovelife #alone  White हमने मन ही मन वो महफ़िल जमाया था,
ना नृत्य, ना गान, बस खालीपन पाया था।
कोई कह दो हमारी ओर से उन्हें,
उस दिन हमने आँसुओं का अंबार छिपाया था।

©Deepanshu
#lifelessons #lifequotes #lifequote #lovelife #Truth #alone  White जब गले से निवाले गिराने नहीं है,
तो कंकड़ से चावल चुनते क्यों हैं?
जब चीर ही देना है अंत में उन्हें,
तो प्रेम से कपड़े बुनते क्यों हैं?

जब फ़ेक ही देना है दिल से उन्हें,
तो इनमें - उनमें ढलते क्यों हैं?
जब छोड़ ही देना है कहीं दूर उन्हें,
तो कदम-ओ-कदम चलते क्यों हैं?

अगर त्याग की भावना जानते नही हैं,
तो ये ढोंगी भेस बदलते क्यों हैं?
जब मिलकर चलना जानते नहीं हैं,
तो गिरकर फिर यूं संभलते क्यों हैं?

जब उनसे छलावा करना ही है,
तो उन्हें दाहिना हाथ कहते क्यों हैं?
जब आँखों में सागर भरना नहीं है,
तो एक मियान में साथ रहते क्यों हैं?

जब आप ही मृत्यु संजो लिया है,
तो किस्मत पर अपने खींजते क्यों हैं?
जब जलते रहे उनकी ऊंचाई देखकर,
तो अब इस मोड़ पर आकर पसीजते क्यों हैं?

©Deepanshu
#SaferMotherHoodDay #lifelessons #lifequotes #motherlove #lifequote #lovelife  #SaferMotherHoodDay कहीं आधी रात को गूँज उठी किलकारी,
और आँखों से बह गई अश्रुधारा;
उन आँसुओं में भरा था मातृप्रेम,
उस स्नेह से उत्पन्न हुआ एक शिशु प्यारा।

वो अब भूख को अपनाना सीखेगी,
उस शिशु के लिए तो यही ज़रूरी है;
कहीं जल ना उठे उस बच्चे की आत्मा,
इसलिए उस माँ का तपना ज़रूरी है।

वो बच्चा अब चलना चाहता है,
सो माँ ने उसके पैरों तले फूल दिए;
वो जिस पथ पर पग बढ़ाता है,
माँ ने उस पथ के सभी शूल लिए।

उसने परिपक्वता की पराकाष्ठा देख ली अब,
वो खुश है, भले ही स्वप्नहीन सही;
वो बच्चा अब युवक हो चला है,
माँ तो उसी के सपनों में लीन सही।

अभी उस माँ का कार्य बाकी है,
अपनी कोख को मजबूत बनाना है;
वो युवक चला जब संसार बसाने,
तब ये सूर्य चंद्रमा उसके इंतज़ार में बिताना है।

युवक लौटा तो खिलखिलाया हुआ था,
आखिर अपने ख्वाबों को सच कर लौटा है;
उस माँ को देखकर हैरान रह गया,
जिस देवी का वो बेटा है।

वो कोमल हर्षित देह, जिसे वो जानता था,
वो शरीर अब शाम में ढलने को है;
उसकी आत्मा मुस्काती है, (अपने बच्चे को देखकर)
और अब वो देह सामने जलने को है।

उस शक्ति का कार्य संपन्न हुआ,
जिसने त्याग में बिताया जीवन सारा;
वो बच्चा जब रखता है उसे अग्नि के गर्भ में,
तब उसके आँखों से बह गई, "अश्रुधारा"।

©Deepanshu
#lifelessons #lifequotes #lifestyle #lifequote #lovelife #alone  जानते हो उस व्यक्ति को, जिसके आँखों के नीचे निशान है?
वो आँखें दबी हैं उसके सपनों के बोझ से, उन नैनों में, थकान है।

वो रोज़ भागता है उन सपनों को सच करने के लिए,
लेकिन अब लगता है उसका शरीर चूर है, उसके शरीर में, थकान है।

वो ऊपर से नीचे तक लथपथ है, अपने पसीने की बूंद से,
भोर तो निकला था कंधे उठाकर, लेकिन अब उन कंधों में, थकान है।

अपने जीवन को कोसता वो फिर ठोकर खाकर लौटा है,
उसे उजाले में भी अब अंधकार दिखता है, उसकी उम्मीदों में, थकान है।

प्रेम भी पाया उसने जीवन में जिसके लिए वो परेशान है,
उस प्रेम को पूरा करने को भी, उसके हृदय में, थकान है।

ना जाने क्यों उसे अपने आप से अब तकलीफ़ होती है,
शायद अपनी बेकारी पर माथा पीटता है, उसके मस्तिष्क में, थकान है।

इस भगदड़ से परेशान वो ठहराव की इच्छा रखता है,
उसका मन बेचैन है, उसकी हर साँस में, थकान है।

एक पल को सब भुलाकर वो बस "शून्य" को तड़पता है,
खालीपन में बैठा वो बस आत्मचिंतन को तरसता है।

©Deepanshu
#तुमहो #lifelessons #lifequotes #lifequote #lovelife #alone  तुम्हारे होने से मेरी आँखो ने कभी आँसू नहीं चाहे,
डर है तुम्हारे छलकने का, आखिर इन नैनों मे, तुम हो ।

तुम कारण हो मेरी रातों मे अनिद्रा जगाने का,
फिर निद्रा से ना उठने का कारण भी, तुम हो।

कभी कहा नही जो किया है तुमसे, खोने का डर जो है,
आखिर मेरे लबों से निकलते हर अल्फाज़ में, तुम हो।

ये जो आवाज़ है, मेरे कानों से टकराती हुई,
सुनों, जानों, इस आवाज़ में भी, तुम हो।

मैंने जान लिया कि मेरे हृदय मे नही हो तुम,
मुझे महसूस हुआ है कि मुझमे, तुम हो।

©Deepanshu

#तुमहो जानते हो? आज इतने समय बाद आखिर मेरे हृदय ने दोबारा श्वास ले ही ली (मुझे खुशी है, बहुत)। 😌❤️🍁..... #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #poem

117 View

Trending Topic