Pratibha Jain

Pratibha Jain

https://www.facebook.com/Writer-pratibha-109164478011125/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
 हां मैं कर चुकी 

कर चुकी हूं हां मैं, 
सजाने को मांग में सिंदूर।
कैसा होगा साजन,
छोड़ आई बात नसीबों पर। 
मान सम्मान की चाहत लेकर। 
थाम हाथ निकल पड़ी ।
सपनों की मंजिल पर चलने को हां मैं कर चुकी।
लाल चुनर ओढ़ कर पीहर की दहलीज से मैं निकल पड़ी।
साथ कैसा होगा साजन का,
बात मैं नसीब पर छोड़ चली।

प्रतिभा जैन 
उज्जैन मध्य प्रदेश

©Pratibha Jain

कर चुकी हूं हां मैं

135 View

जी चाहता है तुझें बाहों में भर लू, पियासे नैनो सिर्फ़ सवान में नहीं बरसते, तेरे गोद में सर रखूं और नैनो से कह डालू दिल का हाल, लफ़्ज़ों से न कह संकू, बीत गया जमाना तुझें दिखने को, नैंन प्यासे हो गये। बिन सवान बरसे तेरी चाहत में, सुक़ून मिले तेरी बाहों में, धड़कनों की रफ्तार बड़े, पियासे नैन तेरी चाहत में बरसे। ©Pratibha Jain

 जी चाहता है तुझें बाहों में भर लू,
पियासे नैनो सिर्फ़ सवान में नहीं बरसते,
तेरे गोद में सर रखूं और नैनो से कह डालू दिल का हाल, लफ़्ज़ों से न कह संकू,
बीत गया जमाना तुझें दिखने को, 
नैंन प्यासे हो गये।
बिन सवान बरसे तेरी चाहत में, सुक़ून मिले तेरी बाहों में,
धड़कनों की रफ्तार बड़े,
पियासे नैन तेरी चाहत में बरसे।

©Pratibha Jain

जी चाहता है तुझें बाहों में भर लू, पियासे नैनो सिर्फ़ सवान में नहीं बरसते, तेरे गोद में सर रखूं और नैनो से कह डालू दिल का हाल, लफ़्ज़ों से न कह संकू, बीत गया जमाना तुझें दिखने को, नैंन प्यासे हो गये। बिन सवान बरसे तेरी चाहत में, सुक़ून मिले तेरी बाहों में, धड़कनों की रफ्तार बड़े, पियासे नैन तेरी चाहत में बरसे। ©Pratibha Jain

8 Love

आचार्यश्री विद्यासागर से कुछ सवाल, माना कि हाल नहीं पूछ सकते आपका, पर आपका हाल लिख तो सकते। माना कि आप जैसा बन नहीं सकते, आपके शिष्य बनने की कोशिश तो कर सकते माना कि आपसे बात नहीं कर सकते, आपकी बातें तो सुन सकते है। माना आपसे नहीं मिल सकती आपको भरी सभा मे देख तो सकती हूं। माना अपने दर्द कम नहीं कर सकती, पर अपने दर्द आपको तो सुना सकती हूं। माना आपसे कदम नहीं मिला सकती, आपके बने कदमो पर तो चल सकती हूं। ©Pratibha Jain

 आचार्यश्री विद्यासागर से कुछ सवाल,


माना कि हाल नहीं पूछ सकते आपका,
पर आपका हाल लिख तो सकते।

माना कि आप जैसा बन नहीं सकते,
आपके शिष्य बनने की कोशिश तो कर सकते 

माना कि आपसे बात नहीं कर सकते,
आपकी बातें तो सुन सकते है।

माना आपसे नहीं मिल सकती
आपको भरी सभा मे देख तो सकती हूं।

माना अपने दर्द कम नहीं कर सकती,
पर अपने दर्द आपको तो सुना सकती हूं।

माना आपसे कदम नहीं मिला सकती,
आपके बने कदमो पर तो चल सकती हूं।

©Pratibha Jain

आचार्यश्री विद्यासागर से कुछ सवाल, माना कि हाल नहीं पूछ सकते आपका, पर आपका हाल लिख तो सकते। माना कि आप जैसा बन नहीं सकते, आपके शिष्य बनने की कोशिश तो कर सकते माना कि आपसे बात नहीं कर सकते, आपकी बातें तो सुन सकते है। माना आपसे नहीं मिल सकती आपको भरी सभा मे देख तो सकती हूं। माना अपने दर्द कम नहीं कर सकती, पर अपने दर्द आपको तो सुना सकती हूं। माना आपसे कदम नहीं मिला सकती, आपके बने कदमो पर तो चल सकती हूं। ©Pratibha Jain

7 Love

काश तुम पढ पाते तुम्हारे लिये लिखी शायरी अब किताबों में आ गयी ©Pratibha Jain

#Bicycle  काश तुम पढ पाते 
तुम्हारे लिये लिखी शायरी
 अब किताबों में आ गयी

©Pratibha Jain

#Bicycle

8 Love

कुछ अल्फाज़ बयां कर दिया करो, हर वक़्त इशारे समझ नहीं आते। ©Pratibha Jain

#LifeCalculator  कुछ अल्फाज़ बयां कर दिया करो,

हर वक़्त इशारे समझ नहीं आते।

©Pratibha Jain

चुनाव आते ही हमारे नेता कसमें वादे गुब्बारे की दुनियाँ जैसे करते है ©Pratibha Jain

#HeartBreak  चुनाव आते ही
हमारे नेता कसमें वादे
गुब्बारे की दुनियाँ जैसे करते है

©Pratibha Jain

#HeartBreak

10 Love

Trending Topic