Usha Rani

Usha Rani

  • Latest
  • Popular
  • Video

आओ बाॅंध दू सेहरे की लड़ियों को आओं संवार दूं तेजस्वी कड़ियों को जो बिखर जाती मेरा रुप देखकर जो सिमट जाती है मेरी चाहत देखकर तेरे आगोश में दिवानी हो गयी दिवानी -दिवानी हो गयी।। कोसो दूर से चली आयी संजना तेरे लिए तुझसे मिलने चली आयी संजना तेरे लिए दिवानी -दिवानी हो गयी।। चेहरा जो तेरा ऑंखो में छुपाया जुगनू अब रात हो गयी सात फेरों से बंधा है जन्मों का बंधन जो टूटे से ना टूटे ये मेरा-तेरा संगम।। © Usha Rani

#RajaRaani  आओ बाॅंध दू सेहरे की लड़ियों को
आओं संवार दूं  तेजस्वी कड़ियों को
जो बिखर जाती मेरा रुप देखकर
जो सिमट जाती है मेरी चाहत देखकर
तेरे आगोश में दिवानी हो गयी
दिवानी -दिवानी हो गयी।।
कोसो दूर से चली आयी
 संजना तेरे लिए 
तुझसे मिलने चली आयी
संजना तेरे लिए
दिवानी -दिवानी हो गयी।।
चेहरा जो तेरा ऑंखो में छुपाया
जुगनू अब रात हो गयी
सात फेरों से बंधा है जन्मों का बंधन
जो टूटे से ना टूटे 
ये मेरा-तेरा संगम।।

©  Usha Rani

गीत #RajaRaani

20 Love

Poetry Evening

Poetry Evening

Sunday, 4 June | 07:25 pm

25 Bookings

Expired

क्या मौसम हैं चल कहीं दूर निकल जाये, इन वादियों सै चल कहीं दूर निकल जाएं।। फिर लौट कर कभी ना आये, अपना ज़हां हम खुद ही बनाये। तपता है दिन तपती है राते, सकून की तलाश हम ना झुलस जाये। चल कहीं दूर, निकल जाये अपना आशियाना कहीं दूर बनाये बदली निगाहें हमे ढूंंढ ना पाये चल कहीं दूर निकल जाये।। © Usha Rani

#BhaagChalo  क्या मौसम हैं 
चल कहीं दूर निकल जाये,
इन वादियों सै
चल कहीं दूर निकल जाएं।।
फिर लौट कर कभी ना आये,
अपना ज़हां
हम खुद ही बनाये।
तपता है दिन
तपती है राते,
सकून की तलाश 
हम ना झुलस जाये।
चल कहीं दूर, निकल जाये
अपना आशियाना
कहीं दूर बनाये
बदली निगाहें हमे ढूंंढ ना पाये
चल कहीं दूर निकल जाये।।

©  Usha Rani

शायरी #BhaagChalo

19 Love

तुम्हारे बिना दूर रहना कितना मुश्किल है, यादों की एक-एक कड़ियां मुझको सताती है।। © Usha Rani

#adventure  तुम्हारे बिना दूर रहना
कितना मुश्किल है,
यादों की एक-एक कड़ियां
मुझको सताती है।।

©  Usha Rani

शायरी #adventure

13 Love

जीवन का सफर यूं ही चलता ही जायेगा, कुछ हॅंस के कुछ रो के कटता ही जायेगा। हे जन्म से मरण तक चलता यूं ही सफर पथरीली राह पर भी सम्भलता ही जायेगा।। कुछ हॅंस के......... ऑंचल में ऑंसुओं को समेटे है सफर यादों के सूखे पेड़ भिगोता ही जायेगा।। जीवन का........... वचनों में सात फेरों के बंधता है सफर सपनों की आहुति में चढ़ता ही जायेगा ।। जीवन का सफर यूं ही चलता ही जायेगा कुछ हॅंस के कुछ रो के कटता ही जायेगा।। © Usha Rani

#Tuaurmain  जीवन का सफर यूं ही
 चलता ही जायेगा,
कुछ हॅंस के कुछ रो के
 कटता ही जायेगा।
हे जन्म से मरण तक
चलता यूं ही सफर
पथरीली राह पर भी
सम्भलता ही जायेगा।।
कुछ हॅंस के.........
ऑंचल में ऑंसुओं को 
समेटे है सफर
यादों के सूखे पेड़ 
भिगोता ही जायेगा।।
जीवन का...........
वचनों में सात फेरों के
 बंधता है सफर
सपनों की आहुति में
चढ़ता ही जायेगा ।।
जीवन का सफर यूं ही
चलता ही जायेगा
कुछ हॅंस के कुछ रो के 
कटता ही जायेगा।।

©  Usha Rani

सफर #Tuaurmain

14 Love

एक दिन चले गये मुझे छोड़ कर एक दिन चले गये भाव तोड़ कर मैं स्मृति के पल सजा रखूंगी कभी ना जाना माला तोड़ कर।। © Usha Rani

#JodhaAkbar  एक दिन चले गये मुझे छोड़ कर
एक दिन चले गये भाव तोड़ कर
मैं स्मृति के पल सजा रखूंगी
कभी ना जाना माला तोड़ कर।।

©  Usha Rani

मुक्तक #JodhaAkbar

21 Love

Trending Topic