ख़ुश्क आँसू

ख़ुश्क आँसू

यादें, अनुभव ,ज़िन्दगी,रिश्ते और न जाने क्या क्या.? साथ तेरा के सिर्फ अहसास तेरा?

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#महिलादिवस #LikesAndDislikes #महिला
#WistfulTalks

उसूल दुनिया का है कि चढ़ते सूरज को सलाम करती है । यूँ तो छुपते हुए सूरज की भी लाली कुछ कम नही होती। ©ख़ुश्क आँसू

#कविता  उसूल दुनिया का है कि चढ़ते सूरज को सलाम करती है ।
यूँ तो छुपते हुए सूरज की भी लाली  कुछ कम नही होती।

©ख़ुश्क आँसू

उसूल दुनिया का है कि चढ़ते सूरज को सलाम करती है । यूँ तो छुपते हुए सूरज की भी लाली कुछ कम नही होती। ©ख़ुश्क आँसू

11 Love

कहीं रोशनी की हैं आहटें , कहीं सन्नाटे से पसरे हैं फूलों की खुशबू है कहीं तो पतझर की कहीं खामोशी ; हर सांस पे पहरा है कहीं , कहीं ज़िंदगी की धूप है बदलते रहते हैं मिजाज- मौसम हो या के ज़िंदगी ।। ©ख़ुश्क आँसू

#अनुभव #moonlight  कहीं रोशनी की हैं आहटें ,
कहीं सन्नाटे से पसरे हैं 
 फूलों की खुशबू है कहीं
तो पतझर की कहीं खामोशी ;
हर सांस पे पहरा है कहीं ,
कहीं ज़िंदगी की धूप है
बदलते रहते हैं मिजाज- 
मौसम हो या के ज़िंदगी ।।

©ख़ुश्क आँसू

#moonlight

12 Love

#अहसास #अनकहे #storytelling #बात #याद

तेरा नाम हजारों बार हाथों पे लिख के मिटाया होगा अश्क आँखों से बहा कर दुपट्टे में सुखाया होगा वक़्त कि चादर में लपेटे हुए वो एहसास सूखी हुई वो स्याही दुपट्टे कि वो नमी मचल के बाहर आने को यूं बेताब क्यूँ है ©ख़ुश्क आँसू

#अनसुना #अनुभव #अनकहे #आंसू  तेरा नाम हजारों बार हाथों पे लिख के मिटाया होगा 
अश्क आँखों से बहा कर दुपट्टे में सुखाया होगा 
वक़्त कि चादर में लपेटे हुए वो एहसास 
सूखी हुई वो स्याही दुपट्टे कि वो नमी 
मचल के बाहर आने को यूं बेताब क्यूँ है

©ख़ुश्क आँसू
Trending Topic