hgdshots

hgdshots Lives in Faridabad, Haryana, India

1/30 रंग-बिरंगी सी ये कविताएँ कुछ- कुछ मुझ सी ये कविताएँ सुख में खिलखिला कर हँसती दुख में आँखें नम करती ये कविताएँ सबको खुश रखने की चाह में ख़ुद का दिल दुखाती ये कविताएँ मौसमी बदलाव सी ये कविताएँ सर्द रातों की अलाव सी ये कविताएँ कुछ न कहती,सबकुछ सहती ये कविताएँ इंद्रधनुष के सातों रंगों सी रंग- बिरंगी ये कविताएँ। hgdshots photographer writer poet childphotography wildlife Bird photography blogger live n let live don't criticise be positive always Be in colours of love

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#विचार #voice #Sunno

#Sunno na#yaar #voice #

66 View

#विचार #अवशेष #WritersMotive #ज़ेहन #अमर #शेष

लड़कियाँ ऐ लड़कियाँ बहुत बदनाम हैं उनके सर कई इल्ज़ाम हैं पहले पिता फिर पति के नाम की मोहताज़ हैं, मायके से लेके ससुराल की दहलीज़ ही पहचान हैं लड़कियाँ अक्सर बदनाम हैं क्यूँकि वो आज भी गुमनाम हैं अरमान बेहिसाब हैं जिनके पर बस कुचले जाने के लिये ये वही हैं जो इस धरती पे पूजी जाती हैं लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा,काली इनके कई नाम हैं लक्ष्मीबाई, सरोजिनी, फुले जैसी महान हैं हर घर में ये विद्दमान हैं जो कहने को इंसान हैं पर जन्म लेने पर इनका घर कचरादान हैं नही इसे आज भी प्राप्त कोई सम्मान हैं बस इसका मन ही इसका शमशान हैं दफ़न कर देती है जहाँ अपनी हर ख़ुशी वो वहीं अब बचे हुए कुछ नामोनिशान हैं चुप है तो सब सही खोली जो जुबाँ तो बस इम्तिहान ही इम्तिहान हैं घर,समाज,अपने पराये सब करने लगते अपमान हैं सोच कर इस जन्म में समाज की ये सोच जो समझती हैं मुझे बोझ कहने को मजबूर हूँ सब सहने को भी मजबूर हूँ अगले जन्म मुझे न बिटिया दीजो न बिटिया कीजो बस बाबुल मुझे इंसान ही रहने दीजो ©hgdshots

#कविता #Winter  लड़कियाँ

ऐ लड़कियाँ
बहुत बदनाम हैं 
उनके सर कई इल्ज़ाम हैं
पहले पिता फिर पति के नाम की 
मोहताज़ हैं,
मायके से लेके ससुराल की दहलीज़ ही पहचान हैं
लड़कियाँ अक्सर बदनाम हैं
क्यूँकि वो आज भी गुमनाम हैं
अरमान बेहिसाब हैं जिनके
पर बस कुचले जाने के लिये
ये वही हैं जो इस धरती पे
पूजी जाती हैं
लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा,काली इनके कई नाम हैं
लक्ष्मीबाई, सरोजिनी, फुले जैसी महान हैं
हर घर में ये विद्दमान हैं
जो कहने को इंसान हैं
पर जन्म लेने पर इनका घर कचरादान हैं
नही इसे आज भी प्राप्त कोई सम्मान हैं
बस इसका मन ही इसका शमशान हैं
दफ़न कर देती है जहाँ अपनी हर ख़ुशी वो
वहीं अब बचे हुए कुछ नामोनिशान हैं 
चुप है तो सब सही 
खोली जो जुबाँ तो बस इम्तिहान ही इम्तिहान हैं
घर,समाज,अपने पराये सब करने लगते अपमान हैं
सोच कर इस जन्म में समाज की ये सोच
जो समझती हैं मुझे बोझ
कहने को मजबूर हूँ
सब सहने को भी मजबूर हूँ
अगले जन्म मुझे न बिटिया दीजो न बिटिया कीजो 
बस बाबुल मुझे इंसान ही रहने दीजो

©hgdshots

#Winter

12 Love

तुम बसंत मेरे मैं हूँ ऋतु पतझड़ की मिलना बिछड़ना तेरा आना मेरा जाना रीत हूँ सदियों की तुम पीत-पट श्याम सरीखे हो छलिया-से मीरा जिसकी दीवानी राधा जिसकी प्रीत थी रुक्मिणी थी जिसकी पटरानी ऐसे छलिया मोहन की प्रीत कभी न बन पाऊँगी तुम हो बसंत मेरे मैं हूँऋतु पतझड़ की वीरान सन्नाटों में ही सिमट जाऊँगी।।

#बसन्त #मौसम #पतझड़ #hgdshots  तुम बसंत मेरे
मैं हूँ ऋतु पतझड़ की
मिलना बिछड़ना 
तेरा आना मेरा जाना
रीत हूँ सदियों की
तुम पीत-पट श्याम सरीखे हो
छलिया-से मीरा जिसकी दीवानी
राधा जिसकी प्रीत थी
रुक्मिणी थी जिसकी पटरानी 
ऐसे छलिया मोहन की प्रीत कभी न बन पाऊँगी
तुम हो बसंत मेरे
मैं हूँऋतु पतझड़ की 
वीरान सन्नाटों में ही सिमट जाऊँगी।।

मैं हूँ ऋतु पतझड़ की मिलना बिछड़ना तेरा आना मेरा जाना रीत हूँ सदियों की तुम पीत-पट श्याम सरीखे हो छलिया-से मीरा जिसकी दीवानी राधा जिसकी प्रीत थी रुक्मिणी थी जिसकी पटरानी

11 Love

आज से एक सफर शुरू होता है, अज़नबी से अजनबियत का सफ़र ज़िन्दगी से सन्नाटे का सफ़र

#विचार #सफ़र #hgdshots  आज से एक सफर शुरू होता है,  अज़नबी से अजनबियत का सफ़र

ज़िन्दगी से सन्नाटे का सफ़र

अलविदा मोहब्बत अब वापिस न हो जाना कभी भूल के भी हमें रोग बहुत बुरा है ये माना पहली बार तो बच गये अगली बार मोहब्बत मौत लेके न याद आ जाये।।

#अधूराइश्क़ #मोहब्बत #कविता #मौत  अलविदा मोहब्बत अब वापिस न हो जाना 
कभी भूल के भी हमें
रोग बहुत बुरा है ये माना
पहली बार तो बच गये
अगली बार मोहब्बत
मौत लेके न याद आ जाये।।
Trending Topic