neelam Arora

neelam Arora

  • Latest
  • Popular
  • Video

भर भर कर पिया जहर का प्याला, असर अभी भी जिंदा है। वक्त भी उड़ गया पंख लगाकर, असर अभी भी जिंदा है। मौत ने की गुफ्तगू, तुझे गले लगाऊं कैसे, पथरीले पथ ने तेरे लिए, कांटो की लहर सजाई है। कही आग के शोलो की तो, कही मरहम की बस्ती बनाई है। लहू के अश्कों से रंग भरके, तुझको तस्वीर बनानी है, अधूरे जीवन की कहानी , मोतियो से सजानी है, है इंतजार मे दुश्मन कई, तुझे पल पल गिराने को , अश्कों से धोकर उठा लेना, एक नया मोती सजाने को। पत्थर से भी आ जाए खुशबू, कुछ ऐसा करके जाना है, मुट्ठी मैं उठा जब तू मिट्टी, तो उसे सोना बनकर दिखाना है, है जज्बो की माला तुझमें , कोई कैसे तोड़ पाएगा, ना अब तक मिटी है , न कोई आगे मिटा पाएगा, मैं मौत , जिस दिन तुझे लेने आऊंगा, तेरे कदमों मैं फूलो को बिछा कर सीने से लगाकर ले जाऊंगा ©neelam Arora

#कविता #ValentineDay #poem  भर भर कर पिया जहर का प्याला,
असर अभी भी जिंदा है।
वक्त भी उड़ गया पंख लगाकर,
असर अभी भी जिंदा है।
 मौत ने की गुफ्तगू,
तुझे गले  लगाऊं कैसे,
पथरीले पथ ने तेरे लिए,
कांटो की लहर सजाई है।
 कही आग के शोलो की तो,
कही मरहम  की बस्ती बनाई है।
 लहू के अश्कों से  रंग भरके,
तुझको  तस्वीर बनानी है,
अधूरे जीवन की कहानी ,
मोतियो से सजानी है,
है इंतजार मे दुश्मन कई,
तुझे पल पल गिराने को ,
अश्कों से धोकर उठा लेना,
एक नया मोती सजाने को।
 पत्थर से भी आ जाए खुशबू,
कुछ ऐसा करके जाना है,
मुट्ठी मैं उठा जब तू मिट्टी,
 तो उसे सोना बनकर दिखाना है,
 है जज्बो की माला तुझमें ,
कोई कैसे  तोड़  पाएगा,
 ना अब तक मिटी है ,
न  कोई आगे मिटा पाएगा,
मैं मौत , जिस दिन 
तुझे लेने आऊंगा,
तेरे कदमों मैं फूलो को  बिछा कर
सीने से लगाकर ले जाऊंगा

©neelam Arora

#poem# असर अभी भी जिंदा है#राइटर नीलम अरोड़ा #ValentineDay

15 Love

#शायरी#तेरे इश्क की इबादत #Geetkaar

638 View

#शायरी#मुझे खोफ नही

608 View

#शायरी#दर्द के शोले#दिल का दर्द#जिंदगी की हकीकत#स्वरचित

822 View

#स्वरचित #शायरी

# shyari#ek paheli #स्वरचित

8,359 View

कैसे निकलता है दिन कैसे खिलती है चांदनी बहुत दिनों से देखा नहीं हवा के झोंके किस तरह से पल्लू से टकरा कर निकल जाते है बहुत दिनों से देखा नहीं कालिमा के पहर में सुनसान हुई सड़के कैसे शोर गुल से भर जाती है बहुत दिनों से देखा नहीं चिडियो का कलरव आसमान में झुरमुट विचरण बहुत दिनों से देखा नही बेरोनक जिंदगी की कहानी खुद मैं समेट कर शून्य आंखो मैं उम्मीद का दिया जलाकर बस वक्त की गुहार लगा रही हूं अब देखना चाहती हु वो सब जो बहुत दिनो से देखा नहीं नीलम ©neelam Arora

#कविता #roseday  कैसे निकलता है दिन
कैसे खिलती है चांदनी
बहुत दिनों से देखा नहीं
हवा के झोंके
किस तरह से पल्लू से टकरा कर निकल जाते है 
बहुत दिनों से देखा नहीं
कालिमा के  पहर में 
सुनसान हुई सड़के
 कैसे शोर गुल से भर जाती है
बहुत दिनों से देखा नहीं
चिडियो का कलरव 
आसमान में झुरमुट  विचरण
बहुत दिनों से देखा नही
बेरोनक जिंदगी की कहानी
खुद मैं समेट कर 
शून्य आंखो मैं 
उम्मीद का दिया जलाकर
बस वक्त की गुहार लगा रही हूं
अब देखना चाहती हु वो सब
जो बहुत दिनो से देखा नहीं
नीलम

©neelam Arora

# बहुत दिनों से देखा नहीं #roseday

11 Love

Trending Topic