Dev Sharma

Dev Sharma Lives in Jaipur, Rajasthan, India

खयालों का मंथन !!!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#shayri

#shayri

87 View

हमें अब और कितना दौड़ना है यकीनन खुद से ज्यादा दौड़ना है मिली हैं मंज़िलें उनको जहाँ में जिन्हें मालूम ये था दौड़ना है नहीं आशां रहा अब घर चलाना जहाँ आराम आया दौड़ना है मेरी यादों में बचपन खेल सा है फ़क़त बस्ता उठाया दौड़ना है बुजुर्गों की रवानी पर जहन में वही अपना पराया दौड़ना है जहाँ से दौड़ आया था कभी में मुझे उस घर का रस्ता दौड़ना है चलो चलते है अब हम फ़िर मिलेंगे जरुरी काम आया दौड़ना है जहाँ आयेगा ऊपर से बुलावा यूँ माटी कर के काया दौड़ना है ©Dev Sharma

#KashmiriFiles  हमें अब और कितना दौड़ना है
यकीनन खुद से ज्यादा दौड़ना है

मिली हैं मंज़िलें उनको जहाँ में
जिन्हें मालूम ये था दौड़ना है

नहीं आशां रहा अब घर चलाना
जहाँ आराम आया दौड़ना है

मेरी यादों में बचपन खेल सा है
फ़क़त बस्ता उठाया दौड़ना है

बुजुर्गों की रवानी पर जहन में
वही अपना पराया दौड़ना है

जहाँ से दौड़ आया था कभी में
मुझे उस घर का रस्ता दौड़ना है

चलो चलते है अब हम फ़िर मिलेंगे
जरुरी काम आया दौड़ना है

जहाँ आयेगा ऊपर से बुलावा
यूँ माटी कर के काया दौड़ना है

©Dev Sharma

गिरे हुओं के भी साथ रह कर गिरा नहीं है वो शख़्स थोड़ा सा नकचड़ा हैं बुरा नहीं है जो उसके घर की सब दावतों में शरीख हैं पर यों कह रहे है वो जो फलां है मेरा नहीं है वो देखते है के पाँव छालों, से भर गया है यूं तो किसी ने ,ये मेरा जूता सिला नहीं है वो जो दरख्तो को काट लाए क्या जानते है कि उसकी जड़ में लगा पसीना मरा नहीं है इक ऐसी गुल्लक भरी हुई में ,यूं ही लबालब बस एक गम है, कि एक सिक्का खरा नहीं है तमाम हाथों ने ली हुई है मशाल ए गम भी यूं कह रहे है तुम्हारा गम कुछ बड़ा नहीं है ©Dev Sharma

 गिरे हुओं के भी साथ रह कर गिरा नहीं है
वो शख़्स थोड़ा सा नकचड़ा हैं बुरा नहीं है

जो उसके घर की सब दावतों में शरीख हैं पर
यों कह रहे है वो जो फलां है मेरा नहीं है

वो देखते है के पाँव छालों, से भर गया है
यूं तो किसी ने ,ये मेरा जूता सिला नहीं है

वो जो दरख्तो को काट लाए क्या जानते है
कि उसकी जड़ में लगा पसीना मरा नहीं है

इक ऐसी गुल्लक भरी हुई में ,यूं ही लबालब
बस एक गम है, कि एक सिक्का खरा नहीं है

तमाम हाथों ने ली हुई है मशाल ए गम भी
यूं कह रहे है तुम्हारा गम कुछ बड़ा नहीं है

©Dev Sharma

#Life

11 Love

आसमां से इक सितारा कूद कर मर ही जाएगा बेचारा कूद कर इश्क़ में टूट हुआ अक्सर यहाँ देखता ही है दोबारा कूद कर देखले जो आँख में उनके अगर मर ही जाएगा नज़ारा कूद कर और पानी में चमकते चाँद को तोड़ देता है किनारा कूद कर घाव भरने गर लगे, दिल बारहा फिर हरा करता है सारा कूद कर चाँद महफ़िल में हमारी ओर को कर रहा कैसा इशारा कूद कर और बचपन से अभी तक चल रहा देखिये सिक्का हमारा कूद कर झाड़ पर चढ़ने लगा मैं भी अगर दोस्तों ने यूँ उतारा कूद कर और कैसी कट रही है आपकी कर रहे है बस गुज़ारा कूद कर ©Dev Sharma

#WForWriters #shayri #gajal  आसमां से इक सितारा कूद कर
मर ही जाएगा बेचारा कूद कर

इश्क़ में टूट हुआ अक्सर यहाँ
देखता ही है दोबारा कूद कर

देखले जो आँख में उनके अगर
मर ही जाएगा नज़ारा कूद कर

और पानी में चमकते चाँद को
तोड़ देता है किनारा कूद कर

घाव भरने गर लगे, दिल बारहा
फिर हरा करता है सारा कूद कर

चाँद महफ़िल में हमारी ओर को
कर रहा कैसा इशारा कूद कर

और बचपन से अभी तक चल रहा
देखिये सिक्का हमारा कूद कर

झाड़ पर चढ़ने लगा मैं भी अगर
दोस्तों ने यूँ उतारा कूद कर

और कैसी कट रही है आपकी
कर रहे है बस गुज़ारा कूद कर

©Dev Sharma

#Nojoto #gajal #shayri #WForWriters

15 Love

शजर का तन बदन गहरा गया होगा फिर उसका टूटना जाया गया होगा जो उसकी नब्ज में बहता रहा है खूब लहू फिर आँख में आया गया होगा वो मिट्टी कुछ नहीं थी कूज़ागर से पूछ कि जिसको चाक पर लाया गया होगा ©Dev Sharma

#vacation  शजर का तन बदन गहरा गया होगा
फिर उसका टूटना जाया गया होगा

जो उसकी नब्ज में बहता रहा है खूब
लहू फिर आँख में आया गया होगा

वो मिट्टी कुछ नहीं थी कूज़ागर से पूछ
कि जिसको चाक पर लाया गया होगा

©Dev Sharma

#vacation

10 Love

हमें पहले सी कशिश, जुस्तजू चाहिए जर्द आँखो को थोड़ा लहु चाहिए रूह चिथड़ो में बँटकर तबाह हो रही है मग़र आस्तीन को मिरे रफू चाहिए उसने बोसा दिया दिल ये माना नहीं आज उस से मेरी गुफ्तगु चाहिए छत पे देखा उसे तब से नासाज है तब से बांधे रखी आरजू, चाहिए ©Dev Sharma

#hangout  हमें पहले सी कशिश, जुस्तजू चाहिए
जर्द आँखो को थोड़ा लहु चाहिए

रूह चिथड़ो में बँटकर तबाह हो रही है
मग़र आस्तीन को मिरे रफू चाहिए

उसने बोसा दिया दिल ये माना नहीं
आज उस से मेरी गुफ्तगु चाहिए

छत पे देखा उसे तब से नासाज है
तब से बांधे रखी आरजू, चाहिए

©Dev Sharma

#Nojoto #hangout

14 Love

Trending Topic