Suraj Agrawal

Suraj Agrawal Lives in Gaya, Bihar, India

spread love everywhere ❣️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

शहर नया है, अंजान लगता है अटका कहीं पर, इसका ध्यान लगता है पूछा मैंने– ये घुटन कैसी है बोलो बेटा बंद है जैसे इसकी ज़बान लगता है। देखो ज़रा–ये तन बेजान लगता है जैसे निकल रही.. जान लगता है नही पता की कट रहा या घट रहा ये पल हुआ है मानो कोई घमासान लगता है। गुम है कहीं इसकी पहचान लगता है जाने की जल्दी है , मेहमान लगता है घबराया है शायद, बेचैन भी है...! या खुदा संभाल इसे ये लड़का मुझे परेशान लगता है। ©Suraj Agrawal

#बेसहारा #Hope  शहर नया है, अंजान लगता है
अटका कहीं पर, इसका ध्यान लगता है
पूछा मैंने– ये घुटन कैसी है बोलो बेटा
बंद है जैसे इसकी ज़बान लगता है।

देखो ज़रा–ये तन बेजान लगता है
जैसे निकल रही.. जान लगता है
नही पता की कट रहा या घट रहा ये पल
हुआ है मानो कोई घमासान लगता है।

गुम है कहीं इसकी पहचान लगता है
जाने की जल्दी है , मेहमान लगता है
घबराया है शायद, बेचैन भी है...!
या खुदा संभाल इसे
ये लड़का मुझे परेशान लगता है।

©Suraj Agrawal

#Hope#बेसहारा Reena R singh Sheetal Kumari Sangeeta Yadav mau jha Dev Bhati

13 Love

ए बारिश ज़रा थम के बरस जब आ जाए वो तो जम के बरस इतना न बरस की वो आ ही न पाए फिर इतना बरस की वो जा ही ना पाए ©Suraj Agarwal

#बारिशAnjuman #droplets  ए बारिश ज़रा थम के बरस
जब आ जाए वो तो जम के बरस
इतना न बरस की वो आ ही न पाए
फिर इतना बरस की वो जा ही ना पाए

©Suraj Agarwal

यूं किसी अंजान राहों पे शुरू हुई थी दास्तान हमारी और क़िस्मत की लकीरों में कभी हमारा मिलना भी–न लिखा था सब ख़त्म हो गाया– या फिर सब खत्म कर रहे हैं–पता नही वो बस इसीलिए की अब शुरुआत भी तो करनी है कितना हसेंगी ये आंखे हर वक्त मौसम बदल चुके हैं–अब बरसात भी तो आनी है... ©Suraj Agarwal

#walkingalone😔😏 #walkingalone  यूं किसी अंजान राहों पे
शुरू हुई थी दास्तान हमारी
और क़िस्मत की लकीरों में कभी
हमारा मिलना भी–न लिखा था
सब ख़त्म हो गाया– या फिर
सब खत्म कर रहे हैं–पता नही
वो बस इसीलिए की अब
शुरुआत भी तो करनी है
कितना हसेंगी ये आंखे हर वक्त
मौसम बदल चुके हैं–अब बरसात भी तो 
आनी है...

©Suraj Agarwal

sometimes "it's tough" but, perhaps it's right sometimes"it's enough" doesn't means it's wrong... ©Suraj Agarwal

#ColoursOfLife  sometimes "it's tough"
but, perhaps it's right
sometimes"it's enough"
doesn't means
 it's wrong...

©Suraj Agarwal

तेरे तकरार की हम शुरुआत हैं तू पल है, हम याद हैं कभी ना भर पाओगे नए से हम वही पुरानी बात हैं। तू दूर है, हम साथ हैं तेरे महफ़िल के हम जज़्बात हैं कभी ना रौशन होने वाली हम वही अंधेरी रात हैं तू शह है, हम मात हैं तू डाल है, हम पात हैं तू धूप की मध्यम छाया है हम वही भीगी बरसात हैं। तू ख़्वाब है, हम रात हैं तेरे यादों के हम ख्यालात हैं तू भीनी–भीनी सी आज है हम "काल" वाले आपात हैं। तू वरदान, हम खैरात हैं तू "हैसियत" है ,हम "औकात" हैं तेरे गुनाहों के अकेले हम अकेले ही तहकीकात हैं। तू भेंट है, हम सौगात हैं तू वक्त, हम हालात हैं तू जख्म लेके भी खुश है हमे दुख है– हम घात हैं... तेरे किन्हीं गुनाहों की बस हम एक फ़रियाद हैं हां, कभी ना भर पाओगे नए से हम...वही पुरानी बात हैं ... सूरज ©Suraj Agarwal

#पुरानीबात #changetheworld  तेरे तकरार की हम शुरुआत हैं
तू पल है, हम याद हैं 
कभी ना भर पाओगे नए से
हम वही पुरानी बात हैं।

तू दूर है, हम साथ हैं
तेरे महफ़िल के हम जज़्बात हैं
कभी ना रौशन होने वाली
हम वही अंधेरी रात हैं

तू शह है, हम मात हैं
तू डाल है, हम पात हैं
तू धूप की मध्यम छाया है
हम वही भीगी बरसात हैं।

तू ख़्वाब है, हम रात हैं
तेरे यादों के हम ख्यालात हैं
तू भीनी–भीनी सी आज है
हम "काल" वाले आपात हैं।

तू वरदान, हम खैरात हैं
तू "हैसियत" है ,हम "औकात" हैं
तेरे गुनाहों के अकेले
हम अकेले ही तहकीकात हैं।

तू भेंट है, हम सौगात हैं
तू वक्त, हम हालात हैं
तू जख्म लेके भी खुश है
हमे दुख है– हम घात हैं...

तेरे किन्हीं गुनाहों की
बस हम एक फ़रियाद हैं
हां, कभी ना भर पाओगे नए से
हम...वही पुरानी बात हैं
...
सूरज

©Suraj Agarwal

#changetheworld#पुरानीबात# बेबाक लेखक 💌✍️# @Suraj.... @Suman shayar

19 Love

हम बता नहीं सकते की उससे बात करना कितना सुकून दे जाता है मेरे दिल को.. मुस्किल था मेरे दिमाग के लिए भी संभालना मेरे दिल को.. न जाने कब उससे बात होगी ये आश रहती है मेरे दिल को.. सोचता हूं ना जाने क्या हो गया है मेरे दिल को.. चला तो दिमाग था पर थक कर बैठना पड़ा मेरे दिल को.. होना तो दिमाग को था सजा पर हो गया मेरे दिल को..! बस उससे बात करना एक सुकून सा दे जाता है मेरे दिल को.. ©Suraj Agarwal

#मेरे #alone  हम बता नहीं सकते की
उससे बात करना कितना सुकून दे जाता है 
मेरे दिल को..
मुस्किल था मेरे दिमाग के लिए भी संभालना
मेरे दिल को..
न जाने कब उससे बात होगी ये आश रहती है
मेरे दिल को..
सोचता हूं ना जाने क्या हो गया है
मेरे दिल को..
चला तो दिमाग था पर थक कर बैठना पड़ा
मेरे दिल को..
होना तो दिमाग को था सजा पर हो गया 
मेरे दिल को..!
बस उससे बात करना एक सुकून सा दे जाता है
मेरे दिल को..

©Suraj Agarwal

#alone#मेरे दिल को

19 Love

Trending Topic