Amresh Krishna

Amresh Krishna

ये जो मुस्कान लिए बैठे हैं पिताजी की पहचान लिए बैठे हैं।।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White Dear तुम, तुम्हारी काजल लगी आंखें शांत झील सी हैं, तुम्हारा चेहरा चौदहवीं के चाँद सा है, तुम्हारे ख्याल चंचल नदी से है, और तुम्हारा हृदय हिन्द महासागर सा विशाल, तुम अपने ही व्यक्तित्व से अनजान हो, तुम्हें लिखना मुझे ईश्वर की आराधना सरीखा लगता है।और तुम्हें देखना, चांदनी रात में ताज देखने जैसा सुकून देता है मुझे, तुम्हारा सादापन मुझे कोरे कागज़ की तरह लगता है, तुम इज़ाज़त दो गर तो खुद के ख्यालों को गढ़ दूँ तुमपे, एक नया रूप दे दूं तुम्हें अपनी प्रिय का रूप, पर क्या तुम उस रूप के रीत को निभा पाओगी, मेरे हर ख्यालों को दे पाओगी तुम उनकी सही जगह या फिर कर दोगी मुझे फिर पहले से ज्यादा अधूरा, पर सच कहूं क्या, ये अधूरापन भी खूबसूरत है,वो कहते हैं ना कि  "कुछ चीजें अधूरी ही खूबसूरत होती हैं    जैसे मेरा तुमसे ये प्रेम " तुम्हारे प्रेम की आस में, तुम्हारा - मैं ©Amresh Krishna

#Love_Letter  White Dear तुम,

तुम्हारी काजल लगी आंखें शांत झील सी हैं, तुम्हारा चेहरा चौदहवीं के चाँद सा है, तुम्हारे ख्याल चंचल नदी से है, और तुम्हारा हृदय हिन्द महासागर सा विशाल, तुम अपने ही व्यक्तित्व से अनजान हो, तुम्हें लिखना मुझे ईश्वर की आराधना सरीखा लगता है।और तुम्हें देखना, चांदनी रात में ताज देखने जैसा सुकून देता है मुझे, तुम्हारा सादापन मुझे कोरे कागज़ की तरह लगता है, तुम इज़ाज़त दो गर तो खुद के ख्यालों को गढ़ दूँ तुमपे, एक नया रूप दे दूं तुम्हें अपनी प्रिय का रूप, पर क्या तुम उस रूप के रीत को निभा पाओगी, मेरे हर ख्यालों को दे पाओगी तुम उनकी सही जगह या फिर कर दोगी मुझे फिर पहले से ज्यादा अधूरा, पर सच कहूं क्या, ये अधूरापन भी खूबसूरत है,वो कहते हैं ना कि 
"कुछ चीजें अधूरी ही खूबसूरत होती हैं 
  जैसे मेरा तुमसे ये प्रेम "

तुम्हारे प्रेम की आस में,
तुम्हारा - मैं

©Amresh Krishna

#Love_Letter

8 Love

इज़हार मैं बनारस का घाट हूँ तुम किनारा बनोगी क्या ??  मैं एक खुला आसमां हूँ  तुम चांद बनोगी क्या ??  मैं मांगू जिसे दुआ में  तुम मेरी वो मन्नत बनोगी क्या ??  माना बहुत खामियां हैं मेरे अन्दर अपने प्यार से उन खामियों को भर पाओगी क्या ??  ये हीर रांझा तो जुदाई के किस्से हैं  तुम मिलन की किताब मेरे साथ लिखोगी क्या ?? मेरी किस्मत जिससे आबाद हो जाए तुम मेरे हाथों की वो लकीर बनोगी क्या ?? लो कर दिया मैंने अपने इश्क़ का इज़हार  अब तुम बताओ इस शायर की शायरी बनोगी क्या ?? -कृष्णामरेश ©Amresh Krishna

#dilkibaat  इज़हार मैं बनारस का घाट हूँ
तुम किनारा बनोगी क्या ?? 

मैं एक खुला आसमां हूँ 
तुम चांद बनोगी क्या ?? 

मैं मांगू जिसे दुआ में 
तुम मेरी वो मन्नत बनोगी क्या ?? 

माना बहुत खामियां हैं मेरे अन्दर
अपने प्यार से उन खामियों को भर पाओगी क्या ?? 

ये हीर रांझा तो जुदाई के किस्से हैं 
तुम मिलन की किताब मेरे साथ लिखोगी क्या ??

मेरी किस्मत जिससे आबाद हो जाए
तुम मेरे हाथों की वो लकीर बनोगी क्या ??

लो कर दिया मैंने अपने इश्क़ का इज़हार 
अब तुम बताओ इस शायर की शायरी बनोगी क्या ??
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna

#dilkibaat

13 Love

मेरी आखों के किनारे इतने नम तो न थे दिल में मेरे कभी इतने ज़ख़म तो न थे, सोची थी तेरे साथ में पूरी जिंदगी हमनें, तेरे साथ गुज़ारने दिन इतने कम तो न थे, ये जो शक्स तनहा खड़ा है कोई और है, वरना मेरे यार कभी भी ऐसे हम तो न थे -कृष्णामरेश ©Amresh Krishna

#GoldenHour #Quotes  मेरी आखों के किनारे इतने नम तो न थे 
दिल में मेरे कभी इतने ज़ख़म तो न थे,

सोची थी तेरे साथ में पूरी जिंदगी हमनें, 
तेरे साथ गुज़ारने दिन इतने कम तो न थे,

ये जो शक्स तनहा खड़ा है कोई और है,
वरना मेरे यार कभी भी ऐसे हम तो न थे
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna

#GoldenHour

15 Love

मैंने पलट कर भी देखा था  मगर तुम जा चुके थे इससे पहले कि मैं कुछ कहता,  तुम्हें कुछ लोग समझा चुके थे -कृष्णामरेश ©Amresh Krishna

 मैंने पलट कर भी देखा था 
मगर तुम जा चुके थे

इससे पहले कि मैं कुछ कहता, 
तुम्हें कुछ लोग समझा चुके थे 
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna

मैंने पलट कर भी देखा था  मगर तुम जा चुके थे इससे पहले कि मैं कुछ कहता,  तुम्हें कुछ लोग समझा चुके थे -कृष्णामरेश ©Amresh Krishna

15 Love

Miscarrige.... गर्भपात या भावनाओं को आघात अजन्मा था पर दिल का टुकड़ा था!  देखा नहीं था उसे.. पर चाँद सा उसका मुखड़ा था! दिल की हर धड़कन पर नाम रहता था उसका  हर दिन हर पल.. बस ध्यान रहता था उसका  हां रही थोड़ी परेशानी.. पर परेशानी का सबब बहुत प्यारा था  मेरी कोख में भी एक छोटा सा सितारा था  मगर वो दिन आया की मेरा नसीब उससे ना मिला  वो आया ही नहीं गोद में और कोख में भी ना हिला धड़कने रुक गयी उसकी मेरी समझ के परे था  हर सपना टूट गया जो मोतियों से जड़े था  दर्द की हर आह में उसे खोने का गम था  वह शरीर से जुदा होता रहा...  और मुझे अब भी उसके होने का भरम था  वो खून के कतरों में खो सा गया था ..  एक खाली पन मुझमें हो सा गया था  वो मंजर मुझे जोर से झकझोड़ रहा है  अंदर ही अंदर मेरी भावनाओ को तोड़ रहा है  अकेली रह गयी मैं मेरा सितारा खो गया  आँसू, बेबसी, मायूसी और मेरा अकेलापन मुझमें रह गया  कोई समझ नहीं पायेगा इस अनदेखे रिश्ते को  मगर एक माँ कैसे भूलेगी.. अपने शरीर के हिस्से को जीवन भर अफ़सोस और अपराधबोध रहेगा  मेरा दिल का टुकड़ा मुझमें सारी सारी उम्र रहेगा -कृष्णामरेश ©Amresh Krishna

#miscarriage  Miscarrige.... गर्भपात या भावनाओं को आघात


अजन्मा था पर दिल का टुकड़ा था! 
देखा नहीं था उसे.. पर चाँद सा उसका मुखड़ा था! 
दिल की हर धड़कन पर नाम रहता था उसका 
हर दिन हर पल.. बस ध्यान रहता था उसका 
हां रही थोड़ी परेशानी.. पर परेशानी का सबब बहुत प्यारा था 
मेरी कोख में भी एक छोटा सा सितारा था 
मगर वो दिन आया की मेरा नसीब उससे ना मिला 
वो आया ही नहीं गोद में और कोख में भी ना हिला 
धड़कने रुक गयी उसकी मेरी समझ के परे था 
हर सपना टूट गया जो मोतियों से जड़े था 
दर्द की हर आह में उसे खोने का गम था 
वह शरीर से जुदा होता रहा... 
और मुझे अब भी उसके होने का भरम था 
वो खून के कतरों में खो सा गया था .. 
एक खाली पन मुझमें हो सा गया था 
वो मंजर मुझे जोर से झकझोड़ रहा है 
अंदर ही अंदर मेरी भावनाओ को तोड़ रहा है 
अकेली रह गयी मैं मेरा सितारा खो गया 
आँसू, बेबसी, मायूसी और मेरा अकेलापन मुझमें रह गया 
कोई समझ नहीं पायेगा इस अनदेखे रिश्ते को 
मगर एक माँ कैसे भूलेगी.. अपने शरीर के हिस्से को 
जीवन भर अफ़सोस और अपराधबोध रहेगा 
मेरा दिल का टुकड़ा मुझमें सारी सारी उम्र रहेगा
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna

#miscarriage

16 Love

White मैं वो नहीं जो तुम्हें दिखता हूं  मैं तो बस एक परछाईं हूं  परछाईं हूं उसके अफसाने की  उसका मेरे पर हक़ जताने की  बाकी है कहानी अभी और लिखूंगा   तब तक तु अपना ख्याल रख मैं इंतज़ार कर लूंगा -कृष्णामरेश ©Amresh Krishna

#Couple #SAD  White मैं वो नहीं जो तुम्हें दिखता हूं 
मैं तो बस एक परछाईं हूं 

परछाईं हूं उसके अफसाने की 
उसका मेरे पर हक़ जताने की 

बाकी है कहानी अभी और लिखूंगा  
तब तक तु अपना ख्याल रख मैं इंतज़ार कर लूंगा
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna

#Couple

14 Love

Trending Topic