KAVYaKLPNA

KAVYaKLPNA

मेरी कलम ही मुझे बयां करती है मेरे शब्द ही मेरी पहचान है ।😊😊 Instagram - bharti_ sarswat

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

समाज और संपोले ____________________ ये सभ्य समाज के संपोले समझते नहीं है किसी की विवशता को भर देते जिंदगी अश्कों से मूल्य देते बस अपनी निजता को ये सभ्य समाज के संपोले। स्वार्थ परता से भरे हुए है आस्तीन के सांप बने हुए है लूट ली जिंदगियां इन्होंने झूठी सभ्यता में सने हुए है भरे हुए खुद ही विष से दंश देते भोले भालों को ये सभ्य समाज के संपोले। पर हित का पाठ पढ़ाने वाले सत्य की राह दिखाने वाले खुद ही झूठ से बने हुए है जने हुए है छली छवि के देते ये आंसू , समझो इनको ये सभ्य समाज के संपोले। गहराता अंधकार जितना दिखलाते अपना असल रूप साकार उतना करते फरोश जज्बातों का है इन्हें लगता ये अधिकार अपना जो मूल्यहीन व्यवहार से क्या जाने टूटे सपनों को ये सभ्य समाज के संपोले। ©KAVYaKLPNA

#कविता #hindiwritings #kavita #Happy #Truth  समाज और संपोले
____________________

ये सभ्य समाज के संपोले
समझते नहीं है किसी की विवशता को
भर देते जिंदगी अश्कों से 
मूल्य देते बस अपनी निजता को 
ये सभ्य समाज के संपोले।

स्वार्थ परता से भरे हुए है
आस्तीन के सांप बने हुए है
लूट ली जिंदगियां इन्होंने 
झूठी सभ्यता में सने हुए है 
भरे हुए खुद ही विष से 
दंश देते भोले भालों को
ये सभ्य समाज के संपोले।

पर हित का पाठ पढ़ाने वाले 
सत्य की राह दिखाने वाले 
खुद ही झूठ से बने हुए है 
जने हुए है छली छवि के 
देते ये आंसू , समझो इनको 
ये सभ्य समाज के संपोले।

गहराता अंधकार जितना 
दिखलाते अपना असल रूप साकार उतना
करते फरोश जज्बातों का है 
इन्हें लगता ये अधिकार अपना
जो मूल्यहीन व्यवहार से
क्या जाने टूटे सपनों को
ये सभ्य समाज के संपोले।

©KAVYaKLPNA

#Truth #Dard #Aansu #Hindi #hindiwritings #Nojoto #poem #Poetry #kavita #Happy Dard मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner) अब्र The Imperfect Anupriya Pawan veer Sarswat

13 Love

हरा रंग _________ यूं तो दुनियां में रंग हजार है पर मुझे वो हरा रंग बहुत पसंद है। जो उन पेड़ों की पत्तियों का होता है हर पल हमें तरोताजा करने वाला जैसे अभी- अभी उन्होंने वो रंग पाया हो एक दम उजला, गहरा हरा जैसे दे रहे हो कोई संदेश हमें उन्हें बढ़ते रहने देने का पुकार रहे हो जैसे हमें खुद से प्रेम करने के लिए हवा में लहलहाते उनके पत्ते तो देखो और उन पत्तों की आवाज जैसे कोई नई राग हमें सुनते हो और दिखा रहे हो एक नई नृत्य शैली एक मौसम के बाद फिर झड़ जाना और फिर नव पल्लवित हो कर उभरना जैसे जीवन के सत्य से अवगत करवाते हो हमें जैसे कहते हो जीवन के बाद मरण और फिर नव अंकुरण इनकी बेफिक्री को तो देखो जैसे सिर्फ जीवन जीना इन्हें हो आता हो और सच भी तो है ये जीते तो ये है, हम तो जीवन काटते है खुद जीना और दूसरो को जीवन देना यही तो इनका मकसद रहा है इंसानों की तरह मतलबी थोड़े ही है ये एक पल रुको देखो तो इन्हें कितने प्यारे है ये । ©KAVYaKLPNA

#कविता #savethetrees #NatureLove #Nature #Hindi  हरा रंग
      _________


यूं तो दुनियां में रंग हजार है                                 
पर मुझे वो हरा रंग बहुत पसंद है।     
जो उन पेड़ों की पत्तियों का होता है
हर पल हमें तरोताजा करने वाला 
जैसे अभी- अभी उन्होंने वो रंग पाया हो 
एक दम उजला, गहरा हरा 
जैसे दे रहे हो कोई संदेश हमें
उन्हें बढ़ते रहने देने का 
पुकार रहे हो जैसे हमें
खुद से प्रेम करने के लिए 
हवा में लहलहाते उनके पत्ते तो देखो 
और उन पत्तों की आवाज 
जैसे कोई नई राग हमें सुनते हो 
और दिखा रहे हो एक नई नृत्य शैली
एक मौसम के बाद फिर झड़ जाना 
और फिर नव पल्लवित हो कर उभरना
जैसे जीवन के सत्य से अवगत करवाते हो हमें 
जैसे कहते हो जीवन के बाद मरण 
और फिर नव अंकुरण
इनकी बेफिक्री को तो देखो 
जैसे सिर्फ जीवन जीना इन्हें हो आता हो 
और सच भी तो है ये 
जीते तो ये है, हम तो जीवन काटते है
खुद जीना और दूसरो को जीवन देना 
यही तो इनका मकसद रहा है 
इंसानों की तरह मतलबी थोड़े ही है ये 
एक पल रुको देखो तो इन्हें
कितने प्यारे है ये ।

©KAVYaKLPNA

Hara rang #Nature #savethetrees #Nojoto #Hindi #Love #NatureLove @SHAYAR (RK) अब्र The Imperfect @Dard मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner) @Anupriya

11 Love

मेरो गंगानगर ____________ सारा शहरां ऊं अलग पहचान बनाव है ओ मेरो गंगानगर, गंगानगरियां गी जान कहाव है । घना फूटरा लोग अठेगा दिलदारां गो इलाको कहाव है गाड़ियां ग लारे R J 13 लिख र छोरा भोत इतराव है । कुन कौन किने कठे ऊं म्हे ओ सब ना जाणे हां जिको म्हारे शहर में आव है म्हारो ही होगे रह जाव है । कदी - कदी पंगा भी हो जे कदी प्रेम गी मिसाल बण जावां हां इं शहर गो रुतबो अलग है गंगा सिंह गी धरोवर कहाव है । धोरां आली धरती में ओ बागां गो शहर कहाव है इने कम ना आंको कोई भी हर क्षेत्र में आपगी एक अलग पहचान बनाव है । ओ मेरो गंगानगर , गंगानगरियां गी जान कहाव है। ©KAVYaKLPNA

#loV€fOR€v€R #कविता #rajsthani #rajsthan #mycity  मेरो गंगानगर
____________

सारा शहरां ऊं अलग पहचान बनाव है
ओ मेरो गंगानगर,
गंगानगरियां गी जान कहाव है ।
घना फूटरा लोग अठेगा
दिलदारां गो इलाको कहाव है
गाड़ियां ग लारे R J 13 लिख र
छोरा भोत इतराव है ।
कुन कौन किने कठे ऊं
म्हे ओ सब ना जाणे हां
जिको म्हारे शहर में आव है
म्हारो ही होगे रह जाव है ।
कदी - कदी पंगा भी हो जे
कदी प्रेम गी मिसाल बण जावां हां
इं शहर गो रुतबो अलग है
गंगा सिंह गी धरोवर कहाव है ।
धोरां आली धरती में ओ
बागां गो शहर कहाव है 
इने कम ना आंको कोई भी
हर क्षेत्र में आपगी एक अलग पहचान बनाव है ।
ओ मेरो गंगानगर ,
गंगानगरियां गी जान कहाव है।

©KAVYaKLPNA

#mycity #Love #City #rajsthan #rajsthani #Hindi #loV€fOR€v€R #my #City मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner) Pawan veer Sarswat Anupriya Dard SHAYAR (RK)

12 Love

जो कभी पूरा ना हो सका वही प्रेम पूरा है रहे चाहे बंट जाए पर हमसफर वही रहता है जो दिल में बसता है । ©KAVYaKLPNA

#hindiwritings #Sunrise #लव #safar  जो कभी पूरा ना हो सका वही प्रेम पूरा है
रहे चाहे बंट जाए
पर हमसफर वही रहता है जो दिल में बसता है ।

©KAVYaKLPNA

#Love #safar #Nojoto #hindiwritings #Sunrise मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner) @Dard @Anupriya @Pawan veer Sarswat

5 Love

India quotes आजादी _________ नहीं ये आजादी कुछ पल की ये लम्बा संघर्ष है यारों दी है करोड़ो लोगों ने अपने रक्त की आहुति यारों किसी के सीने छल्नी हुए तो कोई तलवारों के घाट उतर गए अपना आत्मसम्मान बचाने को जो कूदे अग्निकुंड में वो वीर है यारों देने हमे एक भविष्य सुनहरा बाज़ी जान की लगा बैठे वो एक दो नहीं लाखों वीरों ने बहाया हमारे लिए खून है यारों क्या बच्चा, जवान, बुजुर्ग कहे हम क्या महिला क्या पुरुष कहे हम ना हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ना जाती, धर्म, और संप्रदाय देश की अस्मिता बचाने में इन सबने थी अपनी जान गवाई इस देश पर बलिदान हर एक वीर सच्चा कोहिनूर है यारों नहीं ये आजादी कुछ पल की ये लम्बा संघर्ष है यारों। ©KAVYaKLPNA

#मरजानो_मनोजियो #कविता #आजादी #bharat #India  India quotes  















आजादी
_________

नहीं ये आजादी कुछ पल की 
ये लम्बा संघर्ष है यारों
दी है करोड़ो लोगों ने 
अपने रक्त की आहुति यारों
किसी के सीने छल्नी हुए तो 
कोई तलवारों के घाट उतर गए
अपना आत्मसम्मान बचाने को
जो कूदे अग्निकुंड में वो वीर है यारों
देने हमे एक भविष्य सुनहरा
बाज़ी जान की लगा बैठे वो 
एक दो नहीं लाखों वीरों ने 
बहाया हमारे लिए खून है यारों
क्या बच्चा, जवान, बुजुर्ग कहे हम
क्या महिला क्या पुरुष कहे हम
ना हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
ना जाती, धर्म, और संप्रदाय
देश की अस्मिता बचाने में 
इन सबने थी अपनी जान गवाई
इस देश पर बलिदान हर एक वीर 
सच्चा कोहिनूर है यारों
नहीं ये आजादी कुछ पल की 
ये लम्बा संघर्ष है यारों।

©KAVYaKLPNA

bharat quotes तीन रंग से रंगा ये झण्डा भारत की पहचान है इसकी आन पर लूटने वाले इस देश में वीर तमाम है नहीं इसे है झुकने दिया हर देशवासी के दिल में इसके लिए सम्मान है मेरे देश का है ये तिंरगा इसमें बसता पूरा हिंदुस्तान है ©KAVYaKLPNA

#मरजानो_मनोजियो #कविता #Tiranga #bharat #Aajadi  bharat quotes  तीन रंग से रंगा ये झण्डा
भारत की पहचान है
इसकी आन पर लूटने वाले इस देश 
में वीर तमाम है
नहीं इसे है झुकने दिया 
हर देशवासी के दिल में इसके लिए 
सम्मान है 
मेरे देश का है ये तिंरगा
इसमें बसता पूरा हिंदुस्तान है

©KAVYaKLPNA

pura hindustan hai 🇮🇳🇮🇳 #Tiranga #bharat #Aajadi #Love #Desh #Nojoto अब्र The Imperfect @Anupriya @SHAYAR (RK) #मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner) @Dard

7 Love

Trending Topic