पूजा शर्मा

पूजा शर्मा "सुगन्ध" Lives in Delhi, Delhi, India

मन के भाव शब्दों में उतरते रहे.. यूँ ही पृष्ठों पर इंद्रधनुष उभरते रहे..🌈 https://youtube.com/watch?v=vmU3O4DDaBg&feature=share अब आप यूट्यूब पर भी मेरी आवाज में मेरी रचनाएं सुन सकते है🙏🏼उपर्युक्त लिंक पर या Ssugandhita by "सुगन्ध" चैनल सर्च करके साहित्य यात्रा में लेखनी निखर रही है.. और पृष्ठों पर आभा बिखर रही है मेरे कुछ प्रकाशित साझा संग्रह🙏🏼 #गीत गूँजते हैं #नवगीत माला #गुंजन(हाइकु संग्रह) #भावनाओं के परिंदे

  • Latest
  • Popular
  • Video
#नववर्ष #कविता

यादों के बिना जिन्दगी आसान नहीं है यादों के बिना रिश्तों का कोई नाम नहीं है। फूलों साथ काँटे जैसे रहती है यादें जिन्दगी जीने का सामान यही है । इन्सान जुदा होते हैं यादें नही होती हमारी हर उम्र की पहचान यही है।।

#कविता #यादें  यादों के बिना जिन्दगी आसान नहीं है 
यादों के बिना रिश्तों का कोई नाम नहीं है।
फूलों साथ काँटे जैसे रहती है यादें 
जिन्दगी जीने का सामान यही है ।
इन्सान जुदा होते हैं यादें नही होती 
हमारी हर उम्र की पहचान यही है।।
#कविता #अश्रु

#अश्रु..व्यथा(आँसू की कहानी ..उन्हीं की जुबानी)

132 View

सामने मंज़िल थी और, होंसला बुलन्द था खुशनसीबी थी मेरी जो यार मेरे संग था मौसम ने लीं करवटें और आशियां उजड़ गया कल तक जो साथ था मेरे ठोकर लगा के बढ़ गया पर जाते जाते वो मुझे सबक ए जिन्दगी दे गया

#कविता  सामने मंज़िल थी और, होंसला बुलन्द था 
खुशनसीबी थी मेरी 
जो यार मेरे संग था
मौसम ने लीं करवटें
और आशियां उजड़ गया
कल तक जो साथ था मेरे
ठोकर लगा के बढ़ गया
पर जाते जाते वो मुझे
सबक ए जिन्दगी दे गया

# सबक ए जिन्दगी

10 Love

तू मेरी चाहत नहीं .. तू मेरी मजबूरी है ..खाली हाथ हैं मेरे बस इसलिए तू जरुरी है .. न जाने कब सोच बदलेगी जमाने की .. हमें तो आदत हो गई अब इस फसाने की ... कोई बदले न बदले . .चलो ,थोड़ी कोशिश जरा करलें.. तुम अपने आँगन में बेटी की खुशबू महकाओ ..हम भी अपने आँगन में रंग उसके जरा भर लें...

#विचार #बेटी  तू मेरी चाहत नहीं ..
तू मेरी मजबूरी है 
..खाली हाथ हैं मेरे
 बस इसलिए तू जरुरी है ..
न जाने कब सोच बदलेगी जमाने की ..
हमें तो आदत हो गई अब इस फसाने की ...
कोई बदले न बदले .
.चलो ,थोड़ी कोशिश जरा करलें..
तुम अपने आँगन में
 बेटी की खुशबू महकाओ
..हम भी अपने आँगन में 
 रंग उसके जरा भर लें...

लबों की मुस्कुराहट से फूलों पे खुमारी छाने लगे तेरी हँसी को देखकर मौसम ए बहार गुनगुनाने लगे फलसफा तो जिन्दगी का बस इतना है यारों खिलखिलाओ ऐसे ,अश्क भी मुस्कुराने लगें

#शायरी  लबों की मुस्कुराहट से फूलों पे खुमारी छाने लगे
तेरी हँसी को देखकर मौसम ए बहार गुनगुनाने लगे 
फलसफा तो जिन्दगी का बस इतना है यारों
खिलखिलाओ ऐसे ,अश्क भी मुस्कुराने लगें

# मुस्कुराहट

7 Love

Trending Topic