Manisha kandpal

Manisha kandpal

मेरी हजार परेशानियों के बीच तेरा मुस्कुराना काफी है.. मैं जिस पल सोचूं तेरे बारे में उस हर पल में तुमसे प्यार हो जाना काफी है.. कम ना कर सके यह बढ़ती दूरियां हमारे प्यार को मेरा आंखें बंद करके तुम से रूबरू हो जाना काफी है.... मैं जब कभी नाराज होकर बैठूं तुमसे तुम्हारा खामोशी से मेरा सिर सहलाना काफी है.. मैं चाहता नहीं तुमसे कुछ मुझे सिर्फ चाहत है तुम्हारी.... तुम्हारी छोटी बड़ी हर जीत के लिए मेरा हार जाना काफी है.... कायम रहे तुम्हारी हंसी तुम्हारे होठों पर हर गम तुम से अनजान रहे तुम्हारी खुशियों की वजह बन सकूं मैं मुझे जिंदगी से इतना नजराना काफी है। - मनीषा कांडपाल🙃

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Nojoto_india #EmotiveTalks #My_Poetry #Hindi #my

सात वचनों से मुकर जाते हैं..!! #Hindi #my #My_Poetry #Nojoto #Nojoto_india #EmotiveTalks Gåüthám RØX @sumu sumu @Pooja Devi @Aksay Hajong @SouRrave

11,225 View

#MorningGossip #my__saayari #nojotonews #My_voice #Hindi

mai apna dil chhod kar aayi hun🙃 #nojotonews #Nojoto #my__saayari #My_voice #Hindi #Hindi #MorningGossip Gåüthám RØX Anup Sharma poet pari srivastava @Neeraj $ soumya srivastava

17,230 View

#hindi_shayari #MyPoetry #My_voice #Hindi

अपनी समस्या के निवारण की उम्मीद करते हुए किसी की जान ले लेना कहा तक उचित है... अपनी नागरिकता के प्रमाण के लिए किसी का वजूद मिटा देना कैसा विरोध है.. इंसान होकर इंसानियत ही ना दिखा पाए तो क्या फर्क पड़ता है हम कहा के नागरिक है और क्या धर्म है हमारा.. बात ये नहीं है, कि कौन सही है कौन गलत.. किसने गलत किया और कौन सही करेगा.. अभी बात सिर्फ इतनी है कि "हम क्या कर रहे है" कभी तो हम सोचें की हमें क्या करना चाहिए... मात्र भीड़ का हिस्सा बन जाना.?? अपने खुद मै भी तो ज़मीर रखिए.. अच्छे बुरे की इतनी पहचान तो सब में होती ही है.. वरना क्या फायदा होने का, भीड़ है तो सही दुनिया में काम करने को.. अगर हमारे में इतनी ही धार्मिकता है तो अपने धर्म को गौरांवित करिये ना कि शर्मशार..😔!!

#protest #Shame #Talk #CAA  अपनी समस्या के निवारण की उम्मीद करते हुए किसी की जान ले लेना कहा तक उचित है...
            अपनी नागरिकता के प्रमाण के लिए किसी का वजूद मिटा देना कैसा विरोध है..
            इंसान होकर इंसानियत ही ना दिखा पाए तो क्या फर्क पड़ता है हम कहा के नागरिक है और क्या धर्म है हमारा..
   
     बात ये नहीं है, कि कौन सही है कौन गलत.. किसने गलत किया और कौन सही करेगा..
        अभी बात सिर्फ इतनी है कि "हम क्या कर रहे है" 
             कभी तो हम सोचें की हमें क्या करना चाहिए...
        मात्र भीड़ का हिस्सा बन जाना.??
अपने खुद मै भी तो ज़मीर रखिए.. 

अच्छे बुरे की इतनी पहचान तो सब में होती ही है.. वरना क्या फायदा होने का, भीड़ है तो सही दुनिया में काम करने को.. 
       
     अगर हमारे में इतनी ही धार्मिकता है तो अपने धर्म को गौरांवित करिये ना कि शर्मशार..😔!!

जो हर किसी पे मर जाए...! वो मर ही जाए तो अच्छा है।

#thought #Quotes #Quote  जो हर किसी पे मर जाए...!


वो मर ही जाए तो अच्छा है।

समझाना चाहती हूं..... चलती है सांसे उसकी भी वो जिस्म बेजान नहीं है क्यों समझते हूं कि उसका कोई अरमान नहीं है.. अपनी गंदी निगाहों से हर रोज मैला करके उसके चित्त मन को कहते हो औरत को समझना आसान नहीं है।

#औरत_को_समझना_आसान_नहीं_है #विचार  समझाना चाहती हूं.....

चलती है सांसे उसकी भी
        वो जिस्म बेजान नहीं है
क्यों समझते हूं कि उसका कोई अरमान नहीं है..
अपनी गंदी निगाहों से 
हर रोज मैला करके उसके चित्त मन को

कहते हो औरत को समझना आसान नहीं है।
Trending Topic