Vijay Milind

Vijay Milind Lives in Keshoraipatan, Rajasthan, India

लिखावट जुबाँ की🖋️🖋️ मेरी भावना मेरी कलम से🖋️🖋️✉️✉️🙏

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #Silence  दुनिया के अजीब ही रिश्ते नाते है
जो आते है अचानक वो चले  भी जाते है।
रोकना चाहोगे ,उन्हें तो रूंकेंगे नही
फिर क्यों ये आकर दिल दुखाते है।

©Vijay Milind

#Silence

27 View

*मातृ दिवस पर मां के लिए मेरे कुछ शब्द* तू मां है तू जीवन है तू मेरा पूरा मन है तू फूल है तू जड़ है तू मेरा पूरा उपवन है तू त्याग है तू तप है तू पूरा तपवन है तू ख्याल है तू सोच है तू मेरे मन की बात है तू राज है तू साज है तू मेरे हृदय का राग है तू है तो संभला हूं तू है तो आधार है तू है तो चलता हूं तू है तो सुधार है तू है तो सब अपना है तू है तो सपना भी सच है तू है तो हर चीज सस्ती है तू है तो मेरा कवच है तू है खुशियां हजार है तू है तो अपना सारा बाजार है तू है तो जिद है तू है तो हर सपना साकार है तू है तो रिश्ते हैं तू है तो अपनापन है तू है तो संभाल है तू नहीं तो पराया पन है तू मां है तू बहन है तू बेटी है तू यथार्थ है तू पिता है तू भाई है तू बेटा है तू निस्वार्थ है *(स्वरचित)* *रचनाकार *विजय मिलिंद* ©Vijay Milind

#कविता #MothersDay #maa  *मातृ दिवस पर मां के लिए मेरे कुछ शब्द*
तू मां है तू जीवन है तू मेरा पूरा मन है
 तू फूल है तू जड़ है तू मेरा पूरा उपवन है 
तू त्याग है तू  तप है तू पूरा तपवन है 
तू ख्याल है तू सोच है तू मेरे मन की बात है 
तू राज है तू साज है तू मेरे हृदय का राग है
 तू है तो संभला हूं तू है तो आधार है 
 तू है तो चलता हूं तू है तो सुधार है 
तू है तो सब अपना है तू है तो सपना भी सच है
 तू है तो हर चीज सस्ती है तू है तो मेरा  कवच है 
तू है खुशियां हजार है तू है तो अपना सारा बाजार है
 तू है तो जिद है तू है तो हर सपना साकार है
 तू है तो रिश्ते हैं तू है तो अपनापन है
 तू है तो संभाल है तू नहीं तो पराया पन है
 तू मां है तू बहन है तू बेटी है तू यथार्थ है
 तू पिता है तू भाई है तू बेटा है तू निस्वार्थ है
*(स्वरचित)*
 *रचनाकार *विजय मिलिंद*

©Vijay Milind

याददाश्त कमजोर होना इतनी बुरी बात नही साहब। बुरा तो तब लगता है , जब हम उनके सामने हो और वो हमें पहचाने भी नही। ©Vijay Milind

#पहचान #Yaddasht  याददाश्त कमजोर होना इतनी बुरी बात नही साहब।
बुरा तो तब लगता है ,
जब हम  उनके सामने हो और वो हमें पहचाने भी नही।

©Vijay Milind

*हिंदी दिवस* मैं हिंदी हूँ, आज कल वीरान सी हो गई हूँ। मेरी सौतन अंग्रेजी से परेशान सी हो गई हूं। मेरे बेटो को दूसरी माँ बड़ी प्यारी है। इसलिए ,अब खुद के देश मे अनजान सी हो गई हूँ। बस नाम की मातृ भाषा बन कर रह गई , खुद के बेटो के लबो पर बदनाम सी हों गई हूँ। मुझे बोलने में शर्म महसूस होने लगी है, शायद अब सुबह से शाम सी हो गई हूं। दफ्तरी काम मे भी अब मुझे कहा पूछा जाता है, बस हर वक़्त सौतन को पूजा जाता है। बच्चा अंग्रेजी माध्यम में पढ़े तो शान होगी। तभी आगे जाकर उसकी पहचान होगी। पर भूल गया तू इंसान, हिंदी-संस्कृत से दुनिया मे तेरी पहचान है। इस सभ्यता को पूजता खुद भगवान है। हिंदी को न उपेक्षित कर, तू खुद को भुला देगा। जिस थाली में खाया है क्या उसको ही दगा देगा। हिंदी है हम बस हिंदुस्तान में रहेंगे। हिंदी पढ़ेंगे हिंदी जियेंगे बस जय हिन्द कहेंगे। ©Vijay Milind

#Books  *हिंदी दिवस*
मैं हिंदी हूँ,
आज कल वीरान सी हो गई हूँ।
मेरी सौतन अंग्रेजी से परेशान सी हो गई हूं।
मेरे बेटो को दूसरी माँ बड़ी प्यारी है।
इसलिए ,अब खुद के देश मे अनजान सी हो गई हूँ।
बस नाम की मातृ भाषा बन कर रह गई ,
खुद के बेटो के लबो पर बदनाम सी हों गई हूँ।
मुझे बोलने में शर्म महसूस होने लगी है,
शायद  अब सुबह से शाम सी हो गई हूं।
दफ्तरी काम मे भी अब मुझे कहा पूछा जाता है,
बस हर वक़्त सौतन को पूजा जाता है।
बच्चा अंग्रेजी माध्यम में पढ़े तो शान होगी।
तभी आगे जाकर  उसकी पहचान होगी।
पर भूल गया तू  इंसान,
 हिंदी-संस्कृत से दुनिया मे तेरी पहचान है।
 इस सभ्यता को पूजता खुद भगवान है।
 हिंदी को न उपेक्षित कर, तू खुद को भुला देगा।
जिस थाली में खाया है क्या उसको  ही दगा देगा।
हिंदी है हम बस हिंदुस्तान में रहेंगे।
हिंदी पढ़ेंगे हिंदी जियेंगे बस जय हिन्द कहेंगे।

©Vijay Milind

हिंदी #Books

7 Love

मेरे लिए जो रो दे वो मेरी माँ है। मुझे रुला के जो हँस दे वो मेरा भाई है। मेरे रोने पर जो मुझे सहारा दे दे वो मेरी बहन है। पर जो मुझे रुलाने वाले को रुला दे वो मेरे पापा है। ©Vijay Milind

#FathersDay2021  मेरे लिए जो रो दे वो मेरी माँ है।
मुझे रुला के जो हँस दे वो मेरा भाई है।
मेरे रोने पर जो मुझे सहारा दे दे वो मेरी बहन है।
पर जो मुझे रुलाने वाले को रुला दे वो मेरे पापा है।

©Vijay Milind

पापा #FathersDay2021

14 Love

थक जाते है ये रिश्ते निभाने में। जीवन की डोर को सझाने में ©Vijay Milind

#डोर  थक जाते है ये रिश्ते निभाने में।
जीवन की डोर को सझाने में

©Vijay Milind

#डोर

13 Love

Trending Topic