Pooja Mishra

Pooja Mishra

मैं अपनी कलम को स्वच्छन्द रखती हूँ , जो दिल में आता है वो सब लिखती हूँ , खूबसूरती में न सही विचारों में दम रखती हूँ , पसंद नापसंद खुद की रखती हूँ , पर ख़्वाहिशें थोड़ी कम रखती हूँ , भरोसेमंद हूँ इस बात पर घमण्ड रखती हूँ , व्यक्तित्व से स्वछन्द , पर दोस्त फिर भी चन्द रखती हूँ ।।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

सूर्यग्रहण ********** प्रकृति कितनी निराली है आज सूर्यग्रहण की बारी है ताप पर शीतलता भरी है चांद के सामने आने से शीतलता के छाने से दर्द ताप को होता है उसका अस्तित्व कहीं खोता है सोचो अगर सूर्य न हो जीवन कैसे चल पाएगा कैसे होगा सबेरा कैसे पंछी उड़ पाएगा इंसान भी आपस ऐसे ही टकराता है मैं श्रेष्ठ हूं ये सोच कर दूसरों को मिटाता है सूर्य देव ताप का तेज और बढ़ा दो तुम शीतलता के दर्द को नर्म और बना दो तुम फिर नया सबेरा ला दो तुम जीवन उच्च बना दो तुम ।। ©Pooja Mishra

#IFPWriting  सूर्यग्रहण
**********
प्रकृति कितनी निराली है 
आज सूर्यग्रहण की बारी है
ताप पर शीतलता भरी है
चांद के सामने आने से
शीतलता के छाने से
दर्द ताप को होता है
उसका अस्तित्व कहीं खोता है
सोचो अगर सूर्य न हो जीवन कैसे चल पाएगा 
कैसे होगा सबेरा
कैसे पंछी उड़ पाएगा
इंसान भी आपस ऐसे ही टकराता है
मैं श्रेष्ठ हूं ये सोच कर दूसरों को मिटाता है
सूर्य देव ताप का तेज और बढ़ा दो तुम
शीतलता के दर्द को नर्म और बना दो तुम
फिर नया सबेरा ला दो तुम 
जीवन उच्च बना दो तुम ।।

©Pooja Mishra

#IFPWriting

14 Love

#Quotes  अंधेरे पर प्रकाश की 
अज्ञानता पर ज्ञान की
जीत का प्रतिनिधित्व करती 
दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनायें


शुभ दीपावली

©Pooja Mishra

अंधेरे पर प्रकाश की अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतिनिधित्व करती दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनायें शुभ दीपावली ©Pooja Mishra

147 View

#Quotes  आपका मन ही ईश्वर है

©Pooja Mishra

आपका मन ही ईश्वर है ©Pooja Mishra

126 View

माँ ***** मैं माँ शब्द को लिखना नहीं जीना चाहती हूँ अपने परिवार को ममता से पिरोना चाहती हूँ उनकी छोटी छोटी खुशियों में खुश और दुख को छोटा बनाना चाहती हूँ जीतना और जीतने के साथ साथ हार को स्वीकारना और हाँ सुकून से जीना भी सीखाना चाहती हूँ मैं चाहती हूँ कि वे दुनियाँ में एक अलग पहचान बनाये फिर भी साधारण व्यक्तित्व के मालिक कहें जाये मैं उड़ने के साथ उन्हें ठहरना भी सिखाना चाहती हूँ अकेले और भीड़ दोनों में चलना सीखाना चाहती हूँ और हाँ हर कमजोरी को तोड़ कर उन्हें आगे बढ़ना भी सीखाना चाहती हूँ पैसा सुख सुविधाएं व समाज में आपकी हैसियत तो जरुर निर्धारित करेगा पर खुद को हमेशा खुश रखने के लिये मन का सच्चा होना सीखाना चाहती हूँ मैं माँ शब्द को लिखना नहीं जीना चाहती हूँ ।। ©Pooja Mishra

#MothersDay  माँ
*****
मैं माँ शब्द को लिखना नहीं जीना चाहती हूँ 
अपने परिवार को ममता से पिरोना चाहती हूँ 
उनकी छोटी छोटी खुशियों में खुश 
और दुख को छोटा बनाना चाहती हूँ 
जीतना और जीतने के साथ साथ हार को स्वीकारना 
और हाँ सुकून से जीना
भी सीखाना चाहती हूँ
मैं चाहती हूँ कि वे दुनियाँ में एक अलग पहचान बनाये 
फिर भी साधारण व्यक्तित्व के मालिक कहें जाये
मैं उड़ने के साथ उन्हें ठहरना भी सिखाना चाहती हूँ
अकेले और भीड़ दोनों में चलना सीखाना चाहती हूँ
और हाँ हर कमजोरी को तोड़ कर उन्हें आगे बढ़ना भी सीखाना चाहती हूँ 
पैसा सुख सुविधाएं व समाज में आपकी हैसियत तो जरुर निर्धारित करेगा
पर खुद को हमेशा खुश रखने के लिये मन का सच्चा होना सीखाना चाहती हूँ
मैं माँ शब्द को लिखना नहीं जीना चाहती हूँ ।।

©Pooja Mishra

#MothersDay

12 Love

माँ बाप के न रहने पर ताउम्र रह जाय बेटा अकेला फिर भी दुख बेटियों का ताड़ जितना अलबेला वो बेटा जो उनका सबसे प्यारा उनके दुखों का हक़दार अकेला वो भीड़ जो बन गई एक बेटे के वास्ते उसी भीड़ में उनका बेटा अकेला लेनी देनी के बोझ तले कट जाती है जिन्दगी फिर भी तुने किया क्या ऐसे शब्दों को सुनता उनका बेटा अकेला माँ पापा की याद उसे भी तो आती होगी वो कैसे रहता होगा अपनी परेशानियांँ किससे कहता होगा इन बातों से कहीं दूर रहता वो बिल्कुल अकेला नाना नानी नहीं ये बहुत बड़ी बात है पर बाबा दादी नहीं ऐसी कोई बात ही नहीं ऐसी ही भीड़ में वो रहता है अकेला ©Pooja Mishra

#Quotes #Moon  माँ बाप के न रहने पर ताउम्र रह जाय बेटा अकेला 
फिर भी दुख बेटियों का ताड़ जितना अलबेला
वो बेटा जो उनका सबसे प्यारा 
उनके दुखों का हक़दार अकेला
वो भीड़ जो बन गई एक बेटे के वास्ते 
उसी भीड़ में उनका बेटा अकेला
लेनी देनी के बोझ तले कट जाती है जिन्दगी 
फिर भी तुने किया क्या 
ऐसे शब्दों को सुनता उनका बेटा अकेला
माँ पापा की याद उसे भी तो आती होगी 
वो कैसे रहता होगा 
अपनी परेशानियांँ किससे कहता होगा  
इन बातों से कहीं दूर रहता वो बिल्कुल अकेला
नाना नानी नहीं ये बहुत बड़ी बात है
पर बाबा दादी नहीं ऐसी कोई बात ही नहीं
ऐसी ही भीड़ में वो रहता है अकेला

©Pooja Mishra

#Moon

12 Love

बम्पर सेल *********** सेल सेल सेल यूपी म बम्पर सेल है भाया एक खुशीक बात सुनै पर दूसर खुशी फ़्री है भाया चुनावी दंगल चल रहआ जो भाया बिजली पानी राशन औरौ बहूत कुछ बताय रहै सब फ़्री है भाया एकै महीना है हस ल्यो भाया लूट लाट ल्यौ सबका भाया 5 साल फिर बनऊ गुलाम करिहऔ सलामी तबहूँ ना बनिहै तुमरे काम भाया देखओ देखओ इनके करतब भाया इनके काम जब नाय बनत तब देखओ पार्टी कैसे बदलत भाया इनकी बातन मैय ना आयाऊ भाया जहाँ मन करे हुआ ठप्पा लगायो भाया।। ©Pooja Mishra

#Quotes  बम्पर सेल 
***********
सेल सेल सेल यूपी म बम्पर सेल
है भाया 
एक खुशीक बात सुनै पर दूसर खुशी फ़्री है भाया 
चुनावी दंगल चल रहआ जो भाया 
बिजली पानी राशन औरौ बहूत कुछ बताय रहै 
सब फ़्री है भाया 
एकै महीना है हस ल्यो भाया
लूट लाट ल्यौ सबका भाया 
5 साल फिर बनऊ गुलाम 
करिहऔ सलामी तबहूँ ना बनिहै तुमरे काम भाया
देखओ देखओ इनके करतब भाया
इनके काम जब नाय बनत तब
देखओ पार्टी कैसे बदलत भाया
इनकी बातन मैय ना आयाऊ भाया
जहाँ मन करे हुआ ठप्पा लगायो भाया।।

©Pooja Mishra

बम्पर सेल *********** सेल सेल सेल यूपी म बम्पर सेल है भाया एक खुशीक बात सुनै पर दूसर खुशी फ़्री है भाया चुनावी दंगल चल रहआ जो भाया बिजली पानी राशन औरौ बहूत कुछ बताय रहै सब फ़्री है भाया एकै महीना है हस ल्यो भाया लूट लाट ल्यौ सबका भाया 5 साल फिर बनऊ गुलाम करिहऔ सलामी तबहूँ ना बनिहै तुमरे काम भाया देखओ देखओ इनके करतब भाया इनके काम जब नाय बनत तब देखओ पार्टी कैसे बदलत भाया इनकी बातन मैय ना आयाऊ भाया जहाँ मन करे हुआ ठप्पा लगायो भाया।। ©Pooja Mishra

12 Love

Trending Topic