Pushpvritiya

Pushpvritiya

india

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी  मेरी सब्र को फिर ठिकाना मिला....!
वो मिले...मुस्कुराए...बहाना मिला........!!
                   @पुष्पवृतियाँ

©Pushpvritiya

मेरी सब्र को फिर ठिकाना मिला....! वो मिले...मुस्कुराए...बहाना मिला........!! @पुष्पवृतियाँ ©Pushpvritiya

711 View

#विचार #Books  अमोलक सी इन पुस्तकों का मोल 
क्या हीं कर सकेंगे ये लेवल्ड प्राइस........
वर्षो का मौन, 
प्रतिक्षा,अकथित अनुभव,संघर्ष, 
परिवर्तन, प्रतिरूपण, 
और न जाने कितने ही 
भावो-अनुभावों का अंकन.......
यह कभी बिकने के लिए नही निकलती,
ये निकलती है डायरी के पृष्ठों से उस माध्यम तक....
ताकि पढ़े इसकी अनुभूतियां 
कोई..पहुंच सके 
किसी के हृदय तक......बस वही एक 
इच्छा लिए चल पड़ती है अपनी यात्रा पर 😊🙏🏻
                                  @पुष्पवृतियां

©Pushpvritiya

#Books

621 View

#जयश्रीराम #कविता  
1.
भाव श्रद्धा भक्ति अर्पित, आपको है राम जी |
हो सदा सुमिरन तुम्हारा, और क्या है काम जी ||
द्वार तेरे आ गई हूँ, आसरा तेरा लिए |
क्या करूँ संसार का मै,साथ तेरा चाहिए ||
2.
विघ्न बाधा मार्ग जो हो, विघ्न बाधा टालिए |
जन्मदाता आप ही हो,जन्म को संभालिए||
हो प्रभा अँगना तुम्हारे, साँझ तेरे दर ढले |
लो शरण अपनी प्रभो जी, पंथ तेरा धर चले  ||

पुष्पा 'प्रहिदी' 🙏🏻🙏🏻







.




.

©Pushpvritiya
#अधूरापन #शायरी   बातें अधूरी भी रह जाएं तो क्या......!
 तू 
 मुझमें 
 पूरा 
 हमेशा रहेगा.......!!
                      @पुष्पवृतियाँ











.









.

©Pushpvritiya
#कविता #चौपाई  

अश्रु सुनियो धीरज धरना,
प्रेम कठिन पर पार उतरना |
पग-पग काँटें हैं यह माना,
मेल विरह का ताना-बाना ||

हर ले मन की दुविधा सारी,
आशा ज्योत जलाकर न्यारी |
बाँधी है जब नेहा ऐसी ,
भय शंका तब बोलो कैसी ||

@पुष्पवृतियाँ





.





.

©Pushpvritiya

#चौपाई अश्रु सुनियो धीरज धरना, प्रेम कठिन पर पार उतरना | पग-पग काँटें हैं यह माना, मेल विरह का ताना-बाना ||

846 View

#कविता #चौपाई  
हिय की मारी सोच अकिंचन,
पिय जी झूठ बँधाय गयो मन.....!!
               @पुष्पवृतियाँ

©Pushpvritiya

#चौपाई वैरागी मन तुम बिन प्रीतम, पीर न जाने किन् विध् हो कम...! कस्तूरी मृग बन कर साजन, तोहे ढूँढ़े भटके वन वन......!! विरहिन देह जलन जागे है, अग्नि सरीखा जल लागे है.....!

1,764 View

Trending Topic