Abhi Roy

Abhi Roy

from Kota Rajasthan Instagram ID artist_abhi78

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #LookingDeep  दीप 
______
एक दीप जल राहा है.....
सुनसान बंजर घराने में
आग दहक रही है 
सीमित मिट्टी के ढांचे में 
खामोशी और सन्नाटे से
घिरा हुआ ये घर
कितना भयानक है 
हँसी के नश्वर दाग
उर में निरंतर पीड़ा लिए हुए
ये दीप दहक राहा है
चूल्हे में जलती लखड़ी 
थाल अभी भी खाली है
पीने को पानी तो है
खाने को खाना नहीं 
भूख से सन्नाटे में डूबी हुई आंखों से
ये दीप जल रहा है 
आंखे देखती एक–दूजे को जैसे 
बरसो से ना देखा हो !
पर चुप रहती है एक दम
नजरो की खामोशी से ये 
ये दीप जल रहा है
________

अभिषेक सरकार

©Abhi Roy

#LookingDeep

117 View

#कविता #kinaara  दया 
_______

ये है , बारिश की बूंदे देखो
आंसुओ सी प्रतीत हो रही
प्रियतम मेरा गया कही
एक बार पग निज फिरा नही
जल रहा है कानन निर्झर 
इस मेघ को भी दया नही 
केहे रहा हु रात–दिन 
एक बार श्रमकण घिरा नही 
समा गया नन्हा पौधा 
__अकाल मृत्यु कोख में
मजाल है इस मेघ की जो समय पे बरसा कही 
देख रहे हो में गर्जना ....
निज मन पाप पिघला नहीं 
पिघल गया मेरा उर ये
देख न पाया कोय 
दोष तो मेरे इसी अरण का 
जिसपर मोहित पंछी होय 
नष्ट हो रही काया ये ,,,, अब
जैसे मोती से मान गया 
वर्षा के पवित्र जल संग 
मेरा ये नयन अभिमान गया 
___________

अभिषेक सरकार

©Abhi Roy

#kinaara

81 View

#कविता #Yoga  White मेघ कण वर्णन 
_________

वर्षा जल पड़ रही है
कानन देह पर तर रही है 
कर रही है मेघ गर्जना 
नभ मृदंग कर चल रही है 
नाच रही है निर्झर झरनी 
ताम्र पर्ण विहीन किरणे 
नश्वर पथ पर चल रही है
नृत्यप्रिया पग चल रही है 
कोयल काठ वृक्ष में छिप रही है
 सरिता अंघर संग बह रही है

©Abhi Roy

#Yoga

81 View

#कविता #Sad_Status  White नभ प्रीत रतन 
___________
अनंत गगन ,
उन्मुक्त पवन
सब देखें मुझे ,
 में तो करती जतन 
सरिता  संग , खग पंत चले मगन
जद मेघ बरसे , मन होय म्हारो 
उमंग
झर–झरता बादल मैं तो नाचू 
फिरी –फिरी मदन
म्हारो नृत्य नूपुर बाजे 
कानन वन
_______

अभिषेक सरकार

©Abhi Roy

#Sad_Status

90 View

#कविता  हरियाली गीत
_____________

जिधर देखें आंखें 
उधर है हरियाली 
जहां तक पहुंचे आंखें 
वहां है हरियाली 
प्रकृति का सबसे कीमती 
रत्न है हरियाली
इसकी मुग्धता से बचना है कठिन
क्योंकि यह मधुमय रंगो वाली 
सुबह होते ही फूल खिले 
रात होते ही शेफाली 
फूलो से हर डाली साजी 
ये देखो हरियाली 
क्या खूबसूरत ये दृश्य रचा है 
तूने ऐ वनमली 
इसकी सुंदरता से सब मोहित 
यह मोहती ह्रदय मधूमाली
कोमल स्पर्श की नाज़ुक 
फूल है हरियाली 
मत तोड़ो इसे वनमाली 
चूंकि यह नाज़ुक जान है बड़ी प्यारी
सरिता के अंचल में 
छिपा दर्पण है हरियाली 
जिधर देखें आंखे 
उधर है हरियाली 
जहां तक पहुंचे आंखे ,  
वहां है हरियाली
____________

अभिषेक सरकार

©Abhi Roy

हरियाली गीत _____________ जिधर देखें आंखें उधर है हरियाली जहां तक पहुंचे आंखें वहां है हरियाली प्रकृति का सबसे कीमती रत्न है हरियाली इसकी मुग्धता से बचना है कठिन क्योंकि यह मधुमय रंगो वाली सुबह होते ही फूल खिले रात होते ही शेफाली फूलो से हर डाली साजी ये देखो हरियाली क्या खूबसूरत ये दृश्य रचा है तूने ऐ वनमली इसकी सुंदरता से सब मोहित यह मोहती ह्रदय मधूमाली कोमल स्पर्श की नाज़ुक फूल है हरियाली मत तोड़ो इसे वनमाली चूंकि यह नाज़ुक जान है बड़ी प्यारी सरिता के अंचल में छिपा दर्पण है हरियाली जिधर देखें आंखे उधर है हरियाली जहां तक पहुंचे आंखे , वहां है हरियाली ____________ अभिषेक सरकार ©Abhi Roy

135 View

#कविता #phool  इस नीम की कीमत नहीं 
______________

ये दुनिया है रंजीत पुष्प दल 
विभिन्न रंगों से घिरी हुई 
जहां हर पेड़ चंदन सा नही 
पर चंदन राजित गंध मौलिक नही
चुकी कुछ पेड़ नीम के भी है ,
जो हर किसी को भाते नहीं 
पर जब कठिन–काल तुम देखोगे 
ये नीम ही काम आयेंगे 
क्योंकि चंदन घाव भरते नहीं !
__________

अभिषेक सरकार

©Abhi Roy

#phool

81 View

Trending Topic