Ãnurag kumar singh

Ãnurag kumar singh

  • Latest
  • Popular
  • Video
#betiya_desh_ki_saan_hai #कविता #beti  मुझे का तात्पर्य सारे लड़कों से है
#stayhomestaysafe #coronawarriors
#girls_are_not_safe

दोषी साबित होने पर भी इतना चाल चल सकता है क्यों डरे कोई दोषी जब वह सालों तक फल सकता है पूछने पर तर्क आता है उनका भी कुछ अधिकार है हैवानो को भी हां मिलता इस देश में सत्कार है गलती की है ऐसी उसने, मैं माफ नहीं कर सकता हूं बेटी से दरिंदगी मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं इंदिरा जयसिंह हा कह रही हैं सजा-ए-मौत को माफ करो हैवानो के हैवानियत के लिए हा रास्ता साफ करो चाहे हर न्याय व्यवस्था को संविधान के खिलाफ करो लेकिन सबसे पहले हां तुम उस पुत्री का इंसाफ करो हो सकता है मेरी बोली हां, कानून का अपमान है पर मेरे लिए सबसे ऊपर बेटियों का सम्मान है

#शायरी #beti  दोषी साबित होने पर भी इतना चाल चल सकता है
क्यों डरे कोई  दोषी जब वह सालों तक फल सकता है
पूछने पर तर्क आता है उनका भी कुछ अधिकार है
हैवानो को भी हां मिलता इस देश में सत्कार है
गलती की है ऐसी उसने, मैं माफ नहीं कर सकता हूं
बेटी से दरिंदगी मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं
इंदिरा जयसिंह हा कह रही हैं सजा-ए-मौत को माफ करो
हैवानो के हैवानियत के लिए हा रास्ता साफ करो
चाहे हर न्याय व्यवस्था को संविधान के खिलाफ करो 
लेकिन सबसे  पहले हां तुम उस पुत्री का इंसाफ करो
हो सकता है मेरी बोली हां,  कानून का अपमान है
पर मेरे लिए सबसे ऊपर बेटियों का सम्मान है

#beti

0 Love

नई तारीख मुकर्रर हुई दरिंदों के अंजामो का जिस्मफरोशी करने वाले कुत्तों के सरगानो का 1 फरवरी का दिन था खास मेरे जीवन चक्र में हैवानियत की मौत होगी मुझको इस पर फक्र है हो सकता है उन चार जैसे हां दुनिया में 40 हो शायद इन 4 को मरता देख वे पुनरसंचालित हो उनकी सोच बदलनी है इतना बिल्कुल तय होगा बेटियों को घूरने से पहले उनको भय होगा मुझे इसकी खुशी नहीं है कि उस दिन मैं दुनिया में आया था खुशी तो हां इस बात की है तब वो दुनिया से जाएगा देश के दामन मे लगा एक और दाग पिट जाएगा हैवानियत करने वालों का वजूद फिर से मिट जाएगा

#विचार #beti  नई तारीख मुकर्रर हुई दरिंदों के अंजामो का
जिस्मफरोशी करने वाले कुत्तों के सरगानो का
1 फरवरी का दिन था खास मेरे जीवन चक्र में
हैवानियत की मौत  होगी मुझको इस पर फक्र है
हो सकता है उन चार जैसे हां दुनिया में 40 हो
शायद इन 4 को मरता देख वे  पुनरसंचालित हो
उनकी सोच बदलनी है इतना बिल्कुल तय होगा
बेटियों को घूरने से पहले उनको भय होगा
मुझे इसकी खुशी नहीं है कि उस दिन मैं दुनिया में आया था
खुशी तो हां इस बात की है तब वो दुनिया से जाएगा
देश के दामन मे लगा एक और दाग पिट जाएगा
हैवानियत करने वालों का वजूद फिर से मिट जाएगा

#beti

0 Love

अपने इस समाजे घर से आज ये बेटियाँ क्यों डर रही है । अपनी दुनिया सजाने को ये आज संघर्ष क्यों कर रही है।। ऐ खुदा ,ऐ इनायते हिंद मेरी हां उल्फत को थाम लो तुम। मेरा हा तुमसे बस ये हैं प्रश्न, नित्य ये प्रियंका क्यों मर रही है।। अपने इस समाजे घर से आज ये बेटियाँ क्यों डर रही है। अपनी आन बचाने को ये आज अपनों से लड़ रही है।। अनुराग ए दिल हां अंदर से ,टूट कर भी ये कह रही है। आज ये दुनिया हां मुसदिली की आखिरी सीमा पे जा खड़ी है।। अपने इस समाजे घर से आज ये बेटियाँ क्यों डर रही है।।

#girlempowerment #priyankareddy #girls  अपने इस समाजे घर से आज ये बेटियाँ क्यों डर रही है । 
अपनी दुनिया सजाने को ये आज संघर्ष क्यों कर रही है।। 
ऐ खुदा ,ऐ इनायते हिंद मेरी हां उल्फत को थाम लो तुम। 
मेरा हा तुमसे बस ये हैं प्रश्न, 
                        नित्य ये प्रियंका क्यों मर रही है।। 
अपने इस समाजे घर से आज ये बेटियाँ क्यों डर रही है।
अपनी आन बचाने को ये आज अपनों से लड़ रही है।। 
अनुराग ए दिल हां अंदर से ,टूट कर भी ये कह रही है।
आज ये दुनिया हां मुसदिली की आखिरी सीमा पे जा खड़ी है।। 
अपने इस समाजे घर से आज ये बेटियाँ क्यों डर रही है।।
Trending Topic